scorecardresearch
 
Advertisement

Paris Olympics 2024 Day 10 Updates: भारत के हाथ से फिसले 2 मेडल... लक्ष्य सेन हारे, शूटिंग में भी मिली निराशा

aajtak.in | 06 अगस्त 2024, 4:14 AM IST

Paris Olympics 2024 Day 10: पेरिस ओलंप‍िक के दसवें दिन यानी 5 अगस्त (सोमवार) को भी भारत खाली हाथ ही रहा. उसे 2 मेडल मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बैडिमंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल मैच हार गए. शूटिंग में महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए. यहां देखें 10वें दिन के खेल से जुड़े सभी अपडेट्स...

Lakshya Sen  (@PTI) Lakshya Sen (@PTI)

हाइलाइट्स

  • पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 का आज दसवां दिन
  • भारत ने इस ओलंप‍िक में जीते हैं 3 पदक
  • भारत को तीनों ही ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में आए
  • ओवरऑल ओलंप‍िक में भारत ने जीते कुल 38 पदक

Paris Olympics 2024 Day 10 Updates: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंप‍िक गेम्स इस बार पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 के दसवें दिन यानी सोमवार (5 अगस्त) को भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. मगर कोई भी प्लेयर मेडल नहीं जीत सका. बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से आज मेडल की आस थी, जो कांस्य पदक के मैच में उतरे. हालांकि लक्ष्य को उस मैच में हार झेलनी पड़ी. शूटिंग में महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका भी ब्रॉन्ज मेडल से चूक गए.

पेरिस ओलंप‍िक का नौवां दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा था. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में हार मिली. जबकि भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. लवलीना बोरगोहेन अपना क्वार्टर फाइनल मैच हार गई.  यहां देखें 10वें दिन के खेल से जुड़े सभी अपडेट्स...

4:14 AM (7 महीने पहले)

Paris Olympics 2024: समय के हिसाब से आज (6 अगस्त) भारत का शेड्यूल

Posted by :- Sakib

दोपहर 1.30 बजे - पुरुष टेबल टेनिस टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत (हरमीत देसाई, शरत कमल और मानव ठक्कर) बनाम चीन
दोपहर 1.50 बजे - पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): किशोर जेना
दोपहर 2.30 बजे - महिला 68 किग्रा रेपचेज (रेसलिंग) : निशा दहिया (अगर क्वालिफाई किया तो)
दोपहर 2.50 बजे - महिला 400 मीटर (रेपेचेज): किरण पहल
दोपहर 3.00 बजे - महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 (रेसलिंग): विनेश फोगाट (क्वालिफाई किया तो सुपर-8 और सेमीफाइनल भी आज)
दोपहर 3.20 बजे - पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): नीरज चोपड़ा
रात 10.30 बजे - पुरुष हॉकी सेमीफाइनल: भारत बनाम जर्मनी

4:14 AM (7 महीने पहले)

Paris Olympics 2024: भारत के लिए लिहाज से ठीक नहीं रहा ओलंपिक का दसवां दिन

Posted by :- Sakib

पेरिस ओलंप‍िक 2024 में दसवां दिन (5 अगस्त) भारत के लिहाज से ठीक नहीं रहा. देश को इस दिन कोई मेडल नहीं मिला. हालांकि 2 मेडल मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बैडिमंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल मैच हार गए. शूटिंग में महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए. हालांकि आखिर में अविनाश साबले ने 3 हजार मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में एंट्री कर अच्छी खबर दी.

1:30 AM (7 महीने पहले)

कुशी प्रतियोगिता से बाहर हुईं भारतीय पहलवान निशा दहिया

Posted by :- Sakib

भारतीय पहलवान निशा दहिया कुश्ती प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं क्योंकि क्वार्टर फाइनल में जिस उत्तर कोरियाई पहलवान से वो हारी थीं, वह सेमीफाइनल में हार गई है. इसलिए निशा के लिए कोई रेपचेज राउंड नहीं है. यानी अब रेपचेज राउंड के तहत उन्हें मौका नहीं मिल सकेगा. अगर उत्तर कोरिया की पहलवान पाक सोल गम फाइनल में पहुंचती, तो निशा दहिया को रेपचेज नियम के तहत ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलने का मौका मिलता, लेकिन अब दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं होगा.

12:56 AM (7 महीने पहले)

विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन का खत्म हुआ कैंपेन

Posted by :- Sakib

विष्णु और नेत्रा की दौड़ खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई.

Advertisement
11:06 PM (7 महीने पहले)

अविनाश 3 हजार मीटर स्टीपलचेज के फाइनल

Posted by :- Shribabu Gupta

स्टीपलचेज से भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. अविनाश साबले ने 3 हजार मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में एंट्री कर ली है. वो हीट-2 राउंड में 5वें नंबर पर रहे और फाइनल में जगह बनाई. अब यह फाइनल 7 अगस्त की रात 1:15 बजे होगा.

8:50 PM (8 महीने पहले)

निशा दहिया को मिल सकता है ब्रॉन्ज मेडल मैच का मौका

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय पहलवान निशा दहिया को अब ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए 'रेपचेज' के जरिए एक मौका और मिल सकता है. मगर इसके लिए निशा को हराने वाली उत्तर कोरिया की पहलवान पाक सोल गम को फाइनल में पहुंचना होगा. यदि पाक सोल गम वूमेन्स फ्रीस्टाइल 68 किग्रा के फाइनल में पहुंचती हैं, तो निशा को 'रेपचेज' के जरिए ब्रॉन्ज मेडल खेलने का मौका मिल सकता है.

8:29 PM (8 महीने पहले)

निशा दहिया चोट के कारण क्वार्टर फाइनल में हारीं

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय पहलवान निशा दहिया चोट के कारण क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं. वो एक समय 8-2 से आगे थीं और मैच जीतने के बेहद करीब थीं, लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. उनका वूमेन्स फ्रीस्टाइल 68 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में उत्तर कोरिया की पहलवान पाक सोल गम से मुकाबला था. जिसमें  8-10 से हार मिली. हार के बाद निशा रोने लगीं, जिसके वीडियो भी वायरल हुए हैं.

8:12 PM (8 महीने पहले)

निशा दहिया का थोड़ी देर में क्वार्टर फाइनल

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय पहलवान निशा दहिया वूमेन्स फ्रीस्टाइल 68 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में उत्तर कोरिया की पहलवान पाक सोल गम से भिड़ेंगी. यह मैच कुछ ही देर में शुरू होगा. निशा ने इस साल अप्रैल में आयोजित एशियन ओलंपिक क्वालिफायर में पाक सोल गम को 8-3 से हराया था.

7:19 PM (8 महीने पहले)

भारत के हाथ से फिसले दो मेडल

Posted by :- Anurag Jha

भारत के हाथ से आज दो मेडल फिसले हैं. लक्ष्य सेन तो ब्रॉन्ज जीतने से चूके ही, शूटिंग में भी भारत को निराशा हाथ लगी. महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक नहीं जीत पाए. अनंतजीत-महेश्वरी को ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीनी खिलाड़ियों ने हरा दिया. भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं, जो निशानेबाजों ने दिलाए हैं.

Advertisement
7:12 PM (8 महीने पहले)

लक्ष्य सेन का टूटा दिल

Posted by :- Anurag Jha

लक्ष्य सेन को ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लक्ष्य को मलेशिया के ली जी जिया के हाथों 21-13, 16-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा. लक्ष्य यदि यह मैच जीतते तो वह ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन जाते

7:09 PM (8 महीने पहले)

कुश्ती में अच्छी खबर

Posted by :- Anurag Jha

कुश्ती में भारत के लिए अच्छी खबर है. निशा दहिया वूमेन्स फ्रीस्टाइल 68 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. निशा ने शुरुआती राउंड में पूर्व यूरोपीय चैंपियन टेटियाना रिज्को को 6-4 से हराया.

7:05 PM (8 महीने पहले)

लक्ष्य सेन का औसत प्रदर्शन

Posted by :- Anurag Jha

तीसरे गेम ली जी जिया की बढ़त लगभग दुगुनी हो गई है. लक्ष्य सेन 7-13 से पीछे चल रहे हैं.

6:55 PM (8 महीने पहले)

लक्ष्य सेन तीसरे गेम में पीछे

Posted by :- Anurag Jha

तीसरे गेम में लक्ष्य सेन ने अब तक निराश किया है और वह मलेशियाई खिलाड़ी ली जी जिया के खिलाफ 3-9 से पीछे हैं.

6:52 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग में ब्रॉन्ज से चूके भारतीय शूटर्स

Posted by :- Anurag Jha

महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने से चूक गए. अनंतजीत-महेश्वरी को ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन के जियांग यिटिंग और लियु जियानलिन ने 44-43 से हराया.

Points Table

Advertisement
6:48 PM (8 महीने पहले)

दूसरा गेम हारे लक्ष्य सेन

Posted by :- Anurag Jha

लक्ष्य सेन दूसरा गेम 16-21 से हार गए हैं. अब तीसरा एवं निर्णायक गेम के जरिए ब्रॉन्ड मेडलिस्ट का फैसला होगा.

6:44 PM (8 महीने पहले)

दूसरे गेम में लक्ष्य पीछे

Posted by :- Anurag Jha

ली जी जिया दूसरे गेम में 19-16 से आगे चल रहे हैं. लक्ष्य सेन के हाथों से दूसरा गेम फिसलता नजर आ रहा है.

6:38 PM (8 महीने पहले)

बैडमिंटन अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे गेम में लक्ष्य सेन और ली जी जिया के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. ली जी जिया फिलहाल 15-14 से आगे हैं. लक्ष्य ने इस गेम में वापसी की है.

6:35 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में अनंतजीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान से मेडल की उम्मीद है. दोनों ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीनी खिलाड़ियों का सामना कर रहे हैं. फिलहाल चीन 8-7 से आगे है.

6:32 PM (8 महीने पहले)

बैडमिंटन अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे गेम में इंटरवल के समय ली जी जिया 11-8 से आगे हैं. लक्ष्य सेन ने इस गेम में बढ़त बनाई थी, लेकिन फिर जिया ने शानदार वापसी की है.

Advertisement
6:31 PM (8 महीने पहले)

दूसरे गेम में कांटे की टक्कर

Posted by :- Anurag Jha

ली जी जिया ने दूसरे गेम वापसी की है और वह 10-8 से आगे हो चुके हैं. लक्ष्य को अब दमदार खेल दिखाना होगा.

6:27 PM (8 महीने पहले)

बैडमिंटन अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे गेम में लक्ष्य सेन ली जी जिया के खिलाफ 7-2 से आगे हैं.

6:22 PM (8 महीने पहले)

लक्ष्य ने पहला गेम जीता

Posted by :- Anurag Jha

लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला गेम 21-13 से जीत लिया है. अब लक्ष्य ब्रॉन्ज मेडल से सिर्फ एक गेम दूर हैं.

6:15 PM (8 महीने पहले)

पहले गेम में कड़ा मुकाबला जारी

Posted by :- Anurag Jha

मलेशियाई खिलाड़ी ली ने वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में लक्ष्य को गलतियां करने से बचना होगा. फिलहाल लक्ष्य सेन पहले गेम में 15-10 से आगे हैं.

6:10 PM (8 महीने पहले)

लक्ष्य सेन का दमदार प्रदर्शन

Posted by :- Anurag Jha

पहले गेम में इंटरवल के समय लक्ष्य सेन ने 11-5 की बढ़त बना ली है.

Advertisement
6:07 PM (8 महीने पहले)

बैडमिंटन अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

पहले गेम में लक्ष्य सेन और ली जी जिया के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. फिलहाल लक्ष्य सेन 8-4 से आगे हैं.

6:03 PM (8 महीने पहले)

लक्ष्य सेन से ब्रॉन्ज की आस

Posted by :- Anurag Jha

लक्ष्य सेन और मलेशियाई खिलाड़ी ली जी जिया के बीच ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला शुरू हो गया है. पहले गेम में लक्ष्य सेन 4-2 से आगे हैं.

5:57 PM (8 महीने पहले)

लक्ष्य सेन का मुकाबला थोड़ी देर में

Posted by :- Anurag Jha

लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा. लक्ष्य के सामने मलेशिया के ली जी जिया हैं. लक्ष्य यदि ब्रॉन्ज मेडल जीतते हैं तो वह इतिहास रच देंगे. लक्ष्य ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन जाएंगे.

4:38 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग में भारत के लिए शानदार खबर

Posted by :- Anurag Jha

शूटिंग में भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका ने स्कीट मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वे 146 अंक लेकर क्वालिफिकेशन में चौथे स्थान पर रहे. महेश्वरी और अनंतजीत का सामना चीनी खिलाड़ियों से होगा. भारत-चीन के बीच कांस्य पदक मैच आज भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा.

skeet

4:32 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

महेश्वरी और अनंतजीत दोनों ने फाइनल राउंड में अब तक 46 में से 45 का स्कोर बनाया है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में पहुंचने के लिए अभी भी जंग जारी है. दोनों के पास 2-2 शॉट बचे हैं.

Advertisement
4:16 PM (8 महीने पहले)

टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास

Posted by :- Anurag Jha

टेबल टेनिस की वूमेन्स टीम इवेंट में भारत ने वर्ल्ड नंबर 4 रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. मनिका बत्रा ने अपने दोनों सिंगल्स मैच जीते. वहीं श्रीजा अकुला/अर्चना कामत ने डबल्स मैच में जीत हासिल की. वूमेन्स टीम स्पर्धा में पहली बार भारत भाग ले रहा था और उसने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा.

4:05 PM (8 महीने पहले)

मनिका ने जीता दूसरा गेम

Posted by :- Anurag Jha

मनिका बत्रा ने दूसरा गेम 11-9 से जीत लिया है. भारत अब रोमानिया के खिलाफ जीत से सिर्फ एक गेम दूर है.

4:04 PM (8 महीने पहले)

एथलेटिक्स में निराशाजनक खबर

Posted by :- Anurag Jha

किरण पहल वूमेन्स 400 मीटर रेस में कुछ खास नहीं कर पाईं. किरण अपनी हीट में 52.51 सेकंड का समय लेकर 7वें स्थान पर रहीं.  किरण 6 अगस्त को रेपेचेज राउंड में फिर से एक्शन में दिखेंगी. उनके पास सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका होगा.

3:55 PM (8 महीने पहले)

मनिका बत्रा एक्शन में

Posted by :- Anurag Jha

भारत-रोमानिया के बीच निर्णायक मुकाबला जारी है. मनिका बत्रा का सामना एडिना डायकोनू से चल रहा है. मनिका ने पहला गेम जीत लिया है.

3:45 PM (8 महीने पहले)

टेबल टेनिस अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

वूमेन्स टीम इवेंट में भारत और रोमानिया के बीच का मुकाबला 2-2 से बराबरी पर है. अर्चना कामथ सिंगल्स में बर्नडेट स्जोक्स से 1-3 से हार गईं. अब निर्णायक मैच की बारी है.

Advertisement
3:22 PM (8 महीने पहले)

बैडमिंटन में यंग बनीं चैम्पियन

Posted by :- Anurag Jha

साउथ कोरिया की एन सी यंग ने वूमेन्स सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में यंग ने चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-16 से हराया. बिंग जियाओ ने ही प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत की पीवी सिंधु को हराया था.
 

3:14 PM (8 महीने पहले)

टेबल टेनिस अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

वूमेन्स टीम इवेंट में रोमानिया ने भारत के खिलाफ वापसी की है. हालांकि भारत अब भी इस प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में 2-1 से आगे है. श्रीजा अकुला सिंगल्स में लिजाबेटा समारा से हार (2-3) गईं.

3:08 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

स्कीट की मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन के दूसरे राउंड में महेश्वरी और अनंतजीत सिंह नरुका ने 50 में से 48 का स्कोर बनाया. भारतीय जोड़ी फिलहाल 97 अंकों के साथ छठे स्थान पर है.

3:06 PM (8 महीने पहले)

श्रीजा अकुला का मैच जारी

Posted by :- Anurag Jha

टेबल टेनिस की महिला टीम इंवेट में भारत और रोमानिया के बीच मैच जारी है. सिंगल्स में श्रीजा अकुला का सामना एलिजाबेटा समारा से है. श्रीजा और एलिजाबेटा दोनों ने दो-दो गेम जीते हैं.

2:32 PM (8 महीने पहले)

टेबल टेनिस अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत रोमानिया के खिलाफ 2-0 से आगे हो गया है. मनिका बत्रा ने वूमेन्स सिंगल्स में रोमानियाई खिलाड़ी को 3-0 से शिकस्त दी.

Advertisement
2:06 PM (8 महीने पहले)

टेबल टेनिस में भारत 1-0 से आगे

Posted by :- Anurag Jha

वूमेन्स टीम इवेंट में भारत रोमानिया के खिलाफ 1-0 से आगे हो गया है. डबल्स मुकाबले में श्रीजा अकुला और अर्चना कामत ने अदीना/एलिजाबेटा को 3-0 से हराया.

1:58 PM (8 महीने पहले)

टेबल टेनिस अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

श्रीजा अकुला और अर्चना कामत ने रोमानियाई जोड़ी के खिलाफ दूसरा गेम भी जीत लिया है. दूसरे गेम को श्रीजा-अर्चना ने 12-10 से जीता. इससे पहले भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 11-9 से जीता था.

1:52 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग में अनंत-महेश्वरी का अब तक अच्छा प्रदर्शन

Posted by :- Anurag Jha

स्कीट मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका ने पहले राउंड में 50 में 49 अंक बनाए. भारत फिलहाल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है. 2 राउंड और बाकी है.

Image

1:43 PM (8 महीने पहले)

टेबल टेनिस में एक्शन शुरू

Posted by :- Anurag Jha

टेबल टेनिस में महिला टीम अपना प्री क्वार्टर फाइनल रोमानिया से खेल रही है. इस टाई की शुरुआत डबल्स मैच से हुई है, जिसमें भारत की ओर से अर्चना कामत और श्रीजा अकुला भाग ले रही हैं.

1:25 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग में लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

ओपनिंग राउंड में अनंतजीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान ने परफेक्ट 11/11 स्कोर किए.

Advertisement
1:16 PM (8 महीने पहले)

मनु भाकर होंगी ध्वजवाहक

Posted by :- Anurag Jha

पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर भारत की धव्जवाहक होंगी. इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

12:38 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट का क्वालिफिकेशन शुरू हो गया. इस इवेंट में महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका पर निगाहें हैं. कुल 15 टीमें भाग ले रही हैं. क्वालिफिकेशन में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें गोल्ड के लिए फाइनल में भिड़ेंगी. वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें कांस्य के लिए मुकाबला करेंगी. क्वालिफिकेशन में कुल तीन राउंड होने हैं.

12:02 PM (8 महीने पहले)

मेडल टैली में भारत की ताजा स्थिति

Posted by :- Anurag Jha

मेडल टैली में अब यूएसए टॉप पर आ गया है. यूएसए ने 19 गोल्ड समेत 71 पदक जीते हैं. वहीं चीन 19 गोल्ड समेत 45 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है. मेजबान देश फ्रांस 12 गोल्ड सहित 44 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं भारत 3 कांस्य पदकों के साथ 57वें पायदान पर है.

medal tally

11:59 AM (8 महीने पहले)

ओलंप‍िक में भारत ने जीते हैं इतने मेडल

Posted by :- Anurag Jha

ओलंप‍िक मेडल‍िस्ट की पूरी ल‍िस्ट, जानें कौन, कब बना व‍िजेता

एथलीट/खेल  मेडल  इवेंट  ओलंप‍िक सीजन
नॉर्मन प्रिचर्ड*  स‍िल्वर  पुरुषों की 200 मीटर रेस पेरिस 1900
नॉर्मन प्रिचर्ड**  स‍िल्वर पुरुषों का 200 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) पेर‍िस 1900
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड  पुरुष हॉकी एम्स्टर्डम 1928
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी लॉस एंजिल्स 1932
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी बर्लिन 1936
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी लंदन 1948
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी हेल्सिंकी 1952
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी मेलबर्न 1956
केडी जाधव ब्रॉन्ज पुरुषों की बेंटमवेट कुश्ती हेल्सिंकी 1952
भारतीय हॉकी टीम  स‍िल्वर  पुरुष हॉकी रोम 1960
भारतीय हॉकी टीम  गोल्ड  पुरुष हॉकी टोक्यो 1964
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज पुरुष हॉकी मेक्सिको सिटी 1968
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज  पुरुष हॉकी म्यूनिख 1972
भारतीय हॉकी टीम  गोल्ड पुरुष हॉकी मास्को 1980
लिएंडर पेस ब्रॉन्ज पुरुष एकल टेनिस  अटलांटा 1996
कर्णम मल्लेश्वरी ब्रॉन्ज भारोत्तोलन (महिलाओं का 54 किग्रा सिडनी 2000
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ स‍िल्वर पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग  एथेंस 2004
अभिनव बिंद्रा गोल्ड पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग बीजिंग 2008
विजेंदर सिंह ब्रॉन्ज पुरुषों की मिडिलवेट बॉक्सिंग (मुक्केबाजी) बीजिंग 2008
सुशील कुमार ब्रॉन्ज पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती बीजिंग 2008
सुशील कुमार स‍िल्वर पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
विजय कुमार स‍िल्वर पुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल शूटिंग लंदन 2012
साइना नेहवाल ब्रॉन्ज महिला एकल बैडमिंटन लंदन 2012
मैरी कॉम ब्रॉन्ज महिला फ्लाइवेट मुक्केबाजी लंदन 2012
योगेश्वर दत्त ब्रॉन्ज पुरुष 60 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
गगन नारंग ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग लंदन 2012
पीवी सिंधु स‍िल्वर महिला एकल बैडमिंटन रियो 2016
साक्षी मलिक ब्रॉन्ज महिला 58 किग्रा कुश्ती रियो 2016
मीराबाई चानू  स‍िल्वर महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) टोक्यो 2020
लवलीना बोरगोहेन ब्रॉन्ज महिला वेल्टरवेट बॉक्स‍िंंग (64-69 किग्रा) टोक्यो 2020
पीवी सिंधु  ब्रॉन्ज महिला एकल बैडमिंटन टोक्यो 2020
रवि कुमार दहिया  स‍िल्वर पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज पुरुष हॉकी टोक्यो 2020
बजरंग पुनिया ब्रॉन्ज पुरुष 65 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020
नीरज चोपड़ा गोल्ड पुरुषों का भाला फेंक (जेवल‍िन थ्रो) टोक्यो 2020
मनु भाकर ब्रॉन्ज  वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल पेरिस 2024
मनु भाकर-सरबजोत स‍िंह  ब्रॉन्ज  10 मीटर एयर पिस्टल म‍िक्स्ड टीम  पेरिस 2024
स्वप्निल कुसाले ब्रॉन्ज  50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पेरिस 2024

*** नोट: नॉर्मन प्रिचर्ड ने ब्रिटिश झंडे के तहत भारत की ओर से भाग ल‍िया था, वह एक ब्रिट‍िश मूल के ख‍िलाड़ी थे. 

11:58 AM (8 महीने पहले)

लक्ष्य सेन दिलाएंगे ब्रॉन्ज

Posted by :- Anurag Jha

पेरिस ओलंपिक में आज भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिल सकता है. यह मेडल बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन दिला सकते हैं. आज उनका ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला मलेशिया के ली जी जिया से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसरा शाम 6 बजे से शुरू होगा. पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीत लिए हैं. यह तीनों ब्रॉन्ज हैं, जो शूटिंग में आए हैं.

Advertisement
11:56 AM (8 महीने पहले)

पेरिस ओलंपिक में 10वें दिन का शेड्यूल

Posted by :- Anurag Jha

निशानेबाजी:
स्कीट मिश्रित टीम (क्वालिफिकेशन): महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका - दोपहर 12.30 बजे

टेबल टेनिस:
महिला टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत बनाम रोमानिया - दोपहर 1.30 बजे

नौकायन:
महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस नौ - दोपहर 3.45 बजे
महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 - शाम 4.53 बजे
पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 9 - शाम 6.10 बजे
पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 - शाम 7.15 बजे

एथलेटिक्स:
महिला 400 मीटर (पहला दौर): किरण पहल (हीट पांच) - दोपहर 3.57 बजे
पुरुष 3,000 मीटर स्टीपलचेज (पहला दौर): अविनाश साबले (हीट दो)- रात 10.50 बजे

बैडमिंटन:
पुरुष एकल (कांस्य पदक प्लेऑफ): लक्ष्य सेन बनाम ली जी जिया (मलेशिया) - शाम 6.00 बजे

11:55 AM (8 महीने पहले)

पेरिस ओलंपिक का आज दसवां दिन

Posted by :- Anurag Jha

पेरिस ओलंप‍िक का आज दसवां द‍िन है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको लगातार भारत के खेल अभ‍ियान से जुड़े अपडेट दे रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement