Paris Olympics 2024 Day 10 Updates: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक गेम्स इस बार पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 के दसवें दिन यानी सोमवार (5 अगस्त) को भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. मगर कोई भी प्लेयर मेडल नहीं जीत सका. बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से आज मेडल की आस थी, जो कांस्य पदक के मैच में उतरे. हालांकि लक्ष्य को उस मैच में हार झेलनी पड़ी. शूटिंग में महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका भी ब्रॉन्ज मेडल से चूक गए.
पेरिस ओलंपिक का नौवां दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा था. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में हार मिली. जबकि भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. लवलीना बोरगोहेन अपना क्वार्टर फाइनल मैच हार गई. यहां देखें 10वें दिन के खेल से जुड़े सभी अपडेट्स...
दोपहर 1.30 बजे - पुरुष टेबल टेनिस टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत (हरमीत देसाई, शरत कमल और मानव ठक्कर) बनाम चीन
दोपहर 1.50 बजे - पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): किशोर जेना
दोपहर 2.30 बजे - महिला 68 किग्रा रेपचेज (रेसलिंग) : निशा दहिया (अगर क्वालिफाई किया तो)
दोपहर 2.50 बजे - महिला 400 मीटर (रेपेचेज): किरण पहल
दोपहर 3.00 बजे - महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 (रेसलिंग): विनेश फोगाट (क्वालिफाई किया तो सुपर-8 और सेमीफाइनल भी आज)
दोपहर 3.20 बजे - पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): नीरज चोपड़ा
रात 10.30 बजे - पुरुष हॉकी सेमीफाइनल: भारत बनाम जर्मनी
पेरिस ओलंपिक 2024 में दसवां दिन (5 अगस्त) भारत के लिहाज से ठीक नहीं रहा. देश को इस दिन कोई मेडल नहीं मिला. हालांकि 2 मेडल मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बैडिमंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल मैच हार गए. शूटिंग में महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए. हालांकि आखिर में अविनाश साबले ने 3 हजार मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में एंट्री कर अच्छी खबर दी.
भारतीय पहलवान निशा दहिया कुश्ती प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं क्योंकि क्वार्टर फाइनल में जिस उत्तर कोरियाई पहलवान से वो हारी थीं, वह सेमीफाइनल में हार गई है. इसलिए निशा के लिए कोई रेपचेज राउंड नहीं है. यानी अब रेपचेज राउंड के तहत उन्हें मौका नहीं मिल सकेगा. अगर उत्तर कोरिया की पहलवान पाक सोल गम फाइनल में पहुंचती, तो निशा दहिया को रेपचेज नियम के तहत ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलने का मौका मिलता, लेकिन अब दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं होगा.
विष्णु और नेत्रा की दौड़ खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई.
स्टीपलचेज से भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. अविनाश साबले ने 3 हजार मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में एंट्री कर ली है. वो हीट-2 राउंड में 5वें नंबर पर रहे और फाइनल में जगह बनाई. अब यह फाइनल 7 अगस्त की रात 1:15 बजे होगा.
भारतीय पहलवान निशा दहिया को अब ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए 'रेपचेज' के जरिए एक मौका और मिल सकता है. मगर इसके लिए निशा को हराने वाली उत्तर कोरिया की पहलवान पाक सोल गम को फाइनल में पहुंचना होगा. यदि पाक सोल गम वूमेन्स फ्रीस्टाइल 68 किग्रा के फाइनल में पहुंचती हैं, तो निशा को 'रेपचेज' के जरिए ब्रॉन्ज मेडल खेलने का मौका मिल सकता है.
भारतीय पहलवान निशा दहिया चोट के कारण क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं. वो एक समय 8-2 से आगे थीं और मैच जीतने के बेहद करीब थीं, लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. उनका वूमेन्स फ्रीस्टाइल 68 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में उत्तर कोरिया की पहलवान पाक सोल गम से मुकाबला था. जिसमें 8-10 से हार मिली. हार के बाद निशा रोने लगीं, जिसके वीडियो भी वायरल हुए हैं.
भारतीय पहलवान निशा दहिया वूमेन्स फ्रीस्टाइल 68 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में उत्तर कोरिया की पहलवान पाक सोल गम से भिड़ेंगी. यह मैच कुछ ही देर में शुरू होगा. निशा ने इस साल अप्रैल में आयोजित एशियन ओलंपिक क्वालिफायर में पाक सोल गम को 8-3 से हराया था.
भारत के हाथ से आज दो मेडल फिसले हैं. लक्ष्य सेन तो ब्रॉन्ज जीतने से चूके ही, शूटिंग में भी भारत को निराशा हाथ लगी. महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक नहीं जीत पाए. अनंतजीत-महेश्वरी को ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीनी खिलाड़ियों ने हरा दिया. भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं, जो निशानेबाजों ने दिलाए हैं.
लक्ष्य सेन को ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लक्ष्य को मलेशिया के ली जी जिया के हाथों 21-13, 16-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा. लक्ष्य यदि यह मैच जीतते तो वह ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन जाते
कुश्ती में भारत के लिए अच्छी खबर है. निशा दहिया वूमेन्स फ्रीस्टाइल 68 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. निशा ने शुरुआती राउंड में पूर्व यूरोपीय चैंपियन टेटियाना रिज्को को 6-4 से हराया.
तीसरे गेम ली जी जिया की बढ़त लगभग दुगुनी हो गई है. लक्ष्य सेन 7-13 से पीछे चल रहे हैं.
तीसरे गेम में लक्ष्य सेन ने अब तक निराश किया है और वह मलेशियाई खिलाड़ी ली जी जिया के खिलाफ 3-9 से पीछे हैं.
महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने से चूक गए. अनंतजीत-महेश्वरी को ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन के जियांग यिटिंग और लियु जियानलिन ने 44-43 से हराया.
लक्ष्य सेन दूसरा गेम 16-21 से हार गए हैं. अब तीसरा एवं निर्णायक गेम के जरिए ब्रॉन्ड मेडलिस्ट का फैसला होगा.
ली जी जिया दूसरे गेम में 19-16 से आगे चल रहे हैं. लक्ष्य सेन के हाथों से दूसरा गेम फिसलता नजर आ रहा है.
दूसरे गेम में लक्ष्य सेन और ली जी जिया के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. ली जी जिया फिलहाल 15-14 से आगे हैं. लक्ष्य ने इस गेम में वापसी की है.
स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में अनंतजीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान से मेडल की उम्मीद है. दोनों ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीनी खिलाड़ियों का सामना कर रहे हैं. फिलहाल चीन 8-7 से आगे है.
दूसरे गेम में इंटरवल के समय ली जी जिया 11-8 से आगे हैं. लक्ष्य सेन ने इस गेम में बढ़त बनाई थी, लेकिन फिर जिया ने शानदार वापसी की है.
ली जी जिया ने दूसरे गेम वापसी की है और वह 10-8 से आगे हो चुके हैं. लक्ष्य को अब दमदार खेल दिखाना होगा.
दूसरे गेम में लक्ष्य सेन ली जी जिया के खिलाफ 7-2 से आगे हैं.
लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला गेम 21-13 से जीत लिया है. अब लक्ष्य ब्रॉन्ज मेडल से सिर्फ एक गेम दूर हैं.
मलेशियाई खिलाड़ी ली ने वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में लक्ष्य को गलतियां करने से बचना होगा. फिलहाल लक्ष्य सेन पहले गेम में 15-10 से आगे हैं.
पहले गेम में इंटरवल के समय लक्ष्य सेन ने 11-5 की बढ़त बना ली है.
पहले गेम में लक्ष्य सेन और ली जी जिया के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. फिलहाल लक्ष्य सेन 8-4 से आगे हैं.
लक्ष्य सेन और मलेशियाई खिलाड़ी ली जी जिया के बीच ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला शुरू हो गया है. पहले गेम में लक्ष्य सेन 4-2 से आगे हैं.
लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा. लक्ष्य के सामने मलेशिया के ली जी जिया हैं. लक्ष्य यदि ब्रॉन्ज मेडल जीतते हैं तो वह इतिहास रच देंगे. लक्ष्य ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन जाएंगे.
शूटिंग में भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका ने स्कीट मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वे 146 अंक लेकर क्वालिफिकेशन में चौथे स्थान पर रहे. महेश्वरी और अनंतजीत का सामना चीनी खिलाड़ियों से होगा. भारत-चीन के बीच कांस्य पदक मैच आज भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा.
महेश्वरी और अनंतजीत दोनों ने फाइनल राउंड में अब तक 46 में से 45 का स्कोर बनाया है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में पहुंचने के लिए अभी भी जंग जारी है. दोनों के पास 2-2 शॉट बचे हैं.
टेबल टेनिस की वूमेन्स टीम इवेंट में भारत ने वर्ल्ड नंबर 4 रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. मनिका बत्रा ने अपने दोनों सिंगल्स मैच जीते. वहीं श्रीजा अकुला/अर्चना कामत ने डबल्स मैच में जीत हासिल की. वूमेन्स टीम स्पर्धा में पहली बार भारत भाग ले रहा था और उसने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा.
मनिका बत्रा ने दूसरा गेम 11-9 से जीत लिया है. भारत अब रोमानिया के खिलाफ जीत से सिर्फ एक गेम दूर है.
किरण पहल वूमेन्स 400 मीटर रेस में कुछ खास नहीं कर पाईं. किरण अपनी हीट में 52.51 सेकंड का समय लेकर 7वें स्थान पर रहीं. किरण 6 अगस्त को रेपेचेज राउंड में फिर से एक्शन में दिखेंगी. उनके पास सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका होगा.
भारत-रोमानिया के बीच निर्णायक मुकाबला जारी है. मनिका बत्रा का सामना एडिना डायकोनू से चल रहा है. मनिका ने पहला गेम जीत लिया है.
वूमेन्स टीम इवेंट में भारत और रोमानिया के बीच का मुकाबला 2-2 से बराबरी पर है. अर्चना कामथ सिंगल्स में बर्नडेट स्जोक्स से 1-3 से हार गईं. अब निर्णायक मैच की बारी है.
साउथ कोरिया की एन सी यंग ने वूमेन्स सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में यंग ने चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-16 से हराया. बिंग जियाओ ने ही प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत की पीवी सिंधु को हराया था.
वूमेन्स टीम इवेंट में रोमानिया ने भारत के खिलाफ वापसी की है. हालांकि भारत अब भी इस प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में 2-1 से आगे है. श्रीजा अकुला सिंगल्स में लिजाबेटा समारा से हार (2-3) गईं.
स्कीट की मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन के दूसरे राउंड में महेश्वरी और अनंतजीत सिंह नरुका ने 50 में से 48 का स्कोर बनाया. भारतीय जोड़ी फिलहाल 97 अंकों के साथ छठे स्थान पर है.
टेबल टेनिस की महिला टीम इंवेट में भारत और रोमानिया के बीच मैच जारी है. सिंगल्स में श्रीजा अकुला का सामना एलिजाबेटा समारा से है. श्रीजा और एलिजाबेटा दोनों ने दो-दो गेम जीते हैं.
भारत रोमानिया के खिलाफ 2-0 से आगे हो गया है. मनिका बत्रा ने वूमेन्स सिंगल्स में रोमानियाई खिलाड़ी को 3-0 से शिकस्त दी.
वूमेन्स टीम इवेंट में भारत रोमानिया के खिलाफ 1-0 से आगे हो गया है. डबल्स मुकाबले में श्रीजा अकुला और अर्चना कामत ने अदीना/एलिजाबेटा को 3-0 से हराया.
श्रीजा अकुला और अर्चना कामत ने रोमानियाई जोड़ी के खिलाफ दूसरा गेम भी जीत लिया है. दूसरे गेम को श्रीजा-अर्चना ने 12-10 से जीता. इससे पहले भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 11-9 से जीता था.
स्कीट मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका ने पहले राउंड में 50 में 49 अंक बनाए. भारत फिलहाल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है. 2 राउंड और बाकी है.
टेबल टेनिस में महिला टीम अपना प्री क्वार्टर फाइनल रोमानिया से खेल रही है. इस टाई की शुरुआत डबल्स मैच से हुई है, जिसमें भारत की ओर से अर्चना कामत और श्रीजा अकुला भाग ले रही हैं.
ओपनिंग राउंड में अनंतजीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान ने परफेक्ट 11/11 स्कोर किए.
पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर भारत की धव्जवाहक होंगी. इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.
स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट का क्वालिफिकेशन शुरू हो गया. इस इवेंट में महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका पर निगाहें हैं. कुल 15 टीमें भाग ले रही हैं. क्वालिफिकेशन में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें गोल्ड के लिए फाइनल में भिड़ेंगी. वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें कांस्य के लिए मुकाबला करेंगी. क्वालिफिकेशन में कुल तीन राउंड होने हैं.
मेडल टैली में अब यूएसए टॉप पर आ गया है. यूएसए ने 19 गोल्ड समेत 71 पदक जीते हैं. वहीं चीन 19 गोल्ड समेत 45 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है. मेजबान देश फ्रांस 12 गोल्ड सहित 44 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं भारत 3 कांस्य पदकों के साथ 57वें पायदान पर है.
ओलंपिक मेडलिस्ट की पूरी लिस्ट, जानें कौन, कब बना विजेता
एथलीट/खेल | मेडल | इवेंट | ओलंपिक सीजन |
नॉर्मन प्रिचर्ड* | सिल्वर | पुरुषों की 200 मीटर रेस | पेरिस 1900 |
नॉर्मन प्रिचर्ड** | सिल्वर | पुरुषों का 200 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) | पेरिस 1900 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | एम्स्टर्डम 1928 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | लॉस एंजिल्स 1932 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | बर्लिन 1936 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | लंदन 1948 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | हेल्सिंकी 1952 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | मेलबर्न 1956 |
केडी जाधव | ब्रॉन्ज | पुरुषों की बेंटमवेट कुश्ती | हेल्सिंकी 1952 |
भारतीय हॉकी टीम | सिल्वर | पुरुष हॉकी | रोम 1960 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | टोक्यो 1964 |
भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | मेक्सिको सिटी 1968 |
भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | म्यूनिख 1972 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | मास्को 1980 |
लिएंडर पेस | ब्रॉन्ज | पुरुष एकल टेनिस | अटलांटा 1996 |
कर्णम मल्लेश्वरी | ब्रॉन्ज | भारोत्तोलन (महिलाओं का 54 किग्रा | सिडनी 2000 |
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ | सिल्वर | पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग | एथेंस 2004 |
अभिनव बिंद्रा | गोल्ड | पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग | बीजिंग 2008 |
विजेंदर सिंह | ब्रॉन्ज | पुरुषों की मिडिलवेट बॉक्सिंग (मुक्केबाजी) | बीजिंग 2008 |
सुशील कुमार | ब्रॉन्ज | पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती | बीजिंग 2008 |
सुशील कुमार | सिल्वर | पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती | लंदन 2012 |
विजय कुमार | सिल्वर | पुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल शूटिंग | लंदन 2012 |
साइना नेहवाल | ब्रॉन्ज | महिला एकल बैडमिंटन | लंदन 2012 |
मैरी कॉम | ब्रॉन्ज | महिला फ्लाइवेट मुक्केबाजी | लंदन 2012 |
योगेश्वर दत्त | ब्रॉन्ज | पुरुष 60 किग्रा कुश्ती | लंदन 2012 |
गगन नारंग | ब्रॉन्ज | 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग | लंदन 2012 |
पीवी सिंधु | सिल्वर | महिला एकल बैडमिंटन | रियो 2016 |
साक्षी मलिक | ब्रॉन्ज | महिला 58 किग्रा कुश्ती | रियो 2016 |
मीराबाई चानू | सिल्वर | महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) | टोक्यो 2020 |
लवलीना बोरगोहेन | ब्रॉन्ज | महिला वेल्टरवेट बॉक्सिंंग (64-69 किग्रा) | टोक्यो 2020 |
पीवी सिंधु | ब्रॉन्ज | महिला एकल बैडमिंटन | टोक्यो 2020 |
रवि कुमार दहिया | सिल्वर | पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती | टोक्यो 2020 |
भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | टोक्यो 2020 |
बजरंग पुनिया | ब्रॉन्ज | पुरुष 65 किग्रा कुश्ती | टोक्यो 2020 |
नीरज चोपड़ा | गोल्ड | पुरुषों का भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) | टोक्यो 2020 |
मनु भाकर | ब्रॉन्ज | वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल | पेरिस 2024 |
मनु भाकर-सरबजोत सिंह | ब्रॉन्ज | 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम | पेरिस 2024 |
स्वप्निल कुसाले | ब्रॉन्ज | 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन | पेरिस 2024 |
*** नोट: नॉर्मन प्रिचर्ड ने ब्रिटिश झंडे के तहत भारत की ओर से भाग लिया था, वह एक ब्रिटिश मूल के खिलाड़ी थे.
पेरिस ओलंपिक में आज भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिल सकता है. यह मेडल बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन दिला सकते हैं. आज उनका ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला मलेशिया के ली जी जिया से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसरा शाम 6 बजे से शुरू होगा. पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीत लिए हैं. यह तीनों ब्रॉन्ज हैं, जो शूटिंग में आए हैं.
निशानेबाजी:
स्कीट मिश्रित टीम (क्वालिफिकेशन): महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका - दोपहर 12.30 बजे
टेबल टेनिस:
महिला टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत बनाम रोमानिया - दोपहर 1.30 बजे
नौकायन:
महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस नौ - दोपहर 3.45 बजे
महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 - शाम 4.53 बजे
पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 9 - शाम 6.10 बजे
पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 - शाम 7.15 बजे
एथलेटिक्स:
महिला 400 मीटर (पहला दौर): किरण पहल (हीट पांच) - दोपहर 3.57 बजे
पुरुष 3,000 मीटर स्टीपलचेज (पहला दौर): अविनाश साबले (हीट दो)- रात 10.50 बजे
बैडमिंटन:
पुरुष एकल (कांस्य पदक प्लेऑफ): लक्ष्य सेन बनाम ली जी जिया (मलेशिया) - शाम 6.00 बजे
पेरिस ओलंपिक का आज दसवां दिन है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको लगातार भारत के खेल अभियान से जुड़े अपडेट दे रहे हैं.