Paris Olympics 2024 Day 12 August 7 India's full Schedule: शूटिंग में 3 मेडल झटकने के बाद अब भारतीय एथलीट्स ने अपने दमदार खेल से भारत के लिए कई खेलों में मेडल की उम्मीद जगाई है. पेरिस ओलंपिक में आज 12वां दिन है, ऐसे में आज (7 अगस्त 2024) भारतीय एथलीट्स कई खेलों में पदक जीत सकते हैं. वहीं कई मुकाबलों में आगे बढ़ने का मौका है.
विनेश फोगट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर पहले ही इतिहास रच चुकी हैं. अब वह गोल्ड मेडल जीतकर तीसरी व्यक्तिगत भारतीय एथलीट (अभिनव बिंद्रा, नीरज चोपड़ा के अलावा) बनने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. फाइनल में उनका सामना यूएसए की एन सारा हिल्डेब्रांट से आज होगा.
विनेश ने महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में विनेश फोगाट के सामने क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) 5-0 से हराया. अब विनेश का फाइनल यानी गोल्ड मेडल मुकाबला बुधवार (7 अगस्त) को (9 बजकर 45 मिनट) से शुरू होगा
वहीं आज ही भारत की वेटलिफ्टिंग सनसनी मीराबाई चानू भी रात 11 बजे अपने इवेंट में उतरेंगी. क्योंकि उनका लक्ष्य दो ओलंपिक मेडल जीतकर वाली देश की पहली वेटलिफ्टर बनकर इतिहास बनाना होगा. इसके अलावा एथलेटिक्स में एक और मुकाबले पर भारत की आज नजर रहेगी, इसमें अविनाश साबले अहम हैं. अविनाश पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज के ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं.
Are you excited to see our Indians in action today at #Paris2024? 🇮🇳 🫶
— JioCinema (@JioCinema) August 7, 2024
Catch the Olympics LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema 👈#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #Cheer4Bharat pic.twitter.com/5co0TvODa5
पेरिस ओलंपिक में आज (7 अगस्त 2024) को होने वाले इवेंट
एथलेटिक्स:
- मिश्रित मैराथन पैदल चाल रिले (पदक चरण): प्रियंका गोस्वामी और सूरज पंवार – सुबह 11.00 बजे
पुरुष ऊंची कूद (क्वालिफिकेशन): सर्वेश कुशारे – दोपहर 1.35 बजे
- महिला भाला फेंक (क्वालीफिकेशन): अन्नू रानी – दोपहर 1.55 बजे
- महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ (पहला चरण): ज्योति याराजी (हीट चार) – दोपहर 2.09 बजे
- पुरुषों की त्रिकूद (क्वालीफिकेशन): प्रवीण चित्रवेल और अब्दुल्ला अबूबकर नारंगोलिंटेविडा – रात 10.45 बजे
-पुरुषों की 3,000 मीटर स्टीपलचेज: अविनाश साबले – देर रात 1.13 बजे ( बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात)
गोल्फ:
- महिला व्यक्तिगत : अदिति अशोक और दीक्षा डागर – दोपहर 12.30 बजे
टेबल टेनिस:
- महिला टीम (क्वार्टर फाइनल): भारत (श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा और अर्चना गिरीश कामथ) बनाम जर्मनी – दोपहर 1.30 बजे
- कुश्ती:
महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा (प्री-क्वार्टर फाइनल): अंतिम पंघल बनाम येनेप येटगिल – दोपहर 3.05 बजे
- भारोत्तोलन:
महिला 49 किग्रा (मेडल राउंड): सैखोम मीराबाई चानू – रात 11.00 बजे
समय के हिसाब से आज (7 अगस्त 2024) पेरिस ओलंपिक में इवेंट
सुबह 11.00 बजे: मिश्रित मैराथन पैदल चाल रिले (पदक चरण): प्रियंका गोस्वामी और सूरज पंवार
दोपहर 12.30 बजे: गोल्फ: महिला व्यक्तिगत : अदिति अशोक और दीक्षा डागर
दोपहर 1.30 बजे: महिला टीम (क्वार्टर फाइनल): भारत (श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा और अर्चना गिरीश कामथ) बनाम जर्मनी
दोपहर 1.35 बजे पुरुष ऊंची कूद (क्वालिफिकेशन): सर्वेश कुशारे
दोपहर 1.55 बजे: महिला भाला फेंक (क्वालीफिकेशन): अन्नू रानी
दोपहर 3.05 बजे: महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा (प्री-क्वार्टर फाइनल): अंतिम पंघल बनाम येनेप येटगिल
दोपहर 2.09 बजे: महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ (पहला चरण): ज्योति याराजी (हीट चार)
रात 10.45 बजे: पुरुषों की त्रिकूद (क्वालीफिकेशन): प्रवीण चित्रवेल और अब्दुल्ला अबूबकर नारंगोलिंटेविडा
रात 11.00 बजेर: महिला 49 किग्रा (मेडल राउंड): सैखोम मीराबाई चानू
देर रात 1.13 बजे ( बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात): पुरुषों की 3,000 मीटर स्टीपलचेज: अविनाश साबले