scorecardresearch
 
Advertisement

Paris Olympics 2024 Day 14 Updates: व‍िनेश फोगाट के मेडल मामले पर पेरिस में सुनवाई पूरी, जानें- कब तक आ सकता है फैसला

aajtak.in | 09 अगस्त 2024, 11:38 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 14 Updates: पेरिस ओलंप‍िक में भारत अब तक 6 मेडल जीत चुका है. 14वें दिन भारत के ख‍िलाड़ियों ने एथलेटिक्स, गोल्फ और कुश्ती के मुकाबले में दमखम दिखाया. अमन सहरावत ने भारत को कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जिताया. उधर व‍िनेश फोगाट के मेडल मामले की सुनवाई भी पूरी हो चुकी है.

vinesh phogat vinesh phogat

Paris Olympics 2024 Day 14 Updates (9  August 2024): पेरिस ओलंप‍िक में भारत अब तक 6 मेडल जीत चुका है. इनमें 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल है. पेर‍िस ओलंप‍िक के 14वें दिन भारत के ख‍िलाड़ियों ने एथलेटिक्स, गोल्फ और कुश्ती में दमखम दिखाया. पुरुष 57 किलो फ्रीस्टाइल के ब्रॉन्ज मेडल मैच में अमर सहरावत ने जीत हासिल की. अमन ने इसी के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. उधर व‍िनेश फोगाट के मेडल मामले की सुनवाई भी पूरी हो चुकी है. इस पर फैसला 9 या दस अगस्त को आ सकता है.

11:36 PM (6 महीने पहले)

अमन ने जीता ब्रॉन्ज

Posted by :- Anurag Jha

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को छठा मेडल मिला. भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. अमन ने 9 अगस्त को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया. अमन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय रेसलर बन गए.

10:59 PM (6 महीने पहले)

विनेश की सुनवाई के कुछ मुख्य पॉइंट्स

Posted by :- Anurag Jha

1. सुनवाई के दौरान विनेश ने अपना पक्ष रखा, जिसे वह अदालत को समझाने की कोशिश कर रही थी. 

2. सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से 1 घंटे से ज्यादा देर तक बहस हुई.

3. ऑपरेशनल ऑर्डर जल्द ही मिलने की उम्मीद है 

4. अंतिम फैसला बाद में आएगा

10:49 PM (6 महीने पहले)

मेन्स जैवलिन थ्रो की मेडल सेरेमनी समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

मेन्स जैवलिन थ्रो की मेडल सेरेमनी खत्म हो गई है. इस इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड जीता था. वहीं भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर, जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

Image

10:42 PM (6 महीने पहले)

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने लक्ष्य सेन से की बात

Posted by :- Anurag Jha

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में चौथा स्थान हासिल किया था. मेन्स सिंगल्स के ब्रॉन्ज मेडल मैच में लक्ष्य सेन को हार झेलनी पड़ी थी. अब लक्ष्य सेन से उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर बात की है.

Advertisement
10:03 PM (6 महीने पहले)

विनेश के मामले की सुनवाई पूरी, अब फैसले का इंतजार

Posted by :- Anurag Jha

रेसलर विनेश फोगाट के मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है. फैसला आज (9 अगस्त) या कल (10 अगस्त) आ सकता है. CAS ने पहले कहा था कि विनेश की अपील पर फैसला पेरिस ओलंपिक की समाप्ति से पहले सुनाया जाएगा. पेरिस ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को होना है. लेकिन अब पूरे मामले पर 9 या दस अगस्त को फैसला आ सकता है.

विनेश की तरफ से सुनवाई के दौरान ये चार तर्क दिए गए.

1. विनेश ने दलली दी कि उन्होंने कोई धोखाधड़ी नहीं की.

2. उनका वजन बढ़ना शरीर की नेचुली रिकवरी प्रक्रिया के कारण था.

3. विनेश की ओर से दलील दी गई कि अपने शरीर की देखभाल करना एथलीट का मौलिक अधिकार है.

4. विनेश की ओर से ये भी तर्क दिया गया कि प्रतियोगिता के पहले दिन उसके शरीर का वजन निर्धारित सीमा से कम था. वजन केवल रिकवरी के कारण बढ़ा और यह धोखाधड़ी का मामला नहीं है. अपने शरीर को स्वस्थ होने के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति करना उनका मौलिक अधिकार है.

9:38 PM (6 महीने पहले)

हॉकी टीम शनिवार को भारत आएगी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार (10 अगस्त) को सुबह 8 बजे दिल्ली पहुंचेगी. हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज हासिल किया था.

9:18 PM (6 महीने पहले)

IOC के अध्यक्ष ने विनेश मामले पर क्या कहा?

Posted by :- Anurag Jha

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि एक वर्ग में दो रजत पदक देने की बात की जाए तो यह असंभव है. अब यह CAS में है, हम अंत में CAS के निर्णय का पालन करेंगे.' बता दें कि भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं, अब इस पर CAS (Court of Arbitration for Sport) की ओर से सुनवाई की जा रही है. व‍िनेश ने ओलंप‍िक में खुद के अयोग्य (ड‍िसक्वाल‍िफाई) होने के बाद भावुक पोस्ट में रिटायरमेंट का फैसला क‍िया था. इस मामले की मध्यस्थता एक ऑस्ट्रेल‍ियाई जज कर रही हैं. वहीं ओलंप‍िक खत्म होने से पहले इस पर फैसला आ सकता है. पेर‍िस ओलंप‍िक का समापन 11 अगस्त को हो रहा है.

7:21 PM (6 महीने पहले)

नीरज के कोचिंग स्टाफ में होगा बदलाव

Posted by :- Anurag Jha

पेरिस में रजत पदक के बाद नीरज चोपड़ा के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. उनके मौजूदा कोच क्लाउस बार्टोनिट्ज अब पूरे साल उनके साथ नहीं रहेंगे. क्लाउस साल में कुछ महीनों तक नीरज के साथ काम करते थे. नीरज और उनकी टीम अपने बैक रूम स्टाफ को अपग्रेड करना चाह रहे हैं. क्लाउस 2018 से नीरज के साथ काम कर रहे थे.

6:20 PM (6 महीने पहले)

सचिन ने किया विनेश का सपोर्ट

Posted by :- Anurag Jha

सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि विनेश फोगाट सिल्वर मेडल की हकदार हैं. सचिन ने लिखा, 'हर खेल के नियम होते हैं और उन नियमों को संदर्भ में देखा जाना चाहिए. शायद कभी-कभी उन पर पुनर्विचार भी किया जाना चाहिए. विनेश फोगाट ने फाइनल के लिए निष्पक्ष और स्पष्ट तरीके से क्वालिफाई किया. उनसे उनका रजत पदक छीन लिया जाना तर्क और खेल भावना के विरुद्ध है. अगर किसी एथलीट को प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं के इस्तेमाल जैसे नैतिक उल्लंघनों के लिए अयोग्य ठहराया जाता है, तो वह समझ में आता है. उस स्थिति में, कोई भी पदक नहीं दिया जाना और अंतिम स्थान पर रखा जाना उचित होगाय हालांकि, विनेश ने फाइनल में पहुंचने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को निष्पक्ष रूप से हराया. वह निश्चित रूप से रजत पदक की हकदार हैं.

Advertisement
5:26 PM (6 महीने पहले)

व‍िनेश के मेडल मामले पर आया बड़ा अपडेट, ये जज करेगी सुनवाई

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: व‍िनेश को मेडल मिलेगा या नहीं? ऑस्ट्रेल‍िया की जज लेंगी फैसला, CAS ने दिया बड़ा अपडेट 
 

5:16 PM (6 महीने पहले)

गोल्फ अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

गोल्फ में दीक्षा डागर और अदिति अशोक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. तीसरे राउंड का खेल चल रहा है.  दीक्षा डागर फिलहाल संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर हैं. वहीं अदिति अशोक संयुक्त रूप से 19वें नंबर पर हैं.

4:37 PM (6 महीने पहले)

मन‍िका बत्रा समेत ये एथलीट आए वापस, हुआ जोरदार स्वागत

Posted by :- Krishan Kumar

मनिका बत्रा, अयहिका मुखर्जी, अंतिम पंघाल पेर‍िस ओलंप‍िक से वापस लौट आए हैं. उनका द‍िल्ली के इंद‍िरा गांधी एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. 

4:06 PM (6 महीने पहले)

4X400 मीटर रिले का हाल

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

भारत पुरुषों की 4X400 मीटर रिले के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से मामूली अंतर से चूक गया.

3:44 PM (6 महीने पहले)

व‍िनेश फोगाट मेेडल अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

विनेश फोगाट ने मेडल मामले की तैयारी के लिए और समय मांगा, अब इस मामले की सुनवाई CAS (Court of Arbitration for Sports) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे होगी. 

Advertisement
2:30 PM (6 महीने पहले)

भारतीय महिला र‍िले टीम की चुनौती खत्म

Posted by :- Krishan Kumar

भारतीय महिला टीम 4X400 मीटर रिले स्पर्धा के फाइनल में क्वाल‍िफाई करने से चूक गई है. महिलाओं की 4X400 मीटर रिले राउंड 1 में भारत ने विथ्या रामराज, ज्योतिका दांडी, पूवम्मा राजू और सुभा वेंकटेशन को चुना था. वहीं किरण पहल को बाहर रखा था. 

2:27 PM (6 महीने पहले)

पीएम मोदी ने की नीरज चोपड़ा से बात

Posted by :- Krishan Kumar

प्रधानमंत्री ने नीरज चोपड़ा से बात की और रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने उनकी चोट के बारे में भी जानकारी ली और उनकी मां की खेल भावना की सराहना की. 

क्ल‍िक करें: PM नरेंद्र मोदी ने की नीरज चोपड़ा से बात, बोले-मन से गोल्ड निकाल दीजिए, आप तो..

1:33 PM (6 महीने पहले)

नीरज चोपड़ा की मेडल सेरेमनी आज

Posted by :- Krishan Kumar

नीरज चोपड़ा की मेडल सेरेमनी रात 10:38 बजे होगी. नीरज ने पेर‍िस में स‍िल्वर मेडल जीता और इत‍िहास अपने नाम क‍िया, क्योंकि वह बैक टू बैक इंडीव‍िजुअल इवेंट में गोल्ड और स‍िल्वर मेडल जीतने वाले भारत के पहले ख‍िलाड़ी हैं. 8 अगस्त 2024 को पेर‍िस नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर भारत को स‍िल्वर मेडल दिलाया. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और गोल्ड झटक लिया. वहीं इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर जैवल‍िन फेंककर अपने नाम क‍िया. 

1:32 PM (6 महीने पहले)

नीरज या श्रीजेश? कौन होगा क्लोज‍िंंग सेरेमनी में ध्वजवाहक

Posted by :- Krishan Kumar

पीआर श्रीजेश या नीरज चोपड़ा में से कोई एक पेर‍िस ओलं‍प‍िक 2024 के समापन समारोह के ध्वजवाहक होंगे. IOA (भारतीय ओलंप‍िक संघ) जल्द ही अंतिम फैसला लेगा. 
इनपुट: न‍ित‍िन श्रीवास्तव 

1:24 PM (6 महीने पहले)

व‍िनेश का मेडल मामला: IOA की तरफ से CAS में पक्ष रखेंगे ये 2 वकील

Posted by :- Krishan Kumar

IOA (भारतीय ओलंप‍िक स्ंध) ने  CAS (Court of Arbitration for Sports) के समक्ष विनेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हरीश साल्वे और विदुषपत सिंघानिया को नियुक्त किया है. पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती 50 किग्रा इवेंट में रजत पदक के ल‍िए पहलवान विनेश फोगट की अपील का प्रतिनिधित्व आज दोपहर 2 बजे CAS के समक्ष जाने-माने वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और विदुषपत सिंघानिया करने वाले थे.  

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) विनेश फोगट की अपील में सहायता कर रहा है, क्योंकि इवेंट के दूसरे दिन निर्धारित वेट कैटगरी 50 किग्रा से 100 ग्राम अधिक होने होने के कारण उन्हें अयोग्य (ड‍िस्क्वाल‍िफाई) घोषित कर दिया गया. उन्होंने पहले दिन निर्धारित वजन उठाया था और फाइनल तक पहुंचने से पहले तीन मैच बैक टू बैक जीते थे.

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, यदि कोई पहलवान प्रतियोगिता के किसी भी दिन निर्धारित वजन नहीं करता है तो उसके परिणाम रद्द कर दिए जाएंगे. आईओए अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने बुधवार को यूडब्ल्यूडब्ल्यू अध्यक्ष नेनाद लालोविच से विनेश के पहले दिन के नतीजों को रद्द न करने का अनुरोध किया था. 

Advertisement
1:10 PM (6 महीने पहले)

व‍िनेश के मेडल मामले की सुनवाई टली

Posted by :- Krishan Kumar

विनेश फोगाट के मेडल मामले की सुनवाई शाम 5:30 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे) तक टाल दी गई है. 

1:07 PM (6 महीने पहले)

व‍िनेश के मेडल पर आज फैसला

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: व‍िनेश के मेडल पर आज फैसले का दिन, भारत का CAS में पक्ष रखेंगे ये मशहूर वकील
 

1:06 PM (6 महीने पहले)

9 अगस्त 2024 का भारत का शेड्यूल

Posted by :- Krishan Kumar

पेरिस ओलंप‍िक का आज (9 अगस्त) 14वां दिन है. भारत आज गोल्फ, कुश्ती और एथलेट‍िक्स में खेलने उतरेगा. कुश्ती में अमन सहरावत ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे. अमन के इस मेडल इवेंट (पुरुष 57 किलो फ्रीस्टाइल ब्रॉन्ज मेडल मैच) में उनकी टक्कर पुएर्तो रिको के पहलवान डारियन तोइ क्रूज से होगी. ऐसे में अमन अगर आज जीतते हैं तो भारत के मेडल टैली में कुल 6 पदक हो जाएंगे. भारत ने ओलंप‍िक इत‍िहास में सबसे ज्यादा मेडल प‍िछली बार टोक्यो ओलंप‍िक में जीते थे, तब भारत के खाते में कुल 7 मेडल आए थे. 

भारत का पेरिस ओलंपिक में शेड्यूल (9 अगस्त 2024)  

गोल्फ :
महिला व्यक्तिगत वर्ग : अदिति अशोक और दीक्षा डागर : दोपहर 12. 30 से

एथलेटिक्स : 
महिला चार गुणा 400 मीटर रिले पहला दौर : दोपहर 2 . 10 से
पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले पहला दौर : दोपहर 2 . 35 से

कुश्ती :
पुरुष 57 किलो फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मुकाबला : अमन सहरावत बनाम डारियन तोइ क्रूज (पुएर्तो रिको) रात 9 . 45 से
 

1:03 PM (6 महीने पहले)

पेरिस ओलंप‍िक का आज 14वां द‍िन

Posted by :- Krishan Kumar

पेर‍िस ओलंप‍िक के 14वें द‍िन की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. भारत अब तक पेर‍िस ओलंप‍िक में कुल 5 पदक जीत चुका है. 

Advertisement
Advertisement