Paris Olympics 2024 Day 14 Updates (9 August 2024): पेरिस ओलंपिक में भारत अब तक 6 मेडल जीत चुका है. इनमें 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल है. पेरिस ओलंपिक के 14वें दिन भारत के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, गोल्फ और कुश्ती में दमखम दिखाया. पुरुष 57 किलो फ्रीस्टाइल के ब्रॉन्ज मेडल मैच में अमर सहरावत ने जीत हासिल की. अमन ने इसी के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. उधर विनेश फोगाट के मेडल मामले की सुनवाई भी पूरी हो चुकी है. इस पर फैसला 9 या दस अगस्त को आ सकता है.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को छठा मेडल मिला. भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. अमन ने 9 अगस्त को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया. अमन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय रेसलर बन गए.
1. सुनवाई के दौरान विनेश ने अपना पक्ष रखा, जिसे वह अदालत को समझाने की कोशिश कर रही थी.
2. सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से 1 घंटे से ज्यादा देर तक बहस हुई.
3. ऑपरेशनल ऑर्डर जल्द ही मिलने की उम्मीद है
4. अंतिम फैसला बाद में आएगा
मेन्स जैवलिन थ्रो की मेडल सेरेमनी खत्म हो गई है. इस इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड जीता था. वहीं भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर, जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में चौथा स्थान हासिल किया था. मेन्स सिंगल्स के ब्रॉन्ज मेडल मैच में लक्ष्य सेन को हार झेलनी पड़ी थी. अब लक्ष्य सेन से उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर बात की है.
हमारे युवा बैडमिंटन खिलाड़ी, देवभूमि के सपूत @lakshya_sen जी से फोन पर बात कर उन्हें पेरिस ओलंपिक-2024 में शानदार खेल कौशल के प्रदर्शन हेतु बधाई दी एवं प्रोत्साहित भी किया। पेरिस ओलंपिक में उन्हें भले ही बिना पदक के लौटना पड़ रहा हो लेकिन लक्ष्य ने अपने अथक परिश्रम एवं खेल भावना… pic.twitter.com/CpdFlj0IfX
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 9, 2024
रेसलर विनेश फोगाट के मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है. फैसला आज (9 अगस्त) या कल (10 अगस्त) आ सकता है. CAS ने पहले कहा था कि विनेश की अपील पर फैसला पेरिस ओलंपिक की समाप्ति से पहले सुनाया जाएगा. पेरिस ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को होना है. लेकिन अब पूरे मामले पर 9 या दस अगस्त को फैसला आ सकता है.
विनेश की तरफ से सुनवाई के दौरान ये चार तर्क दिए गए.
1. विनेश ने दलली दी कि उन्होंने कोई धोखाधड़ी नहीं की.
2. उनका वजन बढ़ना शरीर की नेचुली रिकवरी प्रक्रिया के कारण था.
3. विनेश की ओर से दलील दी गई कि अपने शरीर की देखभाल करना एथलीट का मौलिक अधिकार है.
4. विनेश की ओर से ये भी तर्क दिया गया कि प्रतियोगिता के पहले दिन उसके शरीर का वजन निर्धारित सीमा से कम था. वजन केवल रिकवरी के कारण बढ़ा और यह धोखाधड़ी का मामला नहीं है. अपने शरीर को स्वस्थ होने के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति करना उनका मौलिक अधिकार है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार (10 अगस्त) को सुबह 8 बजे दिल्ली पहुंचेगी. हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज हासिल किया था.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि एक वर्ग में दो रजत पदक देने की बात की जाए तो यह असंभव है. अब यह CAS में है, हम अंत में CAS के निर्णय का पालन करेंगे.' बता दें कि भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं, अब इस पर CAS (Court of Arbitration for Sport) की ओर से सुनवाई की जा रही है. विनेश ने ओलंपिक में खुद के अयोग्य (डिसक्वालिफाई) होने के बाद भावुक पोस्ट में रिटायरमेंट का फैसला किया था. इस मामले की मध्यस्थता एक ऑस्ट्रेलियाई जज कर रही हैं. वहीं ओलंपिक खत्म होने से पहले इस पर फैसला आ सकता है. पेरिस ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को हो रहा है.
#WATCH | When asked about Indian wrestler Vinesh Phogat and if two silver medals can be given in one weight category, President of the International Olympic Committee, Thomas Bach says, "If you ask generally of having two silver medals in one category then my answer is no. There… pic.twitter.com/qE4hkAj90v
— ANI (@ANI) August 9, 2024
पेरिस में रजत पदक के बाद नीरज चोपड़ा के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. उनके मौजूदा कोच क्लाउस बार्टोनिट्ज अब पूरे साल उनके साथ नहीं रहेंगे. क्लाउस साल में कुछ महीनों तक नीरज के साथ काम करते थे. नीरज और उनकी टीम अपने बैक रूम स्टाफ को अपग्रेड करना चाह रहे हैं. क्लाउस 2018 से नीरज के साथ काम कर रहे थे.
सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि विनेश फोगाट सिल्वर मेडल की हकदार हैं. सचिन ने लिखा, 'हर खेल के नियम होते हैं और उन नियमों को संदर्भ में देखा जाना चाहिए. शायद कभी-कभी उन पर पुनर्विचार भी किया जाना चाहिए. विनेश फोगाट ने फाइनल के लिए निष्पक्ष और स्पष्ट तरीके से क्वालिफाई किया. उनसे उनका रजत पदक छीन लिया जाना तर्क और खेल भावना के विरुद्ध है. अगर किसी एथलीट को प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं के इस्तेमाल जैसे नैतिक उल्लंघनों के लिए अयोग्य ठहराया जाता है, तो वह समझ में आता है. उस स्थिति में, कोई भी पदक नहीं दिया जाना और अंतिम स्थान पर रखा जाना उचित होगाय हालांकि, विनेश ने फाइनल में पहुंचने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को निष्पक्ष रूप से हराया. वह निश्चित रूप से रजत पदक की हकदार हैं.
#VineshPhogat #Paris2024 #Olympics @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/LKL4mFlLQq
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 9, 2024
क्लिक करें: विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं? ऑस्ट्रेलिया की जज लेंगी फैसला, CAS ने दिया बड़ा अपडेट
गोल्फ में दीक्षा डागर और अदिति अशोक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. तीसरे राउंड का खेल चल रहा है. दीक्षा डागर फिलहाल संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर हैं. वहीं अदिति अशोक संयुक्त रूप से 19वें नंबर पर हैं.
मनिका बत्रा, अयहिका मुखर्जी, अंतिम पंघाल पेरिस ओलंपिक से वापस लौट आए हैं. उनका दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ.
𝐓𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐀𝐫𝐞 𝐁𝐚𝐜𝐤!
— SAI Media (@Media_SAI) August 9, 2024
Visuals📷 from the Indira Gandhi Airport, New Delhi this morning as #TableTennis players Manika Batra, Ayhika Mukherjee and #Wrestling athlete Antim Panghal returned from #Paris2024Olympics after giving it their all.
The stars have… pic.twitter.com/Yypl2SlAf1
भारत पुरुषों की 4X400 मीटर रिले के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से मामूली अंतर से चूक गया.
विनेश फोगाट ने मेडल मामले की तैयारी के लिए और समय मांगा, अब इस मामले की सुनवाई CAS (Court of Arbitration for Sports) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे होगी.
भारतीय महिला टीम 4X400 मीटर रिले स्पर्धा के फाइनल में क्वालिफाई करने से चूक गई है. महिलाओं की 4X400 मीटर रिले राउंड 1 में भारत ने विथ्या रामराज, ज्योतिका दांडी, पूवम्मा राजू और सुभा वेंकटेशन को चुना था. वहीं किरण पहल को बाहर रखा था.
प्रधानमंत्री ने नीरज चोपड़ा से बात की और रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने उनकी चोट के बारे में भी जानकारी ली और उनकी मां की खेल भावना की सराहना की.
क्लिक करें: PM नरेंद्र मोदी ने की नीरज चोपड़ा से बात, बोले-मन से गोल्ड निकाल दीजिए, आप तो..
नीरज चोपड़ा की मेडल सेरेमनी रात 10:38 बजे होगी. नीरज ने पेरिस में सिल्वर मेडल जीता और इतिहास अपने नाम किया, क्योंकि वह बैक टू बैक इंडीविजुअल इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं. 8 अगस्त 2024 को पेरिस नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और गोल्ड झटक लिया. वहीं इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर जैवलिन फेंककर अपने नाम किया.
पीआर श्रीजेश या नीरज चोपड़ा में से कोई एक पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह के ध्वजवाहक होंगे. IOA (भारतीय ओलंपिक संघ) जल्द ही अंतिम फैसला लेगा.
इनपुट: नितिन श्रीवास्तव
IOA (भारतीय ओलंपिक स्ंध) ने CAS (Court of Arbitration for Sports) के समक्ष विनेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हरीश साल्वे और विदुषपत सिंघानिया को नियुक्त किया है. पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती 50 किग्रा इवेंट में रजत पदक के लिए पहलवान विनेश फोगट की अपील का प्रतिनिधित्व आज दोपहर 2 बजे CAS के समक्ष जाने-माने वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और विदुषपत सिंघानिया करने वाले थे.
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) विनेश फोगट की अपील में सहायता कर रहा है, क्योंकि इवेंट के दूसरे दिन निर्धारित वेट कैटगरी 50 किग्रा से 100 ग्राम अधिक होने होने के कारण उन्हें अयोग्य (डिस्क्वालिफाई) घोषित कर दिया गया. उन्होंने पहले दिन निर्धारित वजन उठाया था और फाइनल तक पहुंचने से पहले तीन मैच बैक टू बैक जीते थे.
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, यदि कोई पहलवान प्रतियोगिता के किसी भी दिन निर्धारित वजन नहीं करता है तो उसके परिणाम रद्द कर दिए जाएंगे. आईओए अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने बुधवार को यूडब्ल्यूडब्ल्यू अध्यक्ष नेनाद लालोविच से विनेश के पहले दिन के नतीजों को रद्द न करने का अनुरोध किया था.
विनेश फोगाट के मेडल मामले की सुनवाई शाम 5:30 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे) तक टाल दी गई है.
क्लिक करें: विनेश के मेडल पर आज फैसले का दिन, भारत का CAS में पक्ष रखेंगे ये मशहूर वकील
पेरिस ओलंपिक का आज (9 अगस्त) 14वां दिन है. भारत आज गोल्फ, कुश्ती और एथलेटिक्स में खेलने उतरेगा. कुश्ती में अमन सहरावत ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे. अमन के इस मेडल इवेंट (पुरुष 57 किलो फ्रीस्टाइल ब्रॉन्ज मेडल मैच) में उनकी टक्कर पुएर्तो रिको के पहलवान डारियन तोइ क्रूज से होगी. ऐसे में अमन अगर आज जीतते हैं तो भारत के मेडल टैली में कुल 6 पदक हो जाएंगे. भारत ने ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में जीते थे, तब भारत के खाते में कुल 7 मेडल आए थे.
भारत का पेरिस ओलंपिक में शेड्यूल (9 अगस्त 2024)
गोल्फ :
महिला व्यक्तिगत वर्ग : अदिति अशोक और दीक्षा डागर : दोपहर 12. 30 से
एथलेटिक्स :
महिला चार गुणा 400 मीटर रिले पहला दौर : दोपहर 2 . 10 से
पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले पहला दौर : दोपहर 2 . 35 से
कुश्ती :
पुरुष 57 किलो फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मुकाबला : अमन सहरावत बनाम डारियन तोइ क्रूज (पुएर्तो रिको) रात 9 . 45 से
पेरिस ओलंपिक के 14वें दिन की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. भारत अब तक पेरिस ओलंपिक में कुल 5 पदक जीत चुका है.