scorecardresearch
 
Advertisement

Paris Olympics 2024 Day 15 Updates: पेरिस ओलंपिक में भारत का अभियान समाप्त, रीतिका हुड्डा मेडल की रेस से बाहर

aajtak.in | पेरिस | 12 अगस्त 2024, 12:59 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 15: पेरिस ओलंप‍िक के 15वें दिन यानी 11 अगस्त (शनिवार) को भी भारतीय प्लेयर्स एक्शन में रहे. भारतीय खिलाड़यों ने गोल्फ और रेसलिंग में अपना दमखम दिखाया. यहां देखें 15वें दिन के खेल से जुड़े सभी अपडेट्स...

vinesh phogat vinesh phogat

Paris Olympics 2024 Day 15 Updates: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंप‍िक गेम्स इस बार पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 के 15वें दिन यानी शनिवार (10 अगस्त) को भी भारतीय खिलाड़ी एक्शन में रहे. भारतीय खिलाड़ियों ने गोल्फ और कुश्ती जैसे स्पर्धाओं में हिस्सा लिया. उधर व‍िनेश फोगाट के मेडल मामले की सुनवाई भी पूरी हो चुकी है. इस पर फैसला अब 13 अगस्त को रात 9.30 बजे तक आएगा.  पेरिस ओलंपिक में 15वें दिन के खेल से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...

10:47 PM (6 महीने पहले)

पेरिस ओलंपिक में भारत का अभियान समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

किर्गिस्तान प्रतिद्वंद्वी के सेमीफाइनल में हारने के बाद रीतिका हुड्डा 76 किलोग्राम कुश्ती फ्रीस्टाइल स्पर्धा में मेडल की से बाहर हो गईं. यदि किर्गिस्तान की रेसलर एपेरी काइजी फाइनल में पहुंच जाती तो रीतिका के पास रेपचेज के जरिए ब्रॉन्ज जीतने का मौका रहता. रीतिका के बाहर होने के साथ ही साथ भारत का पेरिस ओलंपिक अभियान समाप्त हो गया. भारत ने पेरिस ओलंपिक में पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर जीता है. यदि विनेश के मामले में फैसला भारत के पक्ष में आता है तो भारत के पदकों की संख्या सात हो जाएगी. भारत फिलहाल मेडल टैली में 69वें नंबर पर है.

9:41 PM (6 महीने पहले)

विनेश के मामले में 13 को फैसला

Posted by :- Anurag Jha

विनेश फोगाट के मामले में फैसला की टाइमिंग अब 13 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है. 13 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे तक यह पता चल जाएगा कि विनेश को मेडल मिलेगा या नही. इसका डिटेल ऑर्डर बाद में जारी किया जाएगा. पहले CAS (Court of Arbitration for Sports) ने अपना फैसला सुनाने के लिए 10 अगस्त भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे तक का वक्त रखा था. लेकिन अब 13 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा. डॉ. एनाबेले बेनेट इस मामले में फैसला सुनाएंगी.

इनपुट- Rahul Rawat

9:14 PM (6 महीने पहले)

विनेश के मामले में फैसले का पूरे देश को इंतजार

Posted by :- Anurag Jha

विनेश फोगाट के मेडल मामले में फैसला अब कुछ ही देर में आ सकता है. CAS (Court of Arbitration for Sports) ने अपना फैसला सुनाने के लिए आज (10 अगस्त) भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे तक का वक्त रखा है. अंतिम फैसला जो भी हो, इसे निस्संदेह भारतीय ओलंपिक इतिहास के एक अहम मोमेंट के रूप में याद रखा जाएगा. हालांकि विनेश के पक्ष में फैसला आने की संभावना कम हैं, लेकिन फिर भी भारतीय फैन्स को अच्छे नतीजे की उम्मीद है.
 

7:30 PM (6 महीने पहले)

गोल्फ में भारत का अभियान समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

गोल्फ में भारत के लिए निराशाजनक खबर सामने आई है. वूमेन्स इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले गोल्फ में अदिति अशोक और दीक्षा डागर मेडल की रेस से बाहर हो गई. इसके साथ ही गोल्फ में भारत की चुनौती समाप्त हो गई.

Advertisement
6:15 PM (6 महीने पहले)

पीएम मोदी ने अमन से की बात

Posted by :- Anurag Jha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेसलर अमन सेहरावत को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने अमन को फोन किया. पीएम मोदी ने 10 अगस्त को वायनाड के तबाह इलाकों का दौरा किया.

6:03 PM (6 महीने पहले)

नीता अंबानी ने भारतीय खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Posted by :- Anurag Jha

आईओसी की मेम्बर और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने नीरज चोपड़ा, अमन सहरावत और हॉकी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा भी उपस्थित थीं.

5:20 PM (6 महीने पहले)

गोल्फ अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

वूमेन्स गोल्फ में भारत की अदिति अशोक और दीक्षा डागर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. अदिति फिलहाल 35वें और दीक्षा संयुक्त रूप से 51वें नंबर पर हैं. अब इस इवेंट में भारत को मेडल की उम्मीद कम ही नजर आ रही है.
 

4:44 PM (6 महीने पहले)

रीत‍िका को क्वार्टर फाइनल में हार, पर मिल सकता है मेडल का मौका?

Posted by :- Krishan Kumar

मह‍िला कुश्ती 76 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में रीतिका हुड्डा का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त और 2 बार की वर्ल्ड मेडल‍िस्ट एपेरी काइजी से हुआ. जहां भारतीय पहलवान रीत‍िका को हार म‍िली. हालांकि यह मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा. लेक‍िन आख‍िरी अंक एपेरी काइजी ने स्कोर क‍िया था, इस कारण उन्हें सेमीफाइनल में जगह म‍िल गई. अब वह रेपचेज के जर‍िए ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा. ऐसे में रीत‍िका को यह दुआ करनी होगी की एपेरी काइजी इस इवेंट के फाइनल में पहुंच जाएं. हालांकि, टाई ब्रेक मानदंड के तहत जो अंतिम टेक्न‍िकल प्वाइंट हासिल करता है वह जीत जाता है और इस प्रकार रीतिका हुड्डा क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गईं. 
Paris Olympics

Advertisement
4:39 PM (6 महीने पहले)

रीत‍िका हुड्डा मैच अपडेट, 1-1 से बराबरी

Posted by :- Krishan Kumar

मह‍िला कुश्ती 76 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में रीतिका हुड्डा का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त और 2 बार की वर्ल्ड मेडल‍िस्ट एपेरी काइजी से हो रहा है. यह मुकाबला 1-1 से बराबरी पर चल रहा है. 

4:35 PM (6 महीने पहले)

रीत‍िका हुड्डा मैच अपडेट , 1-0 की बढ़त

Posted by :- Krishan Kumar

मह‍िला कुश्ती 76 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में रीतिका हुड्डा का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त और 2 बार की वर्ल्ड मेडल‍िस्ट एपेरी काइजी से हो रहा है. जहां उन्होंने 1-0 से बढ़त बना ली हैं. 

4:31 PM (6 महीने पहले)

रीत‍िका का मुकाबला बस शुरू होने वाला है

Posted by :- Krishan Kumar

मह‍िला कुश्ती 76 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में रीतिका हुड्डा का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त और 2 बार की वर्ल्ड मेडल‍िस्ट एपेरी काइजी से बस शुरू होने वाला है. रीतिका हुड्डा ने बर्नाडेट नागी को 12-2 से हराकर 76 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वाल‍िफाई किया था. 


 

4:29 PM (6 महीने पहले)

हॉकी टीम ने क‍िया ध्यानचंद को नमन

Posted by :- Krishan Kumar

पेरिस ओलंपिक के बाद भारत वापस आने पर हमारे हॉकी सितारों ने नेशनल स्टेडियम का दौरा किया और हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी. देख‍िए नेशनल स्टेडियम की कुछ तस्वीरें

4:22 PM (6 महीने पहले)

थोड़ी देर में शुरू होगा रीत‍िका का मुकाबला

Posted by :- Krishan Kumar

 मह‍िला कुश्ती 76 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में रीतिका हुड्डा का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त और 2 बार की वर्ल्ड मेडल‍िस्ट एपेरी काइजी से होगा. मुकाबला बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है.  

Advertisement
3:18 PM (6 महीने पहले)

रीत‍िका हुड्डा क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Posted by :- Krishan Kumar

रीतिका हुड्डा ने बर्नाडेट नागी को 12-2 से हराकर 76 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वाल‍िफाई किया है. रीतिका अब क्वार्टर फाइनल में भारतीय समयानुसार शाम 4.00 बजे मैदान में उतरेंगी. जहां उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त और 2 बार की वर्ल्ड मेडल‍िस्ट एपेरी काइजी से होगा. 

पढ़ें पूरी र‍िपोर्ट: रीतिका हुड्डा ने जगाई मेडल की आस, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, हंगरी की रेसलर को धोया
 

Paris Olympics

3:15 PM (6 महीने पहले)

रीत‍िका ने बनाई जबरदस्त बढ़त

Posted by :- Krishan Kumar

76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग के  राउंड ऑफ 16 में में रीत‍िका हुड्डा हंगरी की रेसलर बर्नाडेट नागी से 10-2 से आगे हैं. नागी की वर्ल्ड रैंक‍िंंग 16 है. वहीं रीत‍िका की वर्ल्ड रैंक‍िग इस समय 54 है.

3:14 PM (6 महीने पहले)

रीत‍िका मैच अपडेट: 6-2 से आगे

Posted by :- Krishan Kumar

76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग के  राउंड ऑफ 16 में में रीत‍िका हुड्डा हंगरी की रेसलर बर्नाडेट नागी से 6-2 से आगे हैं. नागी की वर्ल्ड रैंक‍िंंग 16 है. वहीं रीत‍िका की वर्ल्ड रैंक‍िग इस समय 54 है.

3:13 PM (6 महीने पहले)

रीत‍िका ने बनाई बढ़त

Posted by :- Krishan Kumar

76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग के  राउंड ऑफ 16 में में रीत‍िका हुड्डा हंगरी की रेसलर बर्नाडेट नागी से 4-0 से आगे हैं. नागी की वर्ल्ड रैंक‍िंंग 16 है. वहीं रीत‍िका की वर्ल्ड रैंक‍िग इस समय 54 है.

3:11 PM (6 महीने पहले)

रीत‍िका का मुकाबला शुरू

Posted by :- Krishan Kumar

76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग के  राउंड ऑफ 16 में में रीत‍िका हुड्डा हंगरी की रेसलर बर्नाडेट नागी से भ‍िड़ रही हैं. नागी की वर्ल्ड रैंक‍िंंग 16 है. वहीं रीत‍िका की वर्ल्ड रैंक‍िग इस समय 54 है.

Advertisement
2:51 PM (6 महीने पहले)

व‍िनेश फोगाट के मेडल पर फैसला आज आना तय

Posted by :- Krishan Kumar

विनेश मेडल मामले की सुनवाई में बड़ा अपडेट सामने आया है. एडहॉक डिवीजन ने पैनल को निर्णय देने के लिए समय सीमा आज (10 अगस्त) रात साढ़े नौ बजे तक फैसला आ जाएगा. 

क्ल‍िक करें: व‍िनेश फोगाट के मेडल मामले में आ गई फैसले की घड़ी, CAS ने दिया बड़ा अपडेट 

Paris Olympics

1:38 PM (6 महीने पहले)

नीरज चोपड़ा-अरशद नदीम का ये जवाब सुना आपने?

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: भारत-पाकिस्तान की राइवलरी, जैवल‍िन का फ्यूचर... नीरज चोपड़ा- अरशद नदीम का ये जवाब जीत लेगा दिल, VIDEO

1:36 PM (6 महीने पहले)

Paris Olympics 2024 Day 15 India full schedule: क्या आज भारत का सातवां मेडल होगा पक्का, देखें शेड्यूल

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: पेरिस ओलंप‍िक में आज होगा एक और मेडल पक्का! कुश्ती में रीत‍िका हुड्डा करेंगी धमाल, देखें 10 अगस्त का शेड्यूल 

1:34 PM (6 महीने पहले)
1:33 PM (6 महीने पहले)

रेसलर अमन पूरी रात जागते रहे, ऐसे जीता ब्रॉन्ज मेडल, वजन भी घटाया

Posted by :- Krishan Kumar

पढ़ें पूरी खबर: रेसलर अमन का 4.6 KG वजन, पूरी रात जागते रहे, फिर 10 घंटे में किया कम 

Advertisement
1:15 PM (6 महीने पहले)

मेडल टैली में भारत की ताजा स्थिति

Posted by :- Anurag Jha

यूएसए फिलहाल 33 स्वर्ण समेत 111 पदकों के साथ पहले नंबर पर है. वहीं  चीन 33 गोल्ड सहित 83 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके बाद तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 18 स्वर्ण समेत 48 पदक अपने नाम किए हैं. जापान 16 स्वर्ण सहित 37 पदकों के साथ चौथे स्थान पर है. भारत 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ 69वें नंबर पर है.


Points Table

 

1:07 PM (6 महीने पहले)

भारत के ओलंप‍िक मेडल‍िस्ट की पूरी ल‍िस्ट

Posted by :- Anurag Jha

भारत के ओलंप‍िक मेडल‍िस्ट की पूरी ल‍िस्ट, जानें कौन, कब बना व‍िजेता

एथलीट/खेल  मेडल  इवेंट  ओलंप‍िक सीजन
नॉर्मन प्रिचर्ड*  स‍िल्वर  पुरुषों की 200 मीटर रेस पेरिस 1900
नॉर्मन प्रिचर्ड**  स‍िल्वर पुरुषों का 200 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) पेर‍िस 1900
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड  पुरुष हॉकी एम्स्टर्डम 1928
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी लॉस एंजिल्स 1932
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी बर्लिन 1936
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी लंदन 1948
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी हेल्सिंकी 1952
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी मेलबर्न 1956
केडी जाधव ब्रॉन्ज पुरुषों की बेंटमवेट कुश्ती हेल्सिंकी 1952
भारतीय हॉकी टीम  स‍िल्वर  पुरुष हॉकी रोम 1960
भारतीय हॉकी टीम  गोल्ड  पुरुष हॉकी टोक्यो 1964
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज पुरुष हॉकी मेक्सिको सिटी 1968
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज  पुरुष हॉकी म्यूनिख 1972
भारतीय हॉकी टीम  गोल्ड पुरुष हॉकी मास्को 1980
लिएंडर पेस ब्रॉन्ज पुरुष एकल टेनिस  अटलांटा 1996
कर्णम मल्लेश्वरी ब्रॉन्ज भारोत्तोलन (महिलाओं का 54 किग्रा सिडनी 2000
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ स‍िल्वर पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग  एथेंस 2004
अभिनव बिंद्रा गोल्ड पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग बीजिंग 2008
विजेंदर सिंह ब्रॉन्ज पुरुषों की मिडिलवेट बॉक्सिंग (मुक्केबाजी) बीजिंग 2008
सुशील कुमार ब्रॉन्ज पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती बीजिंग 2008
सुशील कुमार स‍िल्वर पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
विजय कुमार स‍िल्वर पुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल शूटिंग लंदन 2012
साइना नेहवाल ब्रॉन्ज महिला एकल बैडमिंटन लंदन 2012
मैरी कॉम ब्रॉन्ज महिला फ्लाइवेट मुक्केबाजी लंदन 2012
योगेश्वर दत्त ब्रॉन्ज पुरुष 60 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
गगन नारंग ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग लंदन 2012
पीवी सिंधु स‍िल्वर महिला एकल बैडमिंटन रियो 2016
साक्षी मलिक ब्रॉन्ज महिला 58 किग्रा कुश्ती रियो 2016
मीराबाई चानू  स‍िल्वर महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) टोक्यो 2020
लवलीना बोरगोहेन ब्रॉन्ज महिला वेल्टरवेट बॉक्स‍िंंग (64-69 किग्रा) टोक्यो 2020
पीवी सिंधु  ब्रॉन्ज महिला एकल बैडमिंटन टोक्यो 2020
रवि कुमार दहिया  स‍िल्वर पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज पुरुष हॉकी टोक्यो 2020
बजरंग पुनिया ब्रॉन्ज पुरुष 65 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020
नीरज चोपड़ा गोल्ड पुरुषों का भाला फेंक (जैवल‍िन थ्रो) टोक्यो 2020
मनु भाकर ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर पिस्टल पेरिस 2024
मनु भाकर-सरबजोत सिंह ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम पेरिस 2024
स्वप्निल कुसाले ब्रॉन्ज मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पेरिस 2024
भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज पुरुष हॉकी पेरिस 2024
नीरज चोपड़ा  स‍िल्वर पुरुषों का भाला फेंक (जैवल‍िन थ्रो) पेर‍िस 2024
 अमन सहरावत  ब्रॉन्ज  पुरुष 57 क‍िग्रा कुश्ती  पेर‍िस 2024

*** नोट: नॉर्मन प्रिचर्ड ने ब्रिटिश झंडे के तहत भारत की ओर से भाग ल‍िया था, वह एक ब्रिट‍िश मूल के ख‍िलाड़ी थे.

1:05 PM (6 महीने पहले)

पेरिस ओलंपिक 2024 के 15वें दिन भारत का शेड्यूल 

Posted by :- Anurag Jha

गोल्फ: 
12:30 दोपहर - वूमेन इंडीव‍िजुअल स्ट्रोक प्ले (राउंड 4)- अदिति अशोक और दीक्षा डागर

रेसल‍िंग: 
3:00 दोपहर- महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा राउंड ऑफ 16- रीतिका हुड्डा 
4:00 दोपहर- महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा क्वार्टर फाइनल (अगर क्वाल‍िफाई किया)- रीतिका हुड्डा
10:25 रात- महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा सेमीफाइनल (अगर क्वाल‍िफाई किया)-रीतिका हुड्डा

1:02 PM (6 महीने पहले)

आज गोल्फ और कुश्ती में भारत की चुनौती

Posted by :- Anurag Jha

पेरिस ओलंपिक में अब भारत के सिर्फ दो इवेंट बचे हैं- गोल्फ और कुश्ती. गोल्फ में अदिति और दीक्षा डागर अपना चौथा एवं आखिरी राउंड खेल रही हैं. वहीं रेसलिंग में रीतिका हुड्डा दोपहर 3 बजे के करीब अपना प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी. रीतिका का सामना हंगरी की रेसलर बर्नाडेट नागी से होना है. रीत‍िका की वर्ल्ड रैंक‍िग इस समय 54 है, वहीं बर्नाडेट नागी की वर्ल्ड रैंक‍िंंग 16 है. ऐसे में रीतिका के ल‍िए यह मुकाबला बेहद कठ‍िन होने वाला है.

12:55 PM (6 महीने पहले)

अमन सहरावत ने रचा इतिहास

Posted by :- Anurag Jha

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को छठा मेडल अ्मन सहरावत ने दिलाया. भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. अमन ने 9 अगस्त को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया. अमन ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में मेडल जीतने सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

भारत के लिए मेडल जीतने वाले युवा एथलीट
21 साल और 24 दिन: अमन सहरावत, कांस्य (मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किग्रा), पेरिस 2024
21 साल 1 माह 14 दिन: पीवी सिंधु, सिल्वर (वूमेन्स सिंगल्स बैडमिंटन), रियो 2016
22 साल 4 माह 18 दिन: साइना नेहवाल, कांस्य (वूमेन्स सिंगल्स बैडमिंटन), लंदन 2012
22 साल 5 माह 10 दिन: मनु भाकर, कांस्य (वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल), पेरिस 2024
22 साल 9 माह 24 दिन: विजेंदर सिंह, कांस्य (मेन्स मिडिलवेट मुक्केबाजी), बीजिंग 2008
23 साल 1 माह 17 दिन: लिएंडर पेस, कांस्य (मेन्स सिंगल्स टेनिस), अटलांटा 1996
23 साल 7 माह 14 दिन: नीरज चोपड़ा, स्वर्ण (मेन्स जैवलिन थ्रो), टोक्यो 2020
23 साल 7 माह 24 दिन: रवि कुमार दहिया, सिल्वर (मेन्स 57 किग्रा कुश्ती), टोक्यो 2020
23 साल 9 माह 28 दिन: लवलीना बोरगोहेन, कांस्य (वूमेन्स वेल्टरवेट मुक्केबाजी), टोक्यो 2020
23 साल 11 माह 14 दिन: साक्षी मलिक, कांस्य (वूमेन्स 58 किग्रा कुश्ती), रियो 2016

Advertisement
12:43 PM (6 महीने पहले)

विनेश को लेकर आज आ सकता है फैसला

Posted by :- Anurag Jha

रेसलर विनेश फोगाट के मामले की सुनवाई कल पूरी हो गई. इस मामले पर आज (10 अगस्त) फैसला आ सकता है. CAS ने पहले कहा था कि विनेश की अपील पर फैसला पेरिस ओलंपिक की समाप्ति से पहले सुनाया जाएगा. पेरिस ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को होना है.

12:40 PM (6 महीने पहले)

पेरिस ओलंप‍िक का आज 15वां द‍िन

Posted by :- Anurag Jha

पेर‍िस ओलंप‍िक के 15वें द‍िन की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. भारत अब तक पेर‍िस ओलंप‍िक में कुल 6 पदक जीत चुका है. 

Advertisement
Advertisement