Paris Olympic 2024 Day 2 Updates: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में रविवार (28 जुलाई) को दूसरे दिन भारत का खाता खुला. शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज जीतकर भारत को पहला मेडल दिलाया. वो निशानेबाजी में कोई भी ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं.
इनके अलावा तीरंदाजी की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत नीदरलैंड्स के खिलाफ 0-6 से हार गया है. इसके साथ ही उसकी मेडल जीतने की उम्मीदें समाप्त हो गईं. तीनों भारतीय तीरंदाजों (दीपिका, अंकिता और भजन) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. अब फैन्स को तीसरे दिन भी मेडल मिलने की उम्मीद है.
भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट की पूरी लिस्ट, जानें कौन, कब बना विजेता
एथलीट/खेल | मेडल | इवेंट | ओलंपिक सीजन |
नॉर्मन प्रिचर्ड* | सिल्वर | पुरुषों की 200 मीटर रेस | पेरिस 1900 |
नॉर्मन प्रिचर्ड** | सिल्वर | पुरुषों का 200 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) | पेरिस 1900 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | एम्स्टर्डम 1928 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | लॉस एंजिल्स 1932 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | बर्लिन 1936 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | लंदन 1948 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | हेल्सिंकी 1952 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | मेलबर्न 1956 |
केडी जाधव | ब्रॉन्ज | पुरुषों की बेंटमवेट कुश्ती | हेल्सिंकी 1952 |
भारतीय हॉकी टीम | सिल्वर | पुरुष हॉकी | रोम 1960 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | टोक्यो 1964 |
भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | मेक्सिको सिटी 1968 |
भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | म्यूनिख 1972 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | मास्को 1980 |
लिएंडर पेस | ब्रॉन्ज | पुरुष एकल टेनिस | अटलांटा 1996 |
कर्णम मल्लेश्वरी | ब्रॉन्ज | भारोत्तोलन (महिलाओं का 54 किग्रा | सिडनी 2000 |
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ | सिल्वर | पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग | एथेंस 2004 |
अभिनव बिंद्रा | गोल्ड | पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग | बीजिंग 2008 |
विजेंदर सिंह | ब्रॉन्ज | पुरुषों की मिडिलवेट बॉक्सिंग (मुक्केबाजी) | बीजिंग 2008 |
सुशील कुमार | ब्रॉन्ज | पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती | बीजिंग 2008 |
सुशील कुमार | सिल्वर | पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती | लंदन 2012 |
विजय कुमार | सिल्वर | पुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल शूटिंग | लंदन 2012 |
साइना नेहवाल | ब्रॉन्ज | महिला एकल बैडमिंटन | लंदन 2012 |
मैरी कॉम | ब्रॉन्ज | महिला फ्लाइवेट मुक्केबाजी | लंदन 2012 |
योगेश्वर दत्त | ब्रॉन्ज | पुरुष 60 किग्रा कुश्ती | लंदन 2012 |
गगन नारंग | ब्रॉन्ज | 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग | लंदन 2012 |
पीवी सिंधु | सिल्वर | महिला एकल बैडमिंटन | रियो 2016 |
साक्षी मलिक | ब्रॉन्ज | महिला 58 किग्रा कुश्ती | रियो 2016 |
मीराबाई चानू | सिल्वर | महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) | टोक्यो 2020 |
लवलीना बोरगोहेन | ब्रॉन्ज | महिला वेल्टरवेट बॉक्सिंंग (64-69 किग्रा) | टोक्यो 2020 |
पीवी सिंधु | ब्रॉन्ज | महिला एकल बैडमिंटन | टोक्यो 2020 |
रवि कुमार दहिया | सिल्वर | पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती | टोक्यो 2020 |
भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | टोक्यो 2020 |
बजरंग पुनिया | ब्रॉन्ज | पुरुष 65 किग्रा कुश्ती | टोक्यो 2020 |
नीरज चोपड़ा | गोल्ड | पुरुषों का भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) | टोक्यो 2020 |
मनु भाकर | ब्रॉन्ज | 10 मीटर एयर पिस्टल | पेरिस 2024 |
*** नोट: नॉर्मन प्रिचर्ड ने ब्रिटिश झंडे के तहत भारत की ओर से भाग लिया था, वह एक ब्रिटिश मूल के खिलाड़ी थे.
पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट के पहले राउंड में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की जीत को अमान्य घोषित कर दिया है. लक्ष्य सेन ने जिस खिलाड़ी को हराया था, वो चोट के कारण ओलंपिक से बाहर हो गए हैं.
पेरिस ओलंपिक पुरुष डबल्स के दूसरे राउंड में भी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और एन. बालाजी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है. फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडुआर्ड रोजर वेसेलिन ने बोपन्ना और बालाजी को 5-7, 2-6 से हरा दिया. इस हार के साथ ही भारत की इस जोड़ी का ओलंपिक का सफर खत्म हो गया है.
पेरिस ओलंपिक में टेनिस के स्टार भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और बालाजी की जोड़ी मेन्स डबल्स मैच का पहला सेट हार गई है. फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडुआर्ड रोजर वेसेलिन ने पहला सेट जीत लिया है.
टेनिस मेन्स डबल्स मैच देखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ पहुंचे हैं. यह मैच भारत की स्टार जोड़ी रोहन बोपन्ना और बालाजी खेल रही है.
टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और एन. बालाजी की जोड़ी पेरिस ओलंपिक पुरुष डबल्स के पहले राउंड में अपना मकाबला खेल रही है. उनकी टक्कर फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडुआर्ड रोजर वेसेलिन से है. यह मैच कोर्ट नंबर 14 में खेला जा रहा है.
टेबल टेनिस में भारत के हरमीत देसाई ने निराश किया है. राउंड ऑफ 64 के दूसरे गेम में हरमीत को वर्ल्ड नंबर 5 फेलिक्स लेब्रन ने 4-0 हरा दिया है. हरमीत का यह पुरुष सिंगल्स मुकाबला था. साथ ही यह उनका पहला ओलंपिक भी रहा. पेरिस ओलंपिक में टेबल टेनिस पुरुष सिंगल्स में भारत का सफर समाप्त हो गया है क्योंकि शरत कमल भी 2-4 से हारकर बाहर हो गए हैं.
पेरिस ओलंपिक में मिलने वाले हर एक मेडल में उस लोहे को भी थोड़ी मात्रा में मिलाया गया है, जो 20वीं सदी में एफिल टावर के रेनवैशन (Renovation) के दौरान निकाला गया था. मनु भाकर के ब्रॉन्ज मेडल में भी यह शामिल है, जिसे उन्होंने एक वीडियो में दिखाया है.
पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष सिंगल्व इवेंट में भारतीय बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणॉय ने धमाकेदार शुरुआत की. उन्होंने जर्मनी के फैबियान रोथ को सीधे सेटो में 21-18,21-12 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई. प्रणॉय ने रोथ को 45 मिनट तक चले मैच में मात दी.
पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली स्टार निशानेबाज मनु भाकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया और उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने बधाई देने के साथ-साथ बाकी साथी खिलाड़ियों का हाल भी पूछा. उन्होंने मनु से कहा कि टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने दगा कर दिया था, मगर इस बार तुमने सभी कमियों को पूरा कर मेडल अपने नाम किया.
भारत का अब एक बैडमिंटन मुकाबला भी होना है. यह मैच रात 8.00 बजे होगा. यह ग्रुप स्टेज में पुरुष सिंगल्स इवेंट होगा, जिसमें एचएस प्रणॉय की टक्कर जर्मनी के फैबियान रोथ से होगी. इसके अलावा टेनिस में रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी का भी मैच होना है.
मेडल टैली में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया ने तीन गोल्ड समेत पांच पदक जीते हैं. इसके बाद चीन और साउथ कोरिया क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं. भारत का भी खाता खुल चुका है और वह फिलहाल 17वें स्थान पर है. भारत के लिए मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता.
टेनिस में भी भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. सुमित नागल मेन्स सिंगल्स के पहले राउंड में हार गए हैं. सुमित को मेजबान देश के खिलाड़ी कॉरेंटिन माउटेट (वर्ल्ड नंबर-68) के हाथों 2-6, 6-2, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा.
तीरंदाजी की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत नीदरलैंड्स के खिलाफ 0-6 से हार गया है. इसके साथ ही उसकी मेडल जीतने की उम्मीदें समाप्त हो गईं. तीनों भारतीय तीरंदाजों (दीपिका, अंकिता और भजन) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. भारतीय टीम ने सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उम्मीद की वह नीदरलैंड्स से जीत हासिल करेगी. मगर डच टीम ने उलटफेर कर दिया.
🇮🇳 Update: Women's #Archery🏹 Recurve Team Quarter-Finals
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2024
The trio of Deepika Kumari, Ankita Bhakat and Bhajan Kaur go down 0-6 to Netherlands
Let's #Cheer4Bharat🇮🇳
Keep streaming the #Olympics on DD Sports & @JioCinema! pic.twitter.com/Wxiu0pmd7m
तीरंदाजी में भारतीय महिला टीम पिछड़ती नजर आ रही है. नीदरलैंड्स ने दूसरा सेट भी जीत लिया है. उसने 4-0 की लीड ले ली.
तीरंदाजी में भारतीय महिला टीम (अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी) नीदरलैंड्स से मैच खेल रही है. पहला सेट नीदरलैंड्स ने जीता (52-51) है.
तैराकी में भारत के लिए एक और निराशाजनक खबर आई है. धीनिधि देसिंगु महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट में 23वें स्थान पर रहीं. टॉप-16 खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में जगह मिली.
Swimmer Dhinidhi Desinghu finishes in 23rd place in the women’s 200m freestyle heats of the #Paris2024Olympics.
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2024
The top-16 qualify for the semi-finals.
Keep chanting #Cheer4Bharat and support our athletes.
Tune in to DD Sports & Jio Cinema to watch LIVE.#OlympicsonJiocCinema pic.twitter.com/CRrTi03Yq3
क्लिक करें- श्री कृष्ण की भक्त हैं मनु भाकर... उनकी ही इन बातों को दिमाग में रखकर दिलाया ओलंपिक में मेडल
मनिका बत्रा टेबल टेनिस की वूमेन्स सिंगल्स स्पर्धा के अगले राउंड में पहुंच गई हैं. मनिका बत्रा ने ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्से को 4-1 से हराया.
बॉक्सिंग में निकहत जरीन ने शानदार शुरुआत की है. निकहत जरीन ने मैक्सी क्लोएट्ज़र को 5-0 से हराया. निकहत प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी वू यू का सामना करेंगी. वू मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन हैं.
अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल राउंड ऑफ 64 मुकाबले में स्लोवेनिया के डेनी कोजुल के हाथों 2-4 (12-10, 9-11, 6-11, 7-11, 11-8, 10-12) से हार गए. 42 साल के अचंत अपना पांचवां ओलंपिक खेल रहे हैं.
क्लिक करें: पिस्टल ने पिछली बार दिया था धोखा... इस बार किस्मत पर हो गईं हावी
एक ऐतिहासिक पदक! मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर बधाई! कांस्य पदक के लिए बधाई. यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं. एक अविश्वसनीय उपलब्धि.
A historic medal!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2024
Well done, @realmanubhaker, for winning India’s FIRST medal at #ParisOlympics2024! Congrats for the Bronze. This success is even more special as she becomes the 1st woman to win a medal in shooting for India.
An incredible achievement!#Cheer4Bharat
श्रीहरि नटराज पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट में 55.01 सेकंड का समय लेकर 33वें स्थान पर रहे. टॉप-16 खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया.
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. मनु ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता. मनु ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गईं. उधर अर्जुन बाबुता भी मेन्स 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंच गए हैं.
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में 4 सीरीज के बाद अर्जुन बाबुता छठे और संदीप सिंह 25वें स्थान पर हैं. टॉप 8 शूटर्स फाइनल में जगह बनाएंगे.
टेबल टेनिस में अच्छी खबर है. श्रीजा अकुला ने राउंड-32 में जगह बना ली है. वूमेन्स सिंगल्स के राउंड-64 में श्रीजा ने स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग को पराजित किया. वर्ल्ड नंबर-25 श्रीजा ने क्रिस्टीना को 4-0 से हराया. क्रिस्टीना की वर्ल्ड रैंकिंग 58 है.
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में संदीप सिंह और अर्जुन बाबुता भाग ले रहे हैं. क्वालिफिकेशन राउंड शुरू हो चुका है. टॉप-8 शूटर्स फाइनल में जगह बनाएंगे.
क्लिक करें- पेरिस ओलंपिक में रमिता जिंदल से भी मेडल की आस... फाइनल में पहुंचीं, इस शूटर ने किया निराश
टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला अपना मुकाबला खेलने उतरी हैं. वूमेन्स सिंगल्स के दूसरे राउंड में उनका मुकाबला क्रिस्टीना कालबर्ग (स्वीडन) से है.
शूटर रमिता जिंदल वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं इलावेलिन वलारिवन फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं. टॉप-8 शूटर्स ने फाइनल में जगह पक्की की है.
10 M AIR RIFLE WOMEN’S QUALIFICATION ROUND Results👇🏻
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2024
Ramita Jindal shoots her way into the final with a score of 631.5, finishing 5th
Elavenil Valarivan finishes 10th with a score of 630.7
The top 8 progressed to the finals.
Let’s #Cheer4Bharat🥳 pic.twitter.com/OsNEGpdbBF
वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में 4 सीरीज पूरे हो चुके हैं. इलावेनिल वलारिवन फिलहाल चौथे और रमिता आठवें स्थान पर हैं. दो सीरीज बाकी हैं. टॉप-8 शूटर्स फाइनल में जगह बनाएंगी.
रोइंग में बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. बलराज ऐसे पहले भारतीय हैं, जिन्होंने इस ओलंपिक इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. बलराज अब मंगलवार (30 जुलाई) को पुरुष एकल स्कल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे. बलराज ने सात मिनट 12.41 सेकेंड का समय लिया और वह मंगोलिया के क्वेंटिन एंटोगनेली से पीछे रहे जो सात मिनट 10:00 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे. प्रत्येक रेपेचेज से शीर्ष दो में रहने वाले खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करते हैं. पंवार पूरी रेस के दौरान दूसरे स्थान पर बने रहे. उन्होंने 500 मीटर की दूरी को एक मिनट 44:13 सेकेंड, 1000 मीटर की दूरी को तीन मिनट 33:94 सेकेंड और फिर 1500 मीटर की दूरी को पांच मिनट 23:22 सेकेंड में पार किया. इसके बाद उन्होंने 2000 मीटर की दूरी की रेस सात मिनट 12.41 सेकेंड में पूरी की. शनिवार को बलराज इसी स्पर्धा में सात मिनट 07:11 सेकेंड के समय से चौथे स्थान पर रहे थे और रेपेचेज दौर में पहुंचे थे.
पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की दमदार शुरुआत की है. सिंधु ने वूमेन्स सिंगल्स के ग्रुप-M में अपने पहला मुकाबले में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को आसानी से शिकस्त दी. सिंधु ने यह मैच 21-9, 21-6 से जीता.
पीवी सिंधु मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक के खिलाफ जीत की ओर बढ़ रही हैं. सिंधु ने पहला सेट 21-9 से जीत लिया था और दूसरे गेम में भी वह आगे हैं.
वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफाइंग राउंड में पहली सीरीज की समाप्ति के बाद इलावेनिल वलारिवन 105.8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं रमिता जिंदल के 104.3 अंक हैं और वह फिलहाल 21वें नंबर पर हैं.
पीवी सिंधु भी अपना पहला मैच खेलने उतरी हैं. उनका सामना मालदीव की फातिमाथ नबाहा अब्दुल रज्जाक से है, जो वर्ल्ड रैकिंग में 111वें नंबर पर हैं.
इलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन इवेंट में उतरी हैं. क्वालीफिकेशन राउंड में 44 निशानेबाज भाग ले रही हैं. 6 सीरीज की समाप्ति के बाद टॉप-8 फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.
रोइंग में बलराज पंवार दोपहर 1:05 बजे से निर्धारित रेपेचेज राउंड में हिस्सा लेंगे. बलराज ने पेरिस ओलंपिक के पहले दिन पुरुष एकल स्कल्स हीट में 07:07.11 के समय के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया था. वह न्यूजीलैंड के थॉमस मैकिनटोश (छह मिनट 55.92 सेकेंड), स्टीफानोस एनतोस्कोस (सात मिनट 1.79 सेकेंड) और अब्देलखालेक एलबाना (सात मिनट 5.06 सेकेंड) से पीछे रहे. प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. रेपेचेज के जरिए बलराज को सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलेगा.
Day 2⃣ schedule of #TeamIndia is here🇮🇳🥳
— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
Get ready to cheer louder than ever as our athletes get ready to compete in key events at #ParisOlympics2024.
Catch all the live action on @JioCinema & DD Sports! pic.twitter.com/YE2qKcL2wZ
पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय टीम का अभियान दोपहर 12.15 बजे से होगा, जब टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला अपने-अपने मैच खेलेने उतरेंगी. भारतीय एथलीट आज टेबल टेनिस के अलावा बैडमिंटन, शूटिंंग समेत कई खेलों में हिस्सा लेंगे. ओलंपिक एक्शन को लाइव JioCinema और Sports18 पर देखा जा सकेगा.
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल जीते थे. यह भारत का ओलंपिक इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. साल 1900 के ओलंपिक से लेकर अब तक भारत ने 24 ओलंपिक खेल में 35 पदक जीते हैं.
बैडमिंटन में आज पीवी सिंधु अपने अभियान का आगाज करेंगी. सिंधु वूमेन्स सिंगल्स के ग्रुप-M में अपना पहला मुकाबला मालदीव की फातिमाथ नबाहा अब्दुल रज्जाक के खिलाफ खेलेंगी. सिंधु लगातार दो ओलंपिक खेलों में मेडल जीत चुकी हैं. इस बार उनका लक्ष्य हैट्रिक लगाना है. सिंधु का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12.50 बजे शुरू होगा.
निशानेबाजी में आज महिलाओं एवं पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के क्वालिफिकेशन मुकाबले भी होने हैं: दोपहर 12.45 बजे से वूमेन्स स्पर्धा में इलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगी. वहीं दोपहर 2.45 बजे से पुरुषों में संदीप सिंह और अर्जुन बाबुता शूटिंग रेंज में उतरेंगे.
पहले दिन की समाप्ति के बाद मेडल टैली में ऑस्ट्रेलिया टॉप रहा. ऑस्ट्रेलिया ने तीन गोल्ड समेत पांच पदक जीते हैं. इसके बाद चीन और यूएसए क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं. भारत ने पहले दिन कोई पदक नहीं जीता. मेजबान फ्रांस चौथे और बेल्जियम पांचवें स्थान पर है.
कजाकिस्तान पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाला पहला देश रहा. शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में कजाकिस्तान ने जर्मनी को हराकर कांस्य जीता था. बाद में इसी इवेंट में चीन साउथ कोरिया को हराकर मौजूदा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला देश बन गया.
1. मनु भाकर वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंचीं.
2. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने पहला मैच जीता.
3. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी ने बैडमिंटन की मेन्स डबल्स प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल की.
4. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया.
5. हरमीत देसाई ने टेबल टेनिस में अपना पहला मैच जीता.
6. बॉक्सिंग में प्रीति पवार ने 54 किग्रा भारवर्ग के अंतिम-16 में जगह बनाई.
भारतीय टीम को आज मेडल की सबसे बड़ी आस मनु भाकर से है, जो वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में अपनी चुनौती पेश करेंगी. मनु भाकर का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. फाइनल में आठ निशानेबाज भाग ले रही हैं.
Day 2⃣ schedule of #TeamIndia is here🇮🇳🥳
— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
Get ready to cheer louder than ever as our athletes get ready to compete in key events at #ParisOlympics2024.
Catch all the live action on @JioCinema & DD Sports! pic.twitter.com/YE2qKcL2wZ
क्लिक करें- बैडमिंटन से लेकर हॉकी तक, ओलंपिक में पहले दिन भारत का ऐसा रहा प्रदर्शन
बैडमिंटन
- दोपहर 12:50 बजे- महिला एकल (ग्रुप चरण): पीवी सिंधु बनाम एफएन अब्दुल रज्जाक (मालदीव)
- रात 8.00 बजे- पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणॉय बनाम फैबियान रोथ (जर्मनी)
निशानेबाजी
- दोपहर 12.45 बजे- महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन: इलावेनिल वलारिवन
- दोपहर 2.45 बजे- पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह और अर्जुन बाबुता
- दोपहर 3.30 बजे से- महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल: मनु भाकर
नौकायन
- दोपहर 1.18 बजे- पुरुष एकल स्कल (रेपेचेज दो): बलराज पंवार
टेबल टेनिस
- दोपहर 12.15 बजे- महिला एकल (दूसरा दौर): श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कालबर्ग (स्वीडन)
- दोपहर 12.15 बजे- महिला एकल (दूसरा दौर): मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्से (ग्रेट ब्रिटेन)
- दोपहर 3.00 बजे- पुरुष एकल (दूसरा दौर): शरत कमल बनाम डेनी कोजुल (स्लोवेनिया)
तैराकी
- दोपहर 3.16 बजे- पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक (हीट 2): श्रीहरि नटराज
- दोपहर 3.30 बजे- महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल (हीट 1): धीनिधि देसिंगु
तीरंदाजी
- शाम 5.45 बजे से- महिला टीम (क्वार्टर फाइनल): भारत (अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी) बनाम फ्रांस/नीदरलैंड्स
- शाम 7.17 बजे - महिला टीम- सेमीफाइनल
- रात 8.18 बजे- महिला टीम- मेडल राउंड के मैच