scorecardresearch
 
Advertisement

Paris Olympics 2024 Day 2 Updates: दूसरे दिन पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने दिलाया मेडल, तीरंदाजी में महिला टीम हारी

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 जुलाई 2024, 10:02 AM IST

Paris Olympic 2024 Day 2: पेरिस ओलंप‍िक में रविवार (28 जुलाई) को दूसरा दिन रहा. भारतीय ख‍िलाड़ियों ने स्व‍िम‍िंग, बॉक्स‍िंग, बैडम‍िंटन जैसे खेलों में दमखम दिखाया. इसी दौरान भारत का खाता भी खुला. शूटिंग में भारत की मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता है. जबकि तीरंदाजी में महिला टीम ने निराश किया.

Manu Bhaker and Deepika Manu Bhaker and Deepika

Paris Olympic 2024 Day 2 Updates: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंप‍िक में रविवार (28 जुलाई) को दूसरे दिन भारत का खाता खुला. शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज जीतकर भारत को पहला मेडल दिलाया. वो निशानेबाजी में कोई भी ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं.

इनके अलावा तीरंदाजी की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत नीदरलैंड्स के खिलाफ 0-6 से हार गया है. इसके साथ ही उसकी मेडल जीतने की उम्मीदें समाप्त हो गईं. तीनों भारतीय तीरंदाजों (दीपिका, अंकिता और भजन) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. अब फैन्स को तीसरे दिन भी मेडल मिलने की उम्मीद है.



भारत के ओलंप‍िक मेडल‍िस्ट की पूरी ल‍िस्ट, जानें कौन, कब बना व‍िजेता 

एथलीट/खेल  मेडल  इवेंट  ओलंप‍िक सीजन
नॉर्मन प्रिचर्ड*  स‍िल्वर  पुरुषों की 200 मीटर रेस पेरिस 1900
नॉर्मन प्रिचर्ड**  स‍िल्वर पुरुषों का 200 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) पेर‍िस 1900
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड  पुरुष हॉकी एम्स्टर्डम 1928
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी लॉस एंजिल्स 1932
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी बर्लिन 1936
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी लंदन 1948
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी हेल्सिंकी 1952
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी मेलबर्न 1956
केडी जाधव ब्रॉन्ज पुरुषों की बेंटमवेट कुश्ती हेल्सिंकी 1952
भारतीय हॉकी टीम  स‍िल्वर  पुरुष हॉकी रोम 1960
भारतीय हॉकी टीम  गोल्ड  पुरुष हॉकी टोक्यो 1964
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज पुरुष हॉकी मेक्सिको सिटी 1968
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज  पुरुष हॉकी म्यूनिख 1972
भारतीय हॉकी टीम  गोल्ड पुरुष हॉकी मास्को 1980
लिएंडर पेस ब्रॉन्ज पुरुष एकल टेनिस  अटलांटा 1996
कर्णम मल्लेश्वरी ब्रॉन्ज भारोत्तोलन (महिलाओं का 54 किग्रा सिडनी 2000
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ स‍िल्वर पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग  एथेंस 2004
अभिनव बिंद्रा गोल्ड पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग बीजिंग 2008
विजेंदर सिंह ब्रॉन्ज पुरुषों की मिडिलवेट बॉक्सिंग (मुक्केबाजी) बीजिंग 2008
सुशील कुमार ब्रॉन्ज पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती बीजिंग 2008
सुशील कुमार स‍िल्वर पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
विजय कुमार स‍िल्वर पुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल शूटिंग लंदन 2012
साइना नेहवाल ब्रॉन्ज महिला एकल बैडमिंटन लंदन 2012
मैरी कॉम ब्रॉन्ज महिला फ्लाइवेट मुक्केबाजी लंदन 2012
योगेश्वर दत्त ब्रॉन्ज पुरुष 60 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
गगन नारंग ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग लंदन 2012
पीवी सिंधु स‍िल्वर महिला एकल बैडमिंटन रियो 2016
साक्षी मलिक ब्रॉन्ज महिला 58 किग्रा कुश्ती रियो 2016
मीराबाई चानू  स‍िल्वर महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) टोक्यो 2020
लवलीना बोरगोहेन ब्रॉन्ज महिला वेल्टरवेट बॉक्स‍िंंग (64-69 किग्रा) टोक्यो 2020
पीवी सिंधु  ब्रॉन्ज महिला एकल बैडमिंटन टोक्यो 2020
रवि कुमार दहिया  स‍िल्वर पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज पुरुष हॉकी टोक्यो 2020
बजरंग पुनिया ब्रॉन्ज पुरुष 65 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020
नीरज चोपड़ा गोल्ड पुरुषों का भाला फेंक (जेवल‍िन थ्रो) टोक्यो 2020
मनु भाकर ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर पिस्टल पेरिस 2024

*** नोट: नॉर्मन प्रिचर्ड ने ब्रिटिश झंडे के तहत भारत की ओर से भाग ल‍िया था, वह एक ब्रिट‍िश मूल के ख‍िलाड़ी थे.  

5:30 AM (8 महीने पहले)

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की जीत अमान्य घोषित

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट के पहले राउंड में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की जीत को अमान्य घोषित कर दिया है. लक्ष्य सेन ने जिस खिलाड़ी को हराया था, वो चोट के कारण ओलंपिक से बाहर हो गए हैं.

 

4:17 AM (8 महीने पहले)

बोपन्ना-बालाजी की जोड़ी दूसरे राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंपिक पुरुष डबल्स के दूसरे राउंड में भी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और एन. बालाजी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है. फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडुआर्ड रोजर वेसेलिन ने बोपन्ना और बालाजी को 5-7, 2-6 से हरा दिया. इस हार के साथ ही भारत की इस जोड़ी का ओलंपिक का सफर खत्म हो गया है.  

2:15 AM (8 महीने पहले)

टेनिस मेन्स डबल्स मैच का पहला सेट हारी बोपन्ना-बालाजी की जोड़ी

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंपिक में टेनिस के स्टार भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और बालाजी की जोड़ी मेन्स डबल्स मैच का पहला सेट हार गई है. फ्रांस  के गेल मोनफिल्स और एडुआर्ड रोजर वेसेलिन ने पहला सेट जीत लिया है. 

2:04 AM (8 महीने पहले)

बोपन्ना-बालाजी का मैच देखने पहुंचे राहुल द्रविड़

Posted by :- Ritu Tomar

टेनिस मेन्स डबल्स मैच देखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ पहुंचे हैं. यह मैच भारत की स्टार जोड़ी रोहन बोपन्ना और बालाजी खेल रही है. 

 

Advertisement
1:44 AM (8 महीने पहले)

टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और बालाजी मैदान में

Posted by :- Ritu Tomar

टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और एन. बालाजी की जोड़ी पेरिस ओलंपिक पुरुष डबल्स के पहले राउंड में अपना मकाबला खेल रही है. उनकी टक्कर फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडुआर्ड रोजर वेसेलिन से है. यह मैच कोर्ट नंबर 14 में खेला जा रहा है.

12:08 AM (8 महीने पहले)

टेबल टेनिस में हरमीत देसाई ने किया निराश

Posted by :- Ritu Tomar

टेबल टेनिस में भारत के हरमीत देसाई ने निराश किया है. राउंड ऑफ 64 के दूसरे गेम में हरमीत को वर्ल्ड नंबर 5 फेलिक्स लेब्रन ने 4-0 हरा दिया है. हरमीत का यह पुरुष सिंगल्स मुकाबला था. साथ ही यह उनका पहला ओलंपिक भी रहा. पेरिस ओलंपिक में टेबल टेनिस पुरुष सिंगल्स में भारत का सफर समाप्त हो गया है क्योंकि शरत कमल भी 2-4 से हारकर बाहर हो गए हैं.

10:32 PM (8 महीने पहले)

IOC ने जेंडर समानता को लेकर पोस्ट शेयर की

Posted by :- Shribabu Gupta

 

10:17 PM (8 महीने पहले)

पेरिस ओलंपिक के हर एक मेडल में एफिल टॉवर का लोहा

Posted by :- Shribabu Gupta

पेरिस ओलंपिक में मिलने वाले हर एक मेडल में उस लोहे को भी थोड़ी मात्रा में मिलाया गया है, जो 20वीं सदी में एफिल टावर के रेनवैशन (Renovation) के दौरान निकाला गया था. मनु भाकर के ब्रॉन्ज मेडल में भी यह शामिल है, जिसे उन्होंने एक वीडियो में दिखाया है.

10:06 PM (8 महीने पहले)

प्रणॉय की धमाकेदार शुरुआत, फैबियान को सीधे सेटों में हराया

Posted by :- Shribabu Gupta

पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष सिंगल्व इवेंट में भारतीय बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणॉय ने धमाकेदार शुरुआत की. उन्होंने जर्मनी के फैबियान रोथ को सीधे सेटो में 21-18,21-12 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई. प्रणॉय ने रोथ को 45 मिनट तक चले मैच में मात दी.

Advertisement
8:50 PM (8 महीने पहले)

पीएम मोदी ने मनु भाकर को फोन किया

Posted by :- Shribabu Gupta

पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली स्टार निशानेबाज मनु भाकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया और उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने बधाई देने के साथ-साथ बाकी साथी खिलाड़ियों का हाल भी पूछा. उन्होंने मनु से कहा कि टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने दगा कर दिया था, मगर इस बार तुमने सभी कमियों को पूरा कर मेडल अपने नाम किया.

 

7:14 PM (8 महीने पहले)

अब भारत के आज 2 मैच और होने हैं

Posted by :- Shribabu Gupta

भारत का अब एक बैडमिंटन मुकाबला भी होना है. यह मैच रात 8.00 बजे होगा. यह ग्रुप स्टेज में पुरुष सिंगल्स इवेंट होगा, जिसमें एचएस प्रणॉय की टक्कर जर्मनी के फैबियान रोथ से होगी. इसके अलावा टेनिस में रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी का भी मैच होना है.

6:45 PM (8 महीने पहले)

मेडल टैली की ताजा स्थिति

Posted by :- Anurag Jha

मेडल टैली में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया ने तीन गोल्ड समेत पांच पदक जीते हैं. इसके बाद चीन और साउथ कोरिया क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं. भारत का भी खाता खुल चुका है और वह फिलहाल 17वें स्थान पर है. भारत के लिए मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता.

Points Table

6:14 PM (8 महीने पहले)

सुमित नागल की हार

Posted by :- Anurag Jha

टेनिस में भी भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. सुमित नागल मेन्स सिंगल्स के पहले राउंड में हार गए हैं. सुमित को मेजबान देश के खिलाड़ी कॉरेंटिन माउटेट (वर्ल्ड नंबर-68) के हाथों 2-6, 6-2, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा.

6:03 PM (8 महीने पहले)

तीरंदाजी में महहिला टीम बाहर

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत नीदरलैंड्स के खिलाफ 0-6 से हार गया है. इसके साथ ही उसकी मेडल जीतने की उम्मीदें समाप्त हो गईं. तीनों भारतीय तीरंदाजों (दीपिका, अंकिता और भजन) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. भारतीय टीम ने सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उम्मीद की वह नीदरलैंड्स से जीत हासिल करेगी. मगर डच टीम ने उलटफेर कर दिया.

Advertisement
5:59 PM (8 महीने पहले)

तीरंदाजी का लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी में भारतीय महिला टीम पिछड़ती नजर आ रही है. नीदरलैंड्स ने दूसरा सेट भी जीत लिया है. उसने 4-0 की लीड ले ली.

5:52 PM (8 महीने पहले)

तीरंदाजी में मुकाबला जारी

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी में भारतीय महिला टीम (अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी) नीदरलैंड्स से मैच खेल रही है. पहला सेट नीदरलैंड्स ने जीता (52-51) है.

5:33 PM (8 महीने पहले)

तैराकी का लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

तैराकी में भारत के लिए एक और निराशाजनक खबर आई है. धीनिधि देसिंगु महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट में 23वें स्थान पर रहीं. टॉप-16 खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में जगह मिली.

5:29 PM (8 महीने पहले)
5:15 PM (8 महीने पहले)

मनिका अगले राउंड में

Posted by :- Anurag Jha

मनिका बत्रा टेबल टेनिस की वूमेन्स सिंगल्स स्पर्धा के अगले राउंड में पहुंच गई हैं. मनिका बत्रा ने ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्से को 4-1 से हराया.

Advertisement
5:07 PM (8 महीने पहले)

जरीन अगले राउंड में

Posted by :- Anurag Jha

बॉक्सिंग में निकहत जरीन ने शानदार शुरुआत की है. निकहत जरीन ने मैक्सी क्लोएट्ज़र को 5-0 से हराया. निकहत प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी वू यू का सामना करेंगी. वू मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन हैं.

4:56 PM (8 महीने पहले)

अचंत ने किया निराश

Posted by :- Anurag Jha

अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल राउंड ऑफ 64 मुकाबले में स्लोवेनिया के डेनी कोजुल के हाथों 2-4 (12-10, 9-11, 6-11, 7-11, 11-8, 10-12) से हार गए. 42 साल के अचंत अपना पांचवां ओलंपिक खेल रहे हैं.

4:41 PM (8 महीने पहले)
4:32 PM (8 महीने पहले)

पीएम मोदी ने दी मनु भाकर को बधाई

Posted by :- Anurag Jha

एक ऐतिहासिक पदक! मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर बधाई! कांस्य पदक के लिए बधाई. यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं. एक अविश्वसनीय उपलब्धि.

4:22 PM (8 महीने पहले)

तैराकी में नटराज ने किया निराश

Posted by :- Anurag Jha

श्रीहरि नटराज पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट में 55.01 सेकंड का समय लेकर 33वें स्थान पर रहे. टॉप-16 खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया.

Advertisement
4:13 PM (8 महीने पहले)

मनु भाकर ने रचा इतिहास, बाबुता भी फाइनल में

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. मनु ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता. मनु ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गईं. उधर अर्जुन बाबुता भी मेन्स 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंच गए हैं.

3:25 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग में ये ताजा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में 4 सीरीज के बाद अर्जुन बाबुता छठे और संदीप सिंह 25वें स्थान पर हैं. टॉप 8 शूटर्स फाइनल में जगह बनाएंगे.

3:01 PM (8 महीने पहले)

टेबल टेनिस का लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

टेबल टेनिस में अच्छी खबर है. श्रीजा अकुला ने राउंड-32 में जगह बना ली है. वूमेन्स सिंगल्स के राउंड-64 में श्रीजा ने स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग को पराजित किया. वर्ल्ड नंबर-25 श्रीजा ने क्रिस्टीना को 4-0 से हराया. क्रिस्टीना की वर्ल्ड रैंकिंग 58 है.

2:48 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग का लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में संदीप सिंह और अर्जुन बाबुता भाग ले रहे हैं. क्वालिफिकेशन राउंड शुरू हो चुका है. टॉप-8 शूटर्स फाइनल में जगह बनाएंगे.

2:35 PM (8 महीने पहले)
Advertisement
2:29 PM (8 महीने पहले)

श्रीजा का मैच शुरू

Posted by :- Anurag Jha

टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला अपना मुकाबला खेलने उतरी हैं. वूमेन्स सिंगल्स के दूसरे राउंड में उनका मुकाबला क्रिस्टीना कालबर्ग (स्वीडन) से है.

2:00 PM (8 महीने पहले)

फाइनल में रमिता

Posted by :- Anurag Jha

शूटर रमिता जिंदल वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं इलावेलिन वलारिवन फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं. टॉप-8 शूटर्स ने फाइनल में जगह पक्की की है.

1:43 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में 4 सीरीज पूरे हो चुके हैं. इलावेनिल वलारिवन फिलहाल चौथे और रमिता आठवें स्थान पर हैं. दो सीरीज बाकी हैं. टॉप-8 शूटर्स फाइनल में जगह बनाएंगी.

1:33 PM (8 महीने पहले)

बलराज ने रचा इतिहास

Posted by :- Anurag Jha

रोइंग में बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. बलराज ऐसे पहले भारतीय हैं, जिन्होंने इस ओलंपिक इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. बलराज अब मंगलवार (30 जुलाई) को पुरुष एकल स्कल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे. बलराज ने सात मिनट 12.41 सेकेंड का समय लिया और वह मंगोलिया के क्वेंटिन एंटोगनेली से पीछे रहे जो सात मिनट 10:00 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे.  प्रत्येक रेपेचेज से शीर्ष दो में रहने वाले खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करते हैं. पंवार पूरी रेस के दौरान दूसरे स्थान पर बने रहे. उन्होंने 500 मीटर की दूरी को एक मिनट 44:13 सेकेंड, 1000 मीटर की दूरी को तीन मिनट 33:94 सेकेंड और फिर 1500 मीटर की दूरी को पांच मिनट 23:22 सेकेंड में पार किया. इसके बाद उन्होंने 2000 मीटर की दूरी की रेस सात मिनट 12.41 सेकेंड में पूरी की. शनिवार को बलराज इसी स्पर्धा में सात मिनट 07:11 सेकेंड के समय से चौथे स्थान पर रहे थे और रेपेचेज दौर में पहुंचे थे.

Image

1:22 PM (8 महीने पहले)

सिंधु की जीत

Posted by :- Anurag Jha

पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की दमदार शुरुआत की है.  सिंधु ने वूमेन्स सिंगल्स के ग्रुप-M में अपने पहला मुकाबले में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को आसानी से शिकस्त दी. सिंधु ने यह मैच 21-9, 21-6 से जीता.

Advertisement
1:16 PM (8 महीने पहले)

सिंधु जीत की ओर

Posted by :- Anurag Jha

पीवी सिंधु मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक के खिलाफ जीत की ओर बढ़ रही हैं. सिंधु ने पहला सेट 21-9 से जीत लिया था और दूसरे गेम में भी वह आगे हैं.

1:02 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग का ताजा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफाइंग राउंड में पहली सीरीज की समाप्ति के बाद इलावेनिल वलारिवन 105.8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं रमिता जिंदल के 104.3 अंक हैं और वह फिलहाल 21वें नंबर पर हैं.

12:56 PM (8 महीने पहले)

सिंधु का मैच जारी

Posted by :- Anurag Jha

पीवी सिंधु भी अपना पहला मैच खेलने उतरी हैं. उनका सामना मालदीव की फातिमाथ नबाहा अब्दुल रज्जाक से है, जो वर्ल्ड रैकिंग में 111वें नंबर पर हैं.

12:53 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग में लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

इलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन इवेंट में उतरी हैं. क्वालीफिकेशन राउंड में 44 निशानेबाज भाग ले रही हैं. 6 सीरीज की समाप्ति के बाद टॉप-8 फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.

12:15 PM (8 महीने पहले)

रोइंग में बलराज से उम्मीदें

Posted by :- Anurag Jha

रोइंग  में बलराज पंवार दोपहर 1:05 बजे से निर्धारित रेपेचेज राउंड में हिस्सा लेंगे. बलराज ने पेरिस ओलंपिक के पहले दिन पुरुष एकल स्कल्स हीट में 07:07.11 के समय के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया था. वह न्यूजीलैंड के थॉमस मैकिनटोश (छह मिनट 55.92 सेकेंड), स्टीफानोस एनतोस्कोस (सात मिनट 1.79 सेकेंड) और अब्देलखालेक एलबाना (सात मिनट 5.06 सेकेंड) से पीछे रहे. प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. रेपेचेज के जरिए बलराज को सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलेगा.

Advertisement
11:41 AM (8 महीने पहले)

कुछ ही देर में भारत के मुकाबले

Posted by :- Anurag Jha

पेरिस ओलंप‍िक के दूसरे दिन भारतीय टीम का अभियान दोपहर 12.15 बजे से होगा, जब टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला अपने-अपने मैच खेलेने उतरेंगी. भारतीय एथलीट आज टेबल टेनिस के अलावा बैडमिंटन, शूट‍िंंग समेत कई खेलों में  हिस्सा लेंगे. ओलंप‍िक एक्शन को लाइव JioCinema और Sports18 पर देखा जा सकेगा.

11:17 AM (8 महीने पहले)

भारत ने ओलंप‍िक में अब तक जीते हैं इतने मेडल

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने टोक्यो ओलंप‍िक में 7 मेडल जीते थे. यह भारत का ओलंप‍िक इत‍िहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. साल 1900 के ओलंप‍िक से लेकर अब तक भारत ने 24 ओलंपिक खेल में 35 पदक जीते हैं.

10:52 AM (8 महीने पहले)

पीवी सिंधु के सामने इंडोनेशियाई खिलाड़ी

Posted by :- Anurag Jha

बैडमिंटन में आज पीवी सिंधु अपने अभियान का आगाज करेंगी. सिंधु वूमेन्स सिंगल्स के ग्रुप-M में अपना पहला मुकाबला मालदीव की फातिमाथ नबाहा अब्दुल रज्जाक के खिलाफ खेलेंगी. सिंधु लगातार दो ओलंपिक खेलों में मेडल जीत चुकी हैं. इस बार उनका लक्ष्य हैट्रिक लगाना है. सिंधु का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12.50 बजे शुरू होगा.

10:28 AM (8 महीने पहले)

निशानेबाजी में इन पर भी निगाहें

Posted by :- Anurag Jha

निशानेबाजी में आज महिलाओं एवं पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के क्वालिफिकेशन मुकाबले भी होने हैं: दोपहर 12.45 बजे से वूमेन्स स्पर्धा में इलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगी. वहीं दोपहर 2.45 बजे से पुरुषों में संदीप सिंह और अर्जुन बाबुता शूटिंग रेंज में उतरेंगे.

10:03 AM (8 महीने पहले)

मेडल टैली की ताजा स्थिति

Posted by :- Anurag Jha

पहले दिन की समाप्ति के बाद मेडल टैली में ऑस्ट्रेलिया टॉप रहा. ऑस्ट्रेलिया ने तीन गोल्ड समेत पांच पदक जीते हैं. इसके बाद चीन और यूएसए क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं. भारत ने पहले दिन कोई पदक नहीं जीता. मेजबान फ्रांस चौथे और बेल्जियम पांचवें स्थान पर है.

medal standing

Advertisement
9:58 AM (8 महीने पहले)

चीन ने जीता पहला गोल्ड

Posted by :- Anurag Jha

कजाकिस्तान पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाला पहला देश रहा. शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में कजाकिस्तान ने जर्मनी को हराकर कांस्य जीता था. बाद में इसी इवेंट में चीन साउथ कोरिया को हराकर मौजूदा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला देश बन गया.

9:52 AM (8 महीने पहले)

पहले दिन भारत का इन खेलों में अच्छा प्रदर्शन

Posted by :- Anurag Jha

1. मनु भाकर वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंचीं.
2. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने पहला मैच जीता.
3. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी ने बैडमिंटन की मेन्स डबल्स प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल की.
4. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया.
5. हरमीत देसाई ने टेबल टेनिस में अपना पहला मैच जीता.
6. बॉक्सिंग में प्रीति पवार ने 54 किग्रा भारवर्ग के अंतिम-16 में जगह बनाई.

9:48 AM (8 महीने पहले)

मनु भाकर पर सबकी निगाहें

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को आज मेडल की सबसे बड़ी आस मनु भाकर से है, जो वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में अपनी चुनौती पेश करेंगी. मनु भाकर का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. फाइनल में आठ निशानेबाज भाग ले रही हैं.

9:41 AM (8 महीने पहले)

पहले दिन भारत का नहीं खुला खाता

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- बैडमिंटन से लेकर हॉकी तक, ओलंपिक में पहले दिन भारत का ऐसा रहा प्रदर्शन
 

9:38 AM (8 महीने पहले)

दूसरे दिन भारत का कार्यक्रम

Posted by :- Anurag Jha

बैडमिंटन
- दोपहर 12:50 बजे- महिला एकल (ग्रुप चरण): पीवी सिंधु बनाम एफएन अब्दुल रज्जाक (मालदीव)   

- रात 8.00 बजे- पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणॉय बनाम फैबियान रोथ (जर्मनी)

निशानेबाजी
- दोपहर 12.45 बजे- महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन: इलावेनिल वलारिवन 

- दोपहर 2.45 बजे- पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह और अर्जुन बाबुता

- दोपहर 3.30 बजे से- महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल: मनु भाकर

नौकायन
- दोपहर 1.18 बजे- पुरुष एकल स्कल (रेपेचेज दो): बलराज पंवार

टेबल टेनिस
- दोपहर 12.15 बजे-  महिला एकल (दूसरा दौर): श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कालबर्ग (स्वीडन)

- दोपहर 12.15 बजे- महिला एकल (दूसरा दौर): मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्से (ग्रेट ब्रिटेन)  

- दोपहर 3.00 बजे-  पुरुष एकल (दूसरा दौर): शरत कमल बनाम डेनी कोजुल (स्लोवेनिया)

तैराकी
- दोपहर 3.16 बजे- पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक (हीट 2): श्रीहरि नटराज  

- दोपहर 3.30 बजे- महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल (हीट 1): धीनिधि देसिंगु

तीरंदाजी
- शाम 5.45 बजे से-  महिला टीम (क्वार्टर फाइनल): भारत (अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी) बनाम फ्रांस/नीदरलैंड्स 

- शाम 7.17 बजे - महिला टीम- सेमीफाइनल

- रात 8.18 बजे- महिला टीम- मेडल राउंड के मैच

Advertisement
Advertisement