पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन (28 जुलाई) भारतीय खिलाड़ी एक्शन में हैं. अब शूटिंग में भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है. रमिता जिंदल वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं. रमिता 60 शॉट के क्वालिफाइंग रांउड में कुल 631.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं. रमिता ने पहली सीरीज में 104.3, दूसरी में 106.0, तीसरी में 104.9, चौथी में 105.3, पांचवीं में भी 105.3 और छठी सीरीज में 105.7 अंक हासिल किए. इस इवेंट का फाइनल कल (29 जुलाई) खेला जाएगा.
इलावेलिन वलारिवन का निराशाजनक प्रदर्शन
बता दें कि वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में इलावेलिन वलारिवन भी भाग ले रही थीं, लेकिन उन्होंने निराश किया. वलारिवन 630.7 अंकों के साथ 10वें स्थान पर रहीं. हालांकि वलारिवन एक समय फाइनल में पहुंचने की ओर बढ़ रही थीं, लेकिन आखिरी कुछ शॉट्स में वो अपना मोमेंटम बरकरार नहीं रख सकीं. फाइनल मुकाबले में आठ खिलाड़ियों ने जगह बनाई है, जिसमें तीन पोडियम पर फिनिश करेंगी.
रमिता जिंदल और इलावेलिन वलारिवन ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इवेंट में हिस्सा लिया था, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता 628.7 के कुल स्कोर के साथ छठे, जबकि इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे थे. रमिता और अर्जुन की जोड़ी ने एक समय उम्मीद बनाई थी. यह भारतीय जोड़ी तीन शॉट शेष रहते पांचवें स्थान पर थी, लेकिन आखिर में पदक राउंड के कट ऑफ से 1.0 अंक पीछे रह गई थी.
कौन हैं रमिता जिंदल?
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से ताल्लुक रखने वाली रमिता अकाउंट की छात्रा हैं. रमिता के पिता अरविंद जिंदल कर सलाहकार (tax advisor) हैं. साल 2016 में रमिता को उनके पिता स्थान करण शूटिंग रेंज में ले गए. इसके बाद रमिता का इस खेल की ओर झुकाव हुआ. 20 साल की रमिता ने साल 2022 में जूनियर ISSF वर्ल्ड चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था. फिर रमिता ने हांगझोऊ एशियन गेम्स में भी दो मेडल जीते.