scorecardresearch
 
Advertisement

Paris Olympics 2024 Day 5 Live Updates: सिंधु-लक्ष्य के बाद प्रणॉय का भी धमाल... प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, लवलीना का भी धमाल

aajtak.in | 01 अगस्त 2024, 3:04 AM IST

Paris Olympic 2024 Day 4: पेरिस ओलंप‍िक का बुधवार (31 जुलाई) को पांचवां दिन रहा. भारत के लिहाज से यह दिन मिला-जुला रहा. बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. भारतीय महिला स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. यहां देखिए पेर‍िस ओलंप‍िक के पांचवें दिन से जुड़े सभी अपडेट...

HS Prannoy Paris Olympic HS Prannoy Paris Olympic

हाइलाइट्स

  • पेर‍िस ओलंप‍िक में 5वें दिन भारत को मेडल नहीं मिला
  • भारत ने इस ओलंप‍िक में जीते हैं अब तक दो पदक
  • भारत को यह दोनों ही ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में मिले
  • ओवरऑल ओलंप‍िक में भारत ने जीते कुल 37 पदक

Paris Olympic 2025 Day 5 Updates: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंप‍िक में पांचवें दिन यानी बुधवार (31 जुलाई) को भारत का कोई मेडल मैच नहीं रहा. मगर भारतीय ख‍िलाड़ियों ने न‍िशानेबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और घुड़सवारी मुकाबलों में दमखम दिखाया. भारत ने पेरिस ओलंप‍िक में अब तक दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

पांचवें दिन भारत ने भले ही कोई मेडल नहीं जीता हो, लेकिन जीत के लिहास से काफी अच्छा रहा है. बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. भारतीय महिला स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. इन सबके अलावा स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में एंट्री कर ली है. अब उनसे गुरुवार को मेडल की उम्मीद है. यहां देखिए पेर‍िस ओलंप‍िक के पांचवें दिन से जुड़े सभी अपडेट...

3:04 AM (6 महीने पहले)

भारत के आज ओलंप‍िक में होने वाले इवेंट (1 अगस्त 2024)

Posted by :- Hemant Pathak

दोपहर 12.30 बजे- पुरुष व्यक्तिगत फाइनल: गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा.
दोपहर 1.00 बजे - पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (फाइनल): स्वप्निल कुसाले
दोपहर 1.00 बजे - पुरुष डिंगी रेस 2: विष्णु सर्वनन
दोपहर 1.00 बजे - महिला डिंगी रेस दो: नेथ्रा कुमानन
दोपहर 1.30 बजे - भारत बनाम बेल्जियम (ग्रुप चरण मैच)
दोपहर 1.30 बजे - टेबल टेनिस महिला एकल (क्वार्टर फाइनल)
दोपहर 2.30 बजे - महिला फ्लाईवेट (प्री-क्वार्टरफाइनल): निकहत जरीन बनाम यू वू (चीन)
दोपहर 2.31 बजे - पुरुष व्यक्तिगत (1/32 एलिमिनेशन): प्रवीण जाधव बनाम काओ वेनचाओ (चीन)
दोपहर 3.10 बजे से - पुरुष व्यक्तिगत (1/16 एलिमिनेशन).
दोपहर 3.30 बजे - महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (क्वालिफिकेशन): सिफ्त कौर सामरा और अंजुम मौदगिल
दोपहर 3.45 बजे - पुरुष डिंगी रेस एक: विष्णु सर्वनन
शाम 7.05 बजे - महिला डिंगी रेस एक: नेथ्रा कुमानन
 

3:01 AM (6 महीने पहले)

पेरिस ओलंप‍िक में 5वें दिन का खेल खत्म

Posted by :- Hemant Pathak

पेरिस ओलंप‍िक का बुधवार (31 जुलाई) को पांचवां दिन रहा. इस दिन बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. भारतीय महिला स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. इन सबके अलावा स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में एंट्री कर ली है. अब उनसे गुरुवार को मेडल की उम्मीद है. वहीं बॉक्सिंग में निशांत देव क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.

1:48 AM (6 महीने पहले)

बॉक्सिंगः निशांत देव क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Posted by :- Hemant Pathak

भारत के निशांत देव ने पुरुषों के 71 किग्रा इवेंट के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. उन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को कड़े मुकाबले में 3-2 हरा दिया. उन्होंने इक्वाडोर के जोस गेब्रियल रोड्रिगेज को मात दी. 
 

1:43 AM (6 महीने पहले)

टेबल टेनिसः श्रीजा अकुला राउंड 16 में हारीं 

Posted by :- Hemant Pathak

टेबल टेनिस में भारत की श्रीजा अकुला को महिला एकल वर्ग से हार का सामना करना पड़ा. वह राउंड-16 में वर्ल्ड की नंबर एक प्लेयर सन यिंगसा से लगातार चार गेम में हार गईं. इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में टेबल टेनिस एकल में भारत की चुनौती खत्म हो गई है.

Advertisement
12:07 AM (6 महीने पहले)

एचएस प्रणॉय प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Posted by :- Shribabu Gupta

बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणॉय ने धांसू प्रदर्शन करते हुए राउंड ऑफ 32 का मुकाबला अपने नाम कर लिया है. उन्होंने पुरुष सिंगल्स मुकाबले में वियतनाम के डुक फाट को 16-21, 21-11, 21-12 से शिकस्त दी. अब उनका मुकाबला सुपर-16 में हमवतन लक्ष्य सेन से होगा.

11:05 PM (6 महीने पहले)

बैडमिंटन में एचएस प्रणॉय का मैच शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणॉय का मैच शुरू हो गया है. वो ग्रुप स्टेज का पुरुष सिंगल्स मुकाबला खेल रहे हैं. एचएस प्रणॉय का मुकाबला वियतनाम के डुक फाट ले से है.

10:32 PM (6 महीने पहले)

तीरंदाजी में तरुणदीप भी हारकर बाहर

Posted by :- Shribabu Gupta

पुरुष तीरंदाजी में भारत को झटका लगा है. तरुणदीप राय को राउंड ऑफ 64 के सिंगल्स मुकाबले करारी हार मिली है. वो ओपनिंग मुकाबले में हारकर बाहर हो गए हैं. तरुणदीप राय को ब्रिटिश आर्चर ने 6-4 से हराया है.

9:30 PM (6 महीने पहले)

मनिका बत्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर

Posted by :- Shribabu Gupta

टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा महिला सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई हैं. मैच में उनकी टक्कर जापान की स्टार और वर्ल्ड चैम्पियन मीयू हिरानो से थी. मैच में मनिका ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन यह मुकाबला 1-4 से गंवा दिया.

8:40 PM (6 महीने पहले)

घुड़सवारी में निराशा, अनुश हुए बाहर

Posted by :- Shribabu Gupta

घुड़सवारी में भारत को निराशा मिली है. अनुश अग्रवाल ग्रुप स्टेज के ड्रेसिंग व्यक्तिगत इवेंट में हारकर बाहर हो गए हैं. अनुश अपने ग्रुप में 10 में से 9वें नंबर पर रहे. 

Advertisement
8:38 PM (6 महीने पहले)

मनिका बत्रा का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा अपना प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरी हैं. मैच में उनकी टक्कर जापान की स्टार और वर्ल्ड चैम्पियन मीयू हिरानो से है. यह मैच जीतकर मनिका क्वार्टरफाइनल में एंट्री करेंगी.

7:44 PM (6 महीने पहले)

सात्विक-चिराक का अगला मैच 1 अगस्त को होगा

Posted by :- Shribabu Gupta

बैडमिंटन में पुरुष डबल्स के नॉकआउट राइंड का शेड्यूल आ गया है. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का क्वार्टरफाइनल मुकाबला 1 अगस्त को होगा. उनका यह मैच मलेशियाई जोड़ी आरोन सिया और सोह वूई यिक से होगा. बता दें कि सात्विक-चिराक ने इस मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ पिछले 3 मुकाबले सीधे सेटों में जीते हैं.

Image

5:50 PM (6 महीने पहले)

शूटिंग में राजेश्वरी और श्रेयसी ने किया निराश

Posted by :- Shribabu Gupta

शूटिंग में राजेश्वरी और श्रेयसी सिंह ने निराश किया है. यह दोनों ही महिला ट्रेप इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में हारकर बाहर हो गई है. यानी यह दोनों ही फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. दोनों के बराबर 113 अंक रहे. राजेश्वरी 22वें और श्रेयसी 23वें नंबर पर रहीं.

5:07 PM (6 महीने पहले)
4:56 PM (6 महीने पहले)

स्टार तीरंदाज दीपिका की प्री-क्वार्टरफाइनल में एंट्री

Posted by :- Shribabu Gupta

स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने एक ही दिन में (31 जुलाई) फैन्स को 2 बार खुशखबरी दी है. उन्होंने पहले राउंड ऑफ 32 के महिला सिंगल्स मुकाबले में एस्टोनिया की तीरंदाज को शिकस्त दी. इसके बाद नीदरलैंड की तीरंदाज को 6-2 से हारकर प्री-क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. अब 2 दिन बाद उनका अगला मैच होगा.

Advertisement
4:16 PM (6 महीने पहले)

तीरंदाज दीपिका भी अगले राउंड में पहुंची

Posted by :- Shribabu Gupta

स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने भी फैन्स को खुशखबरी दी है. उन्होंने राउंड ऑफ 32 का महिला सिंगल्स मुकाबला जीतकर अगले राउंड में एंट्री कर ली है. उन्होंने एस्टोनिया की तीरंदाज को शिकस्त दी.

4:14 PM (6 महीने पहले)

क्वार्टरफाइनल में पहुंची लवलीना

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय महिला स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने धांसू प्रदर्शन करते हुए 75 किग्रा के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में लवलीना ने नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड को 5-0 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही लवलीना क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं.

 

3:45 PM (6 महीने पहले)

थोड़ी देर में शुरू होगा लवलीना का मुकाबला

Posted by :- Krishan Kumar

भारत की स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा. वह 75 क‍िलोग्राम राउंड ऑफ 16 मुकाबले में खेलने उतरेंगी. उनका मुकाबला नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड से है. 

3:36 PM (6 महीने पहले)

श्रीजा अकुला: टेबल टेन‍िस के राउंड 16 में पहुंची

Posted by :- Krishan Kumar

श्रीजा अकुला महिला टेबल टेनिस के राउंड 16 में पहुंचीं, मनिका बत्रा के साथ मिलकर रचा इतिहास. अकुला ने सिंगापुर की जियान जेंग को 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10 से हराकर राउंड ऑफ 16 के लिए क्वाल‍िफाई किया. 

 Paris Olympics

2:48 PM (6 महीने पहले)

बैडम‍िंंटन: लक्ष्य सेन ने दर्ज की जीत

Posted by :- Krishan Kumar

लक्ष्य  सेन ने जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष बैडमिंटन के राउंड ऑफ 16 (प्री-क्वार्टर फाइनल) में प्रवेश किया. 

Advertisement
2:45 PM (6 महीने पहले)

लक्ष्य सेन मैच प्वाइंट

Posted by :- Krishan Kumar

लक्ष्य सेन दूसरे गेम में क्रिस्टी जोनाथन के ख‍िलाफ अब मैच प्वाइंट पर है. वह दूसरे गेम में 20-12 से आगे चल रहे हैं. 

2:40 PM (6 महीने पहले)

लक्ष्य सेन अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

दूसरे गेम में लक्ष्य सेन क्रिस्टी जोनाथन के ख‍िलाफ 17 -9 से आगे चल रहे हैं. 

2:23 PM (6 महीने पहले)

लक्ष्य सेन और क्रिस्ट्री में जोरदार टक्कर

Posted by :- Krishan Kumar

लक्ष्य सेन पहले गेम में  क्रिस्टी जोनाथन के ख‍िलाफ 20-18 से आगे चल रहे हैं. 

2:18 PM (6 महीने पहले)

लक्ष्य सेन अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

लक्ष्य पहले गेम में  क्रिस्टी जोनाथन के ख‍िलाफ 16-14 से आगे चल रहे हैं. 

2:02 PM (6 महीने पहले)

शूटिंग में पदक की उम्मीद ....

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में पहुंच गए हैं. क्वालिफिकेशन में वह 7वें पोजीशन (590 pts) पर रहे. फाइनल कल खेला जाएगा. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 11वें स्थान (589 pts) पर रहे और वह बाहर हो गए. 

Advertisement
1:49 PM (6 महीने पहले)

पीवी सिंधु को मिली जीत

Posted by :- Krishan Kumar

पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. सिंधु ने क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने 34 म‍िनट में यह मैच जीत लिया. 

1:39 PM (6 महीने पहले)

पीवी सिंधु अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

पीवी सिंध दूसरे गेम में 11-6 आगे चल रही हैं, वह अगर इस मुकाबले को जीतती हैं तो प्री क्वार्टर फाइनल में जीत जाएंगी.  

1:37 PM (6 महीने पहले)

सिंधु दूसरा गेम भी झटकने की ओर

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

पीवी सिंधु अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दूसरे गेम में 8-6 से आगे चल रही हैं.

1:28 PM (6 महीने पहले)

पीवी सिंधु ने पहले गेम में बाजी मारी

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

पीवी सिंधु ने पहले गेम में कुउबा क्रिस्टिन (KUUBA Kristin) के ख‍िलाफ जीत हासिल कर ली है. उन्होंने यह गेम 21-5 से जीत लिया.

1:25 PM (6 महीने पहले)

पहले गेम में मजबूती से आगे बढ़ रहीं सिंधु

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

स्टार शटलर पीवी सिंधु अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहले गेम में 15-2 से आगे हैं. 

Advertisement
12:50 PM (6 महीने पहले)

पीवी सिंधु का मुकाबला थोड़ी देर में 

Posted by :- Krishan Kumar

PV Sindhu Match Today: भारत की स्टार बैडम‍िंंटन ख‍िलाड़ी पीवी सिंधु पेर‍िस ओलंप‍िक में आज (31 जुलाई) कुउबा क्रिस्टिन (KUUBA Kristin) के ख‍िलाफ खेलने उतर रही हैं.  क्रिस्ट‍िन इस्टोन‍िया का प्रत‍िन‍िध‍ित्व कर रही हैं. 

12:43 PM (6 महीने पहले)

शूटिंग अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

शूटिंग अपडेट: पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी (क्वालिफिकेशन)

पहली सीरीज के अंत में नीलिंग पोजीशन 
 स्वप्निल: 8वें (99 अंक)
ऐश्वर्या: 13वें (98 अंक)

12:41 PM (6 महीने पहले)

शूटिंग में शुरू हुआ क्वाल‍िफ‍िकेशन राउंड

Posted by :- Krishan Kumar

शूटिंग में ऐश्वर्या प्रताप और स्वप्निल कुसारे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट के क्वाल‍िफिकेशन राउंड में एक्शन में हैं. चूंक‍ि ये क्वाल‍िफिकेशन राउंड है, इस कारण इसका प्रसारण नहीं किया जाएगा. 

12:38 PM (6 महीने पहले)

भारत के ओलंप‍िक में आज समय के ह‍िसाब से होने वाले इवेंट (31 जुलाई)

Posted by :- Krishan Kumar

पांचवें दिन (31 जुलाई) के लिए समय के हिसाब से भारतीय शेड्यूल:

दोपहर 12:30 बजे - 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष क्वालिफिकेशन: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले
दोपहर 12:30 बजे - ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी
दोपहर 12:50 बजे - महिला एकल (ग्रुप चरण): पीवी सिंधु बनाम क्रिस्टिन कुउबा (एस्टोनिया)
दोपहर 1:30 बजे - व्यक्तिगत ड्रेसेज ग्रां प्री दूसरा दिन: अनुश अग्रवाला
दोपहर 1:40 बजे - पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी (इंडोनेशिया)
दोपहर 2:20 बजे - महिला एकल (अंतिम 32 दौर): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)
दोपहर 3:50 बजे - महिला 75 किग्रा (अंतिम 16 दौर): लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड (नॉर्वे)
दोपहर 3:56 बजे - महिला एकल: अंतिम 64 चरण: दीपिका कुमारी
रात 9:15 बजे - पुरुष एकल: अंतिम 64 चरण: तरुणदीप राय
रात 11 बजे - पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणॉय बनाम डुक फाट ले (वियतनाम)
रात 12:18 बजे - पुरुषों 71 किग्रा (अंतिम 16 दौर): निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो (इक्वाडोर)

12:37 PM (6 महीने पहले)

भारत के आज ओलंप‍िक में होने वाले इवेंट (31 जुलाई 2024)

Posted by :- Krishan Kumar

निशानेबाजी:
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष क्वालिफिकेशन: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले - दोपहर 12:30 बजे
ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी - दोपहर 12:30 बजे

बैडमिंटन:
महिला एकल (ग्रुप चरण): पीवी सिंधु बनाम क्रिस्टिन कुउबा (एस्टोनिया) - दोपहर 12:50 बजे
पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी (इंडोनेशिया) - दोपहर 1:40 बजे
पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणॉय बनाम डुक फाट ले (वियतनाम) - रात 11 बजे

टेबल टेनिस:
महिला एकल (अंतिम 32 दौर): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर) - दोपहर 2:20 बजे

मुक्केबाजी:
महिला 75 किग्रा (अंतिम 16 दौर): लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड (नॉर्वे) - दोपहर 3:50 बजे
पुरुषों 71 किग्रा (अंतिम 16 दौर): निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो (इक्वाडोर) - रात 12:18 बजे।

तीरंदाजी:
महिला एकल: अंतिम 64 चरण: दीपिका कुमारी - दोपहर 3:56 बजे
पुरुष एकल: अंतिम 64 चरण: तरुणदीप राय - रात 9:15 बजे

घुड़सवारी:
व्यक्तिगत ड्रेसेज ग्रां प्री दूसरा दिन: अनुश अग्रवाला - दोपहर 1:30 बजे

Advertisement
12:35 PM (6 महीने पहले)

पेर‍िस ओलंप‍िक का आज पांचवां द‍िन

Posted by :- Krishan Kumar

पेरिस ओलंप‍िक का आज पांचवां द‍िन हैं, इस लाइव ब्लॉग में हम आपको लगातार भारत के खेल अभ‍ियान से जुड़े अपडेट दे रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement