Paris Olympics 2025 Day 6 Updates: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में छठे दिन यानी गुरुवार (1 अगस्त) को भी भारतीय खिलाड़ियों ने धमाल मचाया. स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले से 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. इस तरह भारत के अब ओलंपिक में तीसरा मेडल जीता.
भारत के जांबाज निशानेबाजी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, गोल्फ, हॉकी, सेलिंग जैसे इवेंट में शिरकत की. बैडमिंटन के प्री-क्वार्टर फाइनल के महिला सिंगल्स मुकाबले में पीवी सिंधु हारकर बाहर हो गई हैं. जबकि लक्ष्य सेन ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. यहां देखिए छठे दिन के खेल से जुड़े सभी अपडेट्स...
दोपहर 12.30 बजे - पुरुषों के व्यक्तिगत फाइनल्स (दूसरा दौर): शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर
दोपहर 12.30 बजे - महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रिसिजन: ईशा सिंह और मनु भाकर
दोपहर 1.00 बजे - पुरुषों की स्कीट क्वालिफिकेशन पहला दिन: अनंतजीत सिंह नरुका
दोपहर 1.19 बजे - मिश्रित टीम (1/8 एलीमिनेशन): भारत (धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत) बनाम इंडोनेशिया
दोपहर 1.48 बजे - पुरुषों का सिंगल स्कल्स फाइनल (फाइनल डी): बलराज पंवार
दोपहर 2.12 बजे - महिलाओं का प्लस 78 किग्रा (एलीमिनेशन राउंड ऑफ 32): तूलिका मान बनाम इडालिस ओर्टिज (क्यूबा)
दोपहर 3.45 बजे - महिला डिंगी (रेस तीन): नेत्रा कुमानन
शाम 4.45 बजे - पुरुष टूर्नामेंट (ग्रुप चरण): भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
शाम 4.53 बजे - महिला डिंगी (रेस चार): नेत्रा कुमानन
शाम 6:30 बजे - पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल: लक्ष्य सेन बनाम चाउ टिएन चेन (चीनी ताइपे)
शाम 7.05 बजे - पुरुष डिंगी (रेस तीन): विष्णु सरवनन
रात 8.15 बजे - पुरुष डिंगी (रेस चार): विष्णु सरवनन
रात 9.40 बजे - महिला पांच हजार मीटर (हीट एक): अंकिता ध्यानी
रात 10.06 बजे - महिला पांच हजार मीटर (हीट दो): पारुल चौधरी
रात 11.40 बजे - पुरुष गोला फेंक (क्वालिफिकेशन): तेजिंदरपाल सिंह तूर
पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन भारत ने मेडल्स की हैट्रिक पूरी कर ली. इस दिन देश को तीसरा मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. मगर यह छठा दिन भारत के लिए कुछ निराशाजनक भी रहा है. हालांकि, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में पदक के प्रबल दावेदारों के बाहर होने से देश को निराशा हाथ लगी. बैडमिंटन की स्टार जोड़ी सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गए. पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय भी बाहर हुए. जबकि लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.
सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मैच में बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराया था. हालांकि बिंग जियाओ ने 2022 एशियाई खेलों में सिंधु से अपना पिछला मुकाबला जीता था. हेड टू हेड की बात करें, तो सिंधु के खिलाफ बिंग जियाओ का रिकॉर्ड 12-9 का है. पेरिस ओलंपिक के इस मैच में भी बिंग जियाओ भारी रही हैं.
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी फैन्स को निराश किया है. वो प्री-क्वार्टर फाइनल का महिला सिंगल्स में अपना मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं. सिंधु को छठी सीड चीन की हे बिंग जियाओ ने 21-19, 21-14 से करारी शिकस्त दी है.
पहले गेम में पीवी सिंधु ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन वो इसे जीत नहीं सकीं. चीन की हे बिंग जियाओ ने पहला गेम 21-19 से अपने नाम कर लिया है. अब दोनों के बीच दूसरा गेम जारी है.
बैडमिंटन महिला सिंगल्स मुकाबले में पीवी सिंधु का मुकाबला शुरू हो गया है. प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधु की टक्कर छठी सीड चीन की हे बिंग जियाओ से है. सिंधु यह मैच जीतती हैं, तो क्वार्टरफाइनल में एंट्री करेंगी.
पेरिस ओलंपिक में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर महाराष्ट्र के स्वप्निल कुसाले को राज्य सरकार द्वारा बतौर इनाम एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. यह ऐलान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया है. साथ ही कहा कि महाराष्ट्र सरकार स्वप्निल का स्वागत भी करेगी.
भारतीय शटलर लक्ष्य सेन कल क्वार्टर फाइनल में ताइवानी खिलाड़ी एवं वर्ल्ड नंबर-11 चोउ टिएन चेन से भिड़ेंगे. लक्ष्य सेन चोउ टिएन चेन के खिलाफ अब तक चार में से सर्फ एक मैच जीत पाए हैं.
बैडमिंटन में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. लक्ष्य सेन ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हमवतन एचएस प्रणॉय को 21-12, 21-6 से मात दी.
बैडमिंटन में लक्ष्य सेन एचएस प्रणॉय के खिलाफ जीत की ओर बढ़ रहे हैं. दूसरे गेम में भी लक्ष्य 16-4 से आगे हैं. लक्ष्य मैच जीतने से सिर्फ 5 अंक दूर हैं.
बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने हमवतन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय के खिलाफ पहले गेम में 21-12 से जीत हासिल की है.
चार बार की फ्रेंच ओपन चैम्पियन ईगा स्वियातेक को महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. पोलैंड की इगा को चीनी खिलाड़ी किनवेन झेंग ने 6-2, 7-5 से हराया.
पहले गेम में लक्ष्य सेन इंटरवल के समय हमवतन एचएस प्रणॉय के खिलाफ 11-6 से आगे हैं. इस मुकाबले के विजेता खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल में जाने का मौका मिलेगा.
अब मेन्स सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के दो जांबाज आमने सामने हैं. यह मुकाबला लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय के बीच है.
बैडमिंटन में पदक की सबसे बड़ी उम्मीद सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गए हैं. इसके साथ ही उनकी पदक की उम्मीदें समाप्त हो गईं. सात्विक-चिराग को वर्ल्ड नंबर-3 मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक के हाथों 21-13, 14-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग ने पहला गेम जीत लिया था, लेकिन इसके बाद इस भारतीय जोड़ी ने मोमेंटम गंवा दिया और लगातार दो गेम हार गए.
Chin up champs, you played well. 👏
— BAI Media (@BAI_Media) August 1, 2024
📸: @badmintonphoto#Paris2024#IndiaAtParis24#Cheer4Bharat#Badminton pic.twitter.com/NUOQlQDSA1
तीसरे गेम में भारत और मलेशिया के बीच रोमांचक मुकाबला चल रहा है. फिलहाल मलेशियाई जोड़ी 16-18 से आगे है.
बैडमिंटन में पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में सात्विक-चिराग ने तीसरे गेम में इंटरवल के समय 11-9 की लीड ले ली है. बता दें कि ये तीसरा एवं निर्णायक गेम है.
सात्विक-चिराग के खिलाफ मलेशियाई जोड़ी ने वापसी कर ली है. आरोन चिया और सोह वूई यिक ने दूसरा गेम 21-14 से जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब निर्णायक गेम खेला जाएगा.
दूसरे गेम में बराबरी की टक्कर चल रही है. फिलहाल आरोन चिया और सोह वूई यिक भारतीय जोड़ी सात्विक-चिराग के खिलाफ 13-12 से आगे हैं.
सिफ्त कौर सामरा और अंजुम मौदगिल ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन किया है. सिफ्त और अंजुम इस इवेंट के फाइनल में क्वालिफाई नहीं कर सकीं. सिफ्त ने 31वां जबकि अंजुम ने 18वां स्थान हासिल किया.
सात्विक-चिराग ने पहला गेम 21-13 से जीत लिया है. इस गेम में भारतीय जोड़ी ने पूरी तरह अपना दमखम दिखाया. हालांकि एक समय स्कोर 10-10 था, लेकिन इसके बाद सात्विक-चिराग ने प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को सिर्फ 3 अंक बनाने दिए.
सात्विक-चिराग ने अब पहले गेम में दबदबा बना लिया. भारतीय जोड़ी अब 17-11 से आगे हो चुकी थी. वह पहला गेम जीतने से सिर्फ 4 अंक दूर है.
सात्विक-चिराग फिलहाल पहले गेम में 11-10 से आगे चल रहे हैं. सात्विक-चिराग अपने पूरे लय में दिख रहे हैं, लेकिन उन्होंने कुछ गलतियां भी की हैं. उधर मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक ने भी अच्छा फाइट दिया है.
बैडमिंटन में पदक की सबसे बड़ी उम्मीद सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरे हैं. सात्विक-चिराग का सामना मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक से है.
वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन की क्वालीफिकेशन में फिलहाल अंजुम मौदगिल 17वें और सिफ्ट कौर 21वें स्थान पर हैं. कुल 32 निशानेबाज इस इवेंट में भाग ले रही हैं.
निशानेबाजी की वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के क्वालीफिकेशन में सिफ्त कौर और अंजुम मौदगिल की अच्छी शुरुआत नहीं रही है. नीलिंग की पहली सीरीज के बाद अंजुम: 18वें स्थान पर हैं, जबिक सिफ्ट 22वें स्थान पर हैं. इस इवेंट में कुल 32 निशानेबाज भाग ली रही हैं.
प्रियंका गोस्वामी महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक स्पर्धा में 45 एथलीटों में से 41वें स्थान पर रहीं. उन्होंने 1:39:55 का समय लिया (स्वर्ण पदक विजेता से 14:01 मिनट पीछे). प्रियंका का पर्सनल बेस्ट समय 1:28:45 रहा.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने चौथे मुकाबले में बेल्जियम के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. भारत की ओर से अभिषेक ने गोल दागा. वहीं बेल्जियम की ओर से टी. स्टॉकब्रोक्स (33वें मिनट) और जॉन-जॉन डोहमेन (44वें मिनट) ने स्कोर किए.
क्लिक करें: हारते-हारते मेडल जीत गए स्वप्निल कुसाले, ऐसे पलट दी बाजी
भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन का पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने का सपना टूट गया है. निकहत को वूमेन्स 50 किग्रा भारवर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी मुक्केबाज वू यू ने 5-0 से हरा दिया. वू यू को इस भारवर्ग में पहली वरीयता मिली हुई है.
दूसरे राउंड में भी निकहत पिछड़ गईं. तीन जजो ने चीनी मुक्केबाज को 10-10, जबकि दो ने 9-9 अंक दिए. दूसरी तरफ दो जजों ने निकहत को 10-10, जबकि तीन जजों ने 9-9 पॉइंट्स दिए.
क्लिक करें: धोनी जैसी है शूटर स्वप्निल कुसाले की कहानी, भारतीय रेलवे में हैं टिकट कलेक्टर
तीरंदाज प्रवीण जाधव को राउंड-64 में हारकर बाहर हो गए. जाधव को चीन के काओ वेनचाओ के हाथों 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष तीरंदाजी में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.
निकहत जरीन पहले राउंड की समाप्ति के बाद 1-4 से पिछड़ गई हैं. निकहत को अब बाकी के दो राउंड में वू यू के खिलाफ जोरदार खेल दिखाना होगा.
बेल्जियम ने दूसरा गोल कर दिया है और उसने 2-1 की लीड ले ली है. बेल्जियम के लिए 44वें मिनट में जॉन-जॉन डोहमेन ने गोल दागा. भारतीय हॉकी टीम को अब वापसी करनी होगी.
Goal number 2 for Belgium.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 1, 2024
John-John Dohmen scores an opportunistic goal after a series of penalty corners.
Belgium have taken the lead now. 2 minutes to go in Q3.
India 🇮🇳 1️⃣ vs 2️⃣ 🇧🇪 Belgium #HockeyIndia #IndiaKaGame #Hockey #Paris24 #HockeyLayegaGold #IndiaAtParis…
भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन वूमेन्स 50 किग्रा भारवर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की वू यू का सामना कर रही हैं.
भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट की पूरी लिस्ट, जानें कौन, कब बना विजेता
एथलीट/खेल | मेडल | इवेंट | ओलंपिक सीजन |
नॉर्मन प्रिचर्ड* | सिल्वर | पुरुषों की 200 मीटर रेस | पेरिस 1900 |
नॉर्मन प्रिचर्ड** | सिल्वर | पुरुषों का 200 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) | पेरिस 1900 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | एम्स्टर्डम 1928 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | लॉस एंजिल्स 1932 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | बर्लिन 1936 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | लंदन 1948 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | हेल्सिंकी 1952 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | मेलबर्न 1956 |
केडी जाधव | ब्रॉन्ज | पुरुषों की बेंटमवेट कुश्ती | हेल्सिंकी 1952 |
भारतीय हॉकी टीम | सिल्वर | पुरुष हॉकी | रोम 1960 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | टोक्यो 1964 |
भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | मेक्सिको सिटी 1968 |
भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | म्यूनिख 1972 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | मास्को 1980 |
लिएंडर पेस | ब्रॉन्ज | पुरुष एकल टेनिस | अटलांटा 1996 |
कर्णम मल्लेश्वरी | ब्रॉन्ज | भारोत्तोलन (महिलाओं का 54 किग्रा | सिडनी 2000 |
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ | सिल्वर | पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग | एथेंस 2004 |
अभिनव बिंद्रा | गोल्ड | पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग | बीजिंग 2008 |
विजेंदर सिंह | ब्रॉन्ज | पुरुषों की मिडिलवेट बॉक्सिंग (मुक्केबाजी) | बीजिंग 2008 |
सुशील कुमार | ब्रॉन्ज | पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती | बीजिंग 2008 |
सुशील कुमार | सिल्वर | पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती | लंदन 2012 |
विजय कुमार | सिल्वर | पुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल शूटिंग | लंदन 2012 |
साइना नेहवाल | ब्रॉन्ज | महिला एकल बैडमिंटन | लंदन 2012 |
मैरी कॉम | ब्रॉन्ज | महिला फ्लाइवेट मुक्केबाजी | लंदन 2012 |
योगेश्वर दत्त | ब्रॉन्ज | पुरुष 60 किग्रा कुश्ती | लंदन 2012 |
गगन नारंग | ब्रॉन्ज | 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग | लंदन 2012 |
पीवी सिंधु | सिल्वर | महिला एकल बैडमिंटन | रियो 2016 |
साक्षी मलिक | ब्रॉन्ज | महिला 58 किग्रा कुश्ती | रियो 2016 |
मीराबाई चानू | सिल्वर | महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) | टोक्यो 2020 |
लवलीना बोरगोहेन | ब्रॉन्ज | महिला वेल्टरवेट बॉक्सिंंग (64-69 किग्रा) | टोक्यो 2020 |
पीवी सिंधु | ब्रॉन्ज | महिला एकल बैडमिंटन | टोक्यो 2020 |
रवि कुमार दहिया | सिल्वर | पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती | टोक्यो 2020 |
भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | टोक्यो 2020 |
बजरंग पुनिया | ब्रॉन्ज | पुरुष 65 किग्रा कुश्ती | टोक्यो 2020 |
नीरज चोपड़ा | गोल्ड | पुरुषों का भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) | टोक्यो 2020 |
मनु भाकर | ब्रॉन्ज | वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल | पेरिस 2024 |
मनु भाकर-सरबजोत सिंंह | ब्रॉन्ज | मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल | पेरिस 2024 |
स्वप्निल कुसाले | ब्रॉन्ज | 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस | पेरिस 2024 |
*** नोट: नॉर्मन प्रिचर्ड ने ब्रिटिश झंडे के तहत भारत की ओर से भाग लिया था, वह एक ब्रिटिश मूल के खिलाड़ी थे.
हॉकी में भारत और बेल्जियम का मैच जारी है. फिलहाल भारत और बेल्जियम 1-1 की बराबरी पर हैं और तीसरा क्वार्टर चल रहा है. भारत के लिए गोल अभिषेक (18वें मिनट) ने दागा. इसके बाद तीसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में टी. स्टॉकब्रोक्स ने गोल करके बेल्जियम को बराबरी दिला दी.
अभिनव बिंद्रा ने कहा, 'चमकते रहो स्वप्निल. पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में स्वप्निल की शानदार कांस्य पदक जीत से बेहद रोमांचित हूं. आपकी कड़ी मेहनत, धैर्य और जुनून ने वाकई रंग दिखाया है. उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना और निशानेबाजी में पदक जीतना आपकी लगन और प्रतिभा का प्रमाण है. आपने भारत को इतना गौरवान्वित किया है और सभी को दिखाया है कि सपनों का पीछा करना क्या होता है. पेरिस 2024 ओलंपिक एक अविश्वसनीय आयोजन रहा है, और आपकी उपलब्धि इसके अविस्मरणीय क्षणों में चार चांद लगाती है. आगे और भी कई जीत और एक शानदार भविष्य की कामना करता हूं. चमकते रहो.'
Absolutely thrilled for Swapnil’s epic bronze medal win in shooting at the Paris Olympics! 🥉 Your hard work, grit, and passion have truly paid off. Competing at the highest level and coming away with a medal in shooting is a testament to your dedication and talent. You’ve made… pic.twitter.com/7jxchc5WCX
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) August 1, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वप्निल कुसाले को बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, 'स्वप्निल का असाधारण प्रदर्शन. पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है. वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं. हर भारतीय खुशी से भर गया है.'
Exceptional performance by Swapnil Kusale! Congrats to him for winning the Bronze medal in the Men's 50m Rifle 3 Positions at the #ParisOlympics2024.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2024
His performance is special because he’s shown great resilience and skills. He is also the first Indian athlete to win a medal in… pic.twitter.com/9zvCQBr29y
भारत के स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है. स्वप्निल ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है. भारत का मौजूदा ओलंपिक खेलों में ये तीसरा मेडल रहा. इससे पहले भारत के पिछले दो मेडल भी शूटिंग में आए थे. स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए.
नीलिंग (पहली सीरीज)- 9.6, 10.4, 10.3, 10.5, 10.0, कुल: 50.8 अंक
नीलिंग (दूसरी सीरीज)- 10.1, 9.9, 10.3, 10.5, 10.1, कुल: 51.9 अंक
नीलिंग (तीसरी सीरीज)- 9.7, 10.3, 10.8, 10.4, 10.0, कुल: 51.6 अंक
प्रोन (पहली सीरीज)- 10.5, 10.6, 10.5, 10.6, 10.5, कुल: 52.7 अंक
प्रोन (दूसरी सीरीज)- 10.8, 10.2, 10.5, 10.4, 10.3, कुल: 52.2 अंक
प्रोन (तीसरी सीरीज)- 10.5, 10.4, 10.4, 10.2, 10.4, कुल: 51.9 अंक
स्टैंडिंग (पहली सीरीज)- 9.5, 10.7, 10.3, 10.6, 10.0, कुल: 51.1
स्टैंडिंग (दूसरी सीरीज)- 10.6, 10.3, 9.1, 10.1, 10.3, कुल: 50.4 अंक
बॉकी के चार शॉट्स: 10.5, 9.4, 9.9, 10.0
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का तीसरा मेडल कन्फर्म हो गया है. स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कम से कम ब्रॉन्ज जीतना पक्का कर लिया है. स्वप्निल फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं.
स्टैंडिंग में दूसरी एवं आखिरी सीरीज के बाद भारत के स्वप्निल कुसाले तीसरी पोजीशन पर आ गए हैं.
स्टैंडिंग (दूसरी सीरीज)- 10.6, 10.3, 9.1, 10.1, 10.3, कुल: 50.4 अंक
स्टैंडिंग में पहली सीरीज के बाद स्वप्निल चौथे पोजीशन पर आ गए हैं.
स्टैंडिंग (पहली सीरीज)- 9.5, 10.7, 10.3, 10.6, 10.0, कुल: 51.1
नीलिंग और प्रोन की सीरीज के समाप्ति के बाद स्वप्निन कुसाले 310.1 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं. अब स्टैंडिंग के दो सीरीज होने बाकी हैं.
प्रोन (तीसरी सीरीज): 10.5, 10.4, 10.4, 10.2, 10.4, कुल: 51.9 अंक
प्रोन में दो सीरीज की समाप्ति के बाद स्वप्निल कुसाले पांचवें स्थान पर हैं.
प्रोन (दूसरी सीरीज): 10.8, 10.2, 10.5, 10.4, 10.3, कुल: 52.2 अंक
नीलिंग के बाद प्रोन के सीरीज खेले जा रहे हैं. प्रोन में पहली सीरीज की समाप्ति के बाद स्वप्निन कुसाले ओवरऑल पांचवें नंबर पर हैं. प्रोन में खिलाड़ी लेटकर निशाना साधते हैं.
प्रोन (पहली सीरीज): 10.5, 10.6, 10.5, 10.6, 10.5, कुल: 52.7 अंक
नीलिंग में तीन सीरीज की समाप्ति के बाद स्वप्निन कुसाले ने कुल 153.3 अंक हासिल किए हैं. स्वप्निल फिलहाल छठे नंबर पर हैं.
पहली सीरीज (नीलिंग): 9.6, 10.4, 10.3, 10.5, 10.0, कुल: 50.8 अंक
दूसरी सीरीज (नीलिंग): 10.1, 9.9, 10.3, 10.5, 10.1, कुल: 51.9 अंक
तीसरी सीरीज (नीलिंग): 9.7, 10.3, 10.8, 10.4, 10.0, कुल: 51.6 अंक
नीलिंग में दो सीरीज की समाप्ति के बाद स्वप्निन कुसाले के साथ छठे नंबर पर हैं.
पहली सीरीज (नीलिंग): 9.6, 10.4, 10.3, 10.5, 10.0, कुल: 50.8 अंक
दूसरी सीरीज (नीलिंग): 10.1, 9.9, 10.3, 10.5, 10.1, कुल: 51.9 अंक
नीलिंग की पहली सीरीज की समाप्ति के बाद स्वप्निन कुसाले 50.8 अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं.
पहली सीरीज (नीलिंग): 9.6, 10.4, 10.3, 10.5, 10.0, कुल: 50.8 अंक
पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में स्वप्निल कुसाले शूटिंग रेंज में उतर चुके हैं. इस फाइनल में स्वप्निल समेत 8 शूटर्स भाग ले रहे हैं.
एथलेटिक्स में मेन्स 20 किमी पैदल चाल में विकास सिंह 30वें स्थान पर रहे. विकास ने 1 घंटा 22 मिनट और 36 सेकेंड का टाइम लिया. वहीं परमजीत सिंह बिष्ट (1:23:48) 37वें नंबर पर रहे. वहीं अक्षदीप सिंह ने रेस पूरा नहीं किया. इस इवेंट में कुल 49 एथलीट्स ने भाग लिया.
एथलेटिक्स की 20 किमी पैदल चाल में भारतीय खिलाड़ी काफी पीछे हैं. विकास सिंह 31वें और परमजीत सिंह 37वें स्थान पर हैं. रेस के 17 किमी पूरे हो चुके हैं.
मेन्स 20 किमी पैदल चाल में 13 किमी के बाद विकास सिंह 30वें स्थान पर हैं. वहीं परमजीत सिंह 40वें नंबर पर चल रहे हैं. भारत के एक अन्य एथलीट अक्षदीप सिंह ने इस रेस को बीच में ही छोड़ दिया.
पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में 10 किमी की समाप्ति के बाद विकास सिंह 29वें और परमजीत सिंह 43वें पोजीशन पर हैं.
चीन फिलहाल 9 स्वर्ण सहित 19 पदकों के साथ शीर्ष पर है. वहीं मेजबान फ्रांस 8 स्वर्ण सहित 26 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है. जापान 8 स्वर्ण समेत 15 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं भारत 2 कांस्य पदकों के साथ संयुक्त रूप से 39वें स्थान पर है.
एथलेटिक्स में पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में फिलहाल भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. 3 किमी की समाप्ति के बाद विकास सिंह 25वें, परमजीत सिंह 42वें और अक्षदीप सिंह 49वें स्थान पर हैं.
दोपहर 12.30 बजे- पुरुष व्यक्तिगत फाइनल: गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा.
दोपहर 1.00 बजे - पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (फाइनल): स्वप्निल कुसाले
दोपहर 1.00 बजे - पुरुष डिंगी रेस 2: विष्णु सर्वनन
दोपहर 1.00 बजे - महिला डिंगी रेस दो: नेथ्रा कुमानन
दोपहर 1.30 बजे - भारत बनाम बेल्जियम (ग्रुप चरण मैच)
दोपहर 1.30 बजे - टेबल टेनिस महिला एकल (क्वार्टर फाइनल)
दोपहर 2.30 बजे - महिला फ्लाईवेट (प्री-क्वार्टरफाइनल): निकहत जरीन बनाम यू वू (चीन)
दोपहर 2.31 बजे - पुरुष व्यक्तिगत (1/32 एलिमिनेशन): प्रवीण जाधव बनाम काओ वेनचाओ (चीन)
दोपहर 3.10 बजे से - पुरुष व्यक्तिगत (1/16 एलिमिनेशन).
दोपहर 3.30 बजे - महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (क्वालिफिकेशन): सिफ्त कौर सामरा और अंजुम मौदगिल
शाम 4.30 बजे: लक्ष्य सेन बनाम एचएस प्रणॉय (नमेंस सिंगल्स राउंड ऑफ 16)
शाम 4.30 बजे: सात्विक-चिराग (बैडमिंंटन मेंस डबल्स क्वार्टर फाइनल)
दोपहर 3.45 बजे - पुरुष डिंगी रेस एक: विष्णु सर्वनन
शाम 7.05 बजे - महिला डिंगी रेस एक: नेथ्रा कुमानन
रात 10.00 बजे: पीवी सिंधु (वूमेंस सिंगल्स राउंड ऑफ 16)
भारत को आज मेडल की सबसे बड़ी आस शूटिंग में है. पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में स्वप्निल कुसाले का जलवा देखने को मिलेगा. यह फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.
गोल्फ:
पुरुष व्यक्तिगत फाइनल: गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा - दोपहर 12.30 बजे.
निशानेबाजी:
पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (फाइनल): स्वप्निल कुसाले - दोपहर 1.00 बजे
महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (क्वालिफिकेशन): सिफ्त कौर सामरा और अंजुम मौदगिल - दोपहर 3.30 बजे.
हॉकी:
भारत बनाम बेल्जियम (ग्रुप चरण मैच): दोपहर 1.30 बजे.
मुक्केबाजी:
महिला फ्लाईवेट (प्री-क्वार्टरफाइनल): निकहत जरीन बनाम यू वू (चीन) - दोपहर 2.30 बजे.
तीरंदाजी:
पुरुष व्यक्तिगत (1/32 एलिमिनेशन): प्रवीण जाधव बनाम काओ वेनचाओ (चीन) - दोपहर 2.31 बजे
पुरुष व्यक्तिगत (1/16 एलिमिनेशन): दोपहर 3.10 बजे से.
टेबल टेनिस:
महिला एकल (क्वार्टर फाइनल): दोपहर 1.30 बजे से.
नौकायन:
पुरुष डिंगी रेस एक: विष्णु सर्वनन : शाम 3.45 बजे
पुरुष डिंगी रेस 2: विष्णु सर्वनन : रेस 1 के बाद
महिला डिंगी रेस एक: नेथ्रा कुमानन : शाम 7.05 बजे
महिला डिंगी रेस दो: नेथ्रा कुमानन - रेस 1 के बाद.
बैडमिंटन:
शाम 4.30 बजे: सात्विक-चिराग (मेंस डबल्स क्वार्टर फाइनल)
शाम 5.40 बजे: लक्ष्य सेन बनाम एचएस प्रणॉय (मेंस सिंगल्स राउंड ऑफ 16)
रात 10.00 बजे: पीवी सिंधु (वूमेंस सिंगल्स राउंड ऑफ 16)
पेरिस ओलंपिक का आज छठा दिन है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको लगातार भारत के खेल अभियान से जुड़े अपडेट दे रहे हैं.