Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Updates: इस बार ओलंपिक खेल फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज 26 जुलाई को हुआ, वहीं इसका समापन 11 अगस्त को होना है. पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी पर सबकी निगाहें थीं, जो सीन नदी के किनारे हुई है.
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अपना पांचवां ओलंपिक खेलने जा रहे टेबल टेनिस के दिग्गज अचंत शरत कमल ने ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व किया. ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने स्पोर्ट्स से ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं. ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 की आधिकारिक रूप से शुरुआत हो गई है.
Those smiles carry the dreams and aspirations for glory 🥇of a billion Indians 🫡🇮🇳
— JioCinema (@JioCinema) July 26, 2024
The Indian contingent has arrived officially at the #OpeningCeremony of #Paris2024! 😍#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat pic.twitter.com/madpvuv9zA
♦ 1.27 AM: पेरिस ओलंपिक के स्पर्धा के पहले दिन (शनिवार, 27 जुलाई) भारत का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)
बैडमिंटन
शाम 7:10 बजे - पुरुष एकल ग्रुप मैच: लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला)
रात 8 बजे - पुरुष युगल ग्रुप मैच: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस)
रात 11:50 बजे- महिला युगल ग्रुप मैच: अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया)
मुक्केबाजी
रात 12:05 बजे- महिलाओं के 54 किग्रा शुरुआती दौर का मुकाबला: प्रीति पवार vs थी किम अन्ह वो (वियतनाम)
हॉकी
रात 9 बजे- पूल बी मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड-
नौकायन
दोपहर 12:30 बजे- पुरुष एकल स्कल्स: पंवार बलराज
टेबल टेनिस
शाम 7:15 बजे - पुरुष एकल पहला दौर: हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन)
टेनिस
दोपहर 03:30 बजे- पुरुष युगल के पहले दौर का मैच: रोहन बोपन्ना एवं एन श्रीराम बालाजी बनाम एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल (फ्रांस)
निशानेबाजी
दोपहर 12:30 बजे-10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन
दोपहर 12:30 बजे- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: सरबजोत सिंह
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: रिदम सांगवान
मेडल इवेंट (क्वालिफाई करने पर)
* ब्रॉन्ज मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.00 बजे
* गोल्ड मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.30 बजे
♦ 1.25 AM: लॉस एजेंलिस गेम्स 2028 के मेजबान देश होने के नाते यूएसए फ्लोटिंग परेड में आखिरी से दूसरे स्थान पर रहा. वहीं मौजूदा ओलंपिक गेम्स के मेजबान देश होने के नाते फ्रांस की बारी सबसे अंत मेंं आई.
Welcome @TeamUSA 🫡 🇺🇸 pic.twitter.com/LQClO2X0Uu
— Paris 2024 (@Paris2024) July 26, 2024
♦ 1.09 AM: पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान सर्बियाई टीम भी परेड में शामिल हुई. हालांकि सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को स्पॉट नहीं किया गया.
♦ 1.02 AM: पाकिस्तानी दल ने भी परेड में भाग लिया, जिसका नेतृत्व भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने किया. पाकिस्तान की नाव पर 3 महिलाओं सहित कुल 7 एथलीट सवार थे.
♦ 12.58 AM: प्रसिद्ध फ्रांसीसी रैपर रिम'के ने भी पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में अपने स्पेशल परफॉर्मेंस से प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया.
💛 A tribute to 10 golden heroines of French history.
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
Olympe de Gouges, Alice Milliat, Gisèle Halimi, Simone de Beauvoir, Paulette Nardal, Jeanne Barret, Louise Michel, Christine de Pizan, Alice Guy and Simone Veil.#Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/VeUCrrDJ5q
♦ 12.16 AM: भारतीय फैन्स का इंतजार खत्म हुआ. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल के नेतृत्व में नाव पर सवार भारतीय खिलाड़ियों एवं अधिकारियों ने दर्शकों का अभिवादन स्वीकारते हुए इस फ्लोटिंग परेड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस सेरेमनी में 78 सदस्यीय भारतीय दल ने भाग लिया. वैसे पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं.
♦ 12.12 AM: बारिश के बीच ओपनिंग सेरेमनी जारी है. फ्लोटिंग परेड में मिस्र के खिलाड़ियों की बारी आई. कुछ ही मिनटों में भारतीय दल की भी बारी आएगी.
♦ 12.03 AM: फ्लोटिंग परेड में 52वां नंबर क्यूबा का रहा. वहीं भारत का नंबर 84 है. इसी बीच ओपेरा गायिका मरीना वियोटी और सिंगर अया नाकामुरा ने भी परफॉर्म किया.
Aya Nakamura! One of France’s greatest pop stars, and the orchestra of the Republican Guard performing on the Pont des Arts.
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
This moment celebrates the unifying power of the French language, influenced by diverse communities across time. #Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/QYlS3EOD3G
♦ 12.00 AM: टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे, जो उसका ओलंपिक खेलों के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसमें भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का पहला एथलेटिक्स गोल्ड भी शामिल है. पेरिस में देश के कुल 112 एथलीट 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में भाग लेंगे. पांच रिजर्व एथलीट भी पेरिस में होंगे.
♦ 11.53 PM: पेरिस ओलंपिक में दिए जाने वाले हरेक मेडल में एफिल टॉवर के लोहे के टुकड़े जड़े गए हैं. 20वीं सदी में एफिल टॉवर के जीर्णोद्धार के दौरान इन टुकड़ों को मूल टॉवर से हटाकर संरक्षित किया गया था. एक बार जब कच्चे लोहे से अतिरिक्त कार्बन हटा दिया जाता है, तो जो लोहा बचता है वह लगभग शुद्ध और बेहद मजबूत होता है.
Did you know that every Paris 2024 medal is adorned with a piece of original iron from the Eiffel Tower! 🏅🗼
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
Tonight, we stop by the workshops where they were created. #Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/7wW8JGEZjn
♦ 11.49 PM: फ्लोटिंग परेड के बीच कलाकारों का धांसू परफॉर्मेंस भी देखने को मिला है. लगभग 80 कलाकारों ने प्रसिद्ध फ्रांसीसी कैबरे नृत्य 'कैन-कैन' का प्रदर्शन किया.
♦ 11.35 PM: लेडी गागा के शो के बाद फ्लोटिंग परेड फिर से शुरू हुई. बांग्लादेश, बेल्जियम जैसे देशों के खिलाड़ी परेड में शामिल हुए. इसके बाद भारत के पड़ोसी देश चीन का नंबर आया.
NO ONE WILL EVER DO IT LIKE LADY GAGApic.twitter.com/Lwbj79VDJ7
— pop culture gal (@allurequinn) July 26, 2024
♦ 11.30 PM: फ्लोटिंग परेड के बीच में लेडी गागा का यादगार परफॉर्मेंस देखने को मिला है. लेडी गागा ने फ्रांस की दिवंगत अभिनेत्री जिजी जीनमैरे का फेमस सॉन्ग 'मॉन ट्रुक एन प्लम्स' प्रस्तुत किया. जीनमैरे की साल 2020 में 96 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी.
you cant spell lady gaga without GAG pic.twitter.com/jDJ436Xl6o
— pop culture gal (@allurequinn) July 26, 2024
♦ 11.20 PM: मेजबान होने के नाते फ्रांस की बारी आखिर में आएगी, जबकि अमेरिकी दल परेड में आखिरी से दूसरे स्थान पर रहेगा क्योंकि लॉस एंजेलिस 2028 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने जा रहा है. इसके अलावा बाकी के देश वर्णमाला के क्रमानुसार परेड में भाग लेंगे.
Lever de rideau 💦
— Paris 2024 (@Paris2024) July 26, 2024
La délégation grecque ouvre la parade des athlètes, comme le veut la tradition.
-
Curtain up 💦
The Greek delegation opens the athletes' parade, as per tradition dictates.
📸 Getty /Jared C. Tilton / Lars Baron#Paris2024 pic.twitter.com/3MN7mySe2A
♦ 11.15 PM: चूंकि सेरेमनी सीन नदी के किनारे हुई है. ऐसे में खिलाड़ियों ने एथलेटिक ट्रैक पर पारंपरिक मार्च करने की बजाय अपने साथियों के साथ नाव परेड में हिस्सा लिया. परेड का नेतृत्व ग्रीस ने किया. फिर परेड में दूसरे स्थान पर शरणार्थी ओलंपिक टीम रही, जिसमें 37 सदस्य शामिल हैं. इसके बाद अफगानिस्तान का नंबर आया.
♦ 10.55 PM: टोक्यो ओलंपिक 2020 में यूएसए 39 गोल्ड समेत 113 मेडल जीते थे. इस बार भी यूएसए का दल काफी स्ट्रॉन्ग दिख रहा है और उसके पदक तालिका में शीर्ष पर रहने की उम्मीद है. पेरिस ओलंपिक में यूएसए के ध्वजवाहक टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ और बॉस्केटबॉल स्टार लेब्रोन जेम्स हैं. वे सफेद ब्लेजर और नीली डेनिम में स्पॉट किए गए.
No stopping Team USA flag bearers @CocoGauff and @KingJames 🇺🇸
— Team USA (@TeamUSA) July 26, 2024
📺: @NBCOlympics & @peacock #ParisOlympics pic.twitter.com/HJ2EXKcJ05
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने 117 खिलाड़ियों का दल भेजा है. इन 117 सदस्यों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के आधे खिलाड़ी शामिल हैं. इन 69 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं. पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष खिलाड़ी कुर्ता बंडी सेट पहनकर उतरे. जबकि महिला खिलाड़ी भारत के तिरंगे झंडे को दर्शाती हुई मैचिंग साड़ी में दिखीं. पारंपरिक इकत से प्रेरित प्रिंट और बनारसी ब्रोकेड वाले परिधानों को तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है. पेरिस ओलंपिक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं.
As the Paris #Olympics commences, my best wishes to the Indian contingent. Every athlete is India’s pride. May they all shine and embody the true spirit of sportsmanship, inspiring us with their exceptional performances. #Paris2024
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2024
देखा जाए तो पहली बार ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के अंदर आयोजित नहीं की गई. ओलंपिक की शुरुआत 1896 में एथेंस में हुई थी, ऐसे में यह 128 साल के इतिहास में पहली बार हुआ कि इन खेलों में हिस्सा लेने वाले देशों की पारंपरिक परेड सीन नदी के किनारे हुई, जो पेरिस के बीच से होकर बहती है.
ओपनिंग सेरेमनी में लगभग 100 नावों पर सवार होकर 10,000 से अधिक ओलंपिक खिलाड़ी सीन नदी से होकर गुजरे. इस दौरान एथलीट पेरिस के कुछ प्रतिष्ठित स्थलों से गुजरे, जिनमें नोट्रे डेम, पोंट डेस आर्ट्स, पोंट न्यूफ शामिल हैं. फ्लोटिंग परेड जार्डिन डेस प्लांटेस के बगल में ऑस्टरलिट्ज पुल से शुरू हुई और ट्रोकाडेरो पर समाप्त हुई. फ्रांसीसी थिएटर डायरेक्टर और एक्टर थॉमस जॉली पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक समारोहों की बतौर आर्टिस्टिक डायरेक्टर देखरेख कर रहे हैं.
इन स्टार्स का हुआ परफॉर्मेंस
ओपनिंग सेरेमनी में सेलिन डियोन, लेडी गागा, अया नाकामुरा और गोजिरा शामिल हुए. डियोन का कई सालों में यह पहला परफॉरमेंस रहा. स्टिफ पर्सन सिंड्रोम से सही होने के बाद उन्होंने मंच पर प्रदर्शन नहीं किया था. जिसके कारण उन्हें कई लाइव शो रद्द करने पड़े थे. मूवी टाइटैनिक का फेमस सॉन्ग "माई हार्ट विल गो ऑन" सेलिन डियोन ने ही गाया था, जो आज भी लोगों की जुबां पर छाया हुआ है. इस सेरेमनी में कई फ्रांसीसी कलाकारों ने प्रस्तुति दिया, इनमें पियानो वादक सोफियाने पामार्ट और गायिका जूलियट अरमानेट शामिल हैं. वहीं गायक फिलिप कैटरिन और ड्रमर सेरोन, ओपेरा गायिका मरीना वियोटी और हेवी मेटल बैंड गोजिरा का जलवा भी दिखा.