Paris Olympics 2024 opening ceremony time In India: खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो रहा है. पेरिस 2024 ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी के किनारे होगी. पेरिस ओलंपिक में भारत ने 117 खिलाड़ियों का दल भेजा है. इन 117 सदस्यों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के आधे खिलाड़ी शामिल हैं. इन 69 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं.
ओलंपिक इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के अंदर आयोजित नहीं होगी. जो इस बार सबसे खास है. ओलंपिक की शुरुआत 1896 में एथेंस में हुई थी, ऐसे में यह 128 साल के इतिहास में पहली बार होगा कि इन खेलों में हिस्सा लेने वाले देशों की पारंपरिक परेड सीन नदी के किनारे होगी, जो पेरिस के बीच से होकर बहती है. हालांकि, ओलंपिक सेरेमनी के दौरान बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इस ओपनिंग सेरेमनी में लगभग 100 नावों पर सवार होकर 10,000 से अधिक ओलंपिक खिलाड़ी सीन नदी से होकर गुजरेंगे, वहीं पेरिस के कुछ प्रतिष्ठित स्थलों से गुजरेंगे, जिनमें नोट्रे डेम, पोंट डेस आर्ट्स, पोंट न्यूफ शामिल हैं.
फ्लोटिंग परेड जार्डिन डेस प्लांटेस के बगल में ऑस्टरलिट्ज पुल से शुरू होगी और ट्रोकाडेरो पर समाप्त होगी, यहां ओलंपिक सेरेमनी अंतिम शो होंगे. कार्यक्रम तीन घंटे से अधिक समय तक चलने वाला है.
फ्रांसीसी थिएटर डायरेक्टर और एक्टर थॉमस जॉली पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक समारोहों की बतौर आर्टिस्टिक डायरेक्टर देखरेख कर रहे हैं.
It's the final countdown until the @Paris2024 Olympic Opening Ceremony. ⏳👀
— The Olympic Games (@Olympics) July 25, 2024
Previous editions have delivered many incredible memories, including... sambas, running through the clouds, and Mr Bean. What are your favourite opening ceremony moments?#Olympics #Paris2024 #LastFive pic.twitter.com/TobxAeud8V
पीवी सिंधू और शरत कमल करेंगे परेड का नेतृत्व
दो बार की ओलंपिक मेडल विन बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अपने पांचवें ओलंपिक में भाग लेने के लिए तैयार टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल ओलंपिक में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे. ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने स्पोर्ट्स से ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक बनने वाले पहले खिलाड़ी होंगे.
पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों की पोशाक
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष खिलाड़ी कुर्ता बंडी सेट पहनेंगे जबकि महिला खिलाड़ी भारत के तिरंगे झंडे को दर्शाती हुई मैचिंग साड़ी पहनेंगी. पारंपरिक इकत से प्रेरित प्रिंट और बनारसी ब्रोकेड वाले परिधानों को तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है.
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जीते थे 7 मेडल
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे, जो उसका ओलंपिक खेलों के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसमें भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का पहला एथलेटिक्स गोल्ड भी शामिल है. पेरिस में देश के कुल 112 एथलीट 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में भाग लेंगे. पांच रिजर्व एथलीट भी पेरिस में होंगे. भारत ने ओलंपिक खेलों में अभी तक कुल 35 पदक जीते हैं. इनमें निशानेबाज अभिनव बिंद्रा (2008) और नीरज चोपड़ा (2021)ही व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीत पाए हैं.
भारत में पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी कब देख सकेंगे?
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी भारत में भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे शुरू होगी. इसका प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स18 1 एसडी और स्पोर्ट्स18 1 एचडी टीवी चैनलों पर होगा. पेरिस ओलंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर मुफ्त में उपलब्ध होगी.