scorecardresearch
 
Advertisement

ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में सितारों का जलवा, आज शूटिंग, बैडमिंटन और टेबल टेनिस में भारत की टक्कर

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 जुलाई 2024, 8:33 AM IST

इस बार ओलंपिक खेल फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज 26 जुलाई को हुआ, वहीं इसका समापन 11 अगस्त को होना है. पेरिस की सीन नदी के किनारे हुई ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी पर सबकी निगाहें रही. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अपना पांचवां ओलंपिक खेलने जा रहे टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल ने ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व किया. ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने स्पोर्ट्स से ओलंपिक की ओपन‍िंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इस ओपनिंग सेरेमनी से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...

Indian Contingent at Paris Olympic Indian Contingent at Paris Olympic

इस बार ओलंपिक खेल फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज 26 जुलाई को हुआ, वहीं इसका समापन 11 अगस्त को होना है. पेरिस की सीन नदी के किनारे हुई ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी पर सबकी निगाहें रही. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अपना पांचवां ओलंपिक खेलने जा रहे टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल ने ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व किया. ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने स्पोर्ट्स से ओलंपिक की ओपन‍िंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इस ओपनिंग सेरेमनी से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...

3:33 AM (7 महीने पहले)

ओलंपिक में भारत का शनिवार का शेड्यूल

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी खत्म होने के साथ ही आधिकारिक तौर पर ओलंपिक का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में शूटिंग से लेकर बैडमिंटन, टेनिस और टेबल टेनिस सहित कई खेलों में भारत के शनिवार को मैच होंगे.

इवेंटः शूटिंग
दोपहर 12.30 बजेः 10 मीटर एयर राइफल- मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
खिलाड़ीः संदीप सिंह, अर्जुन बबूटा, एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल

दोपहर 2.00 बजेः 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स क्वालिफिकेशन
खिलाड़ीः सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा

दोपहर 4.00 बजेः 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेन्स क्वालिफिकेशन
खिलाड़ीः मनु भाकर, रिदम सांगवान

इवेंटः टेनिस
दोपहर 3.30 बजेः मेन्स डबल्स
खिलाड़ीः रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी

इवेंटः बैडमिंटन
शाम 7.10 बजेः मेन्स सिंगल्स
खिलाड़ीः लक्ष्य सेन

इवेंटः बैडमिंटन
शाम 8.00 बजेः मेन्स डबल्स
खिलाड़ीः सात्विसाईराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

इवेंटः टेबल टेनिस
शाम 7.15 बजेः मेन्स सिंगल्स
खिलाड़ीः हरमीत देसाई

इवेंटः हॉकी
रात 9.00 बजेः मेन्स ग्रुप बी
भारत बनाम न्यूजीलैंड

इवेंटः बैडमिंटन
रात 11.50 बजेः वुमेन्स डबल्स
खिलाड़ीः तनिशा क्रास्टो और अश्विनी पोन्नप्पा

इवेंटः बॉक्सिंग- नॉर्थ पेरिस अरेना
रात 12.05 बजेः वुमेन्स 54 किलो 
खिलाड़ीः प्रीति बनाम थी किम वी वो (वियतनाम)

3:20 AM (7 महीने पहले)

ओलंपिक सेरेमनी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा मशाल थामे मिस्टीरियस मैन

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक शख्स ओलंपिक मशाल के साथ नजर आया. इसे 'मिस्टीरियस मैन' बताया गया. मशाल थामे यह शख्स पूरे ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा. ज‍िसने बाद में मशाल फ्रांस के मशहूर फुटबॉलर जिनेदिन जिदान को सौंपी. (फोटो क्रेडिट- @TheOlympicGames)

 

2:50 AM (7 महीने पहले)

फहराया गया ओलंपिक का ध्वज

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंपिक की ग्रैंड ओपनिंग के सबसे आखिर में ओलंपिक का ध्वज फहराया गया. ओलंपिक का ध्वज फहराने की ये प्रक्रिया काफी दिलचस्प रही. ओलंपिक का राष्ट्रीय ध्वज सफेद रंग का है, जिसमें एक-दूसरे से सटी हुई पांच रिंग (Rings) हैं. ये पांच रिंग पांच महाद्वीपों को दर्शाती हैं. 

 

2:29 AM (7 महीने पहले)

ओपनिंग सेरेमनी के आखिरी में मेजबान देश फ्रांस की ग्रैंड एंट्री

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंपिक की रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी में मेजबान देश फ्रांस ने सबसे आखिर में ग्रैंड एंट्री ली. फ्रांस के 500 से अधिक एथलीट्स ने भव्य नाव में सवार होकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. 

 

Advertisement
2:12 AM (7 महीने पहले)

ओपनिंग सेरेमनी में जुटे दुनियाभर के सितारे

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर सेल‍िन ड‍ियोन से लेकर लेडी गागा, अया नाकामुरा और गोजिरा की मैजिकल परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया. सेलिन ड‍ियोन ने कई सालों के बाद पहली बार किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म किया. फेमस हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक का सॉन्ग माई हार्ट विल गो ऑन सेल‍िन ने ही गाया था. इस सेरेमनी में कई फ्रांसीसी कलाकारों ने भी परफॉर्म किया. इनमें पियानो वादक सोफियाने पामार्ट और गायिका जूलियट अरमानेट शामिल हैं. वहीं गायक फिलिप कैटरिन और ड्रमर सेरोन, ओपेरा गायिका मरीना वियोटी और हेवी मेटल बैंड गोजिरा ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

 

1:51 AM (7 महीने पहले)

100 नावों पर 10,000 से ज्यादा खिलाड़ी

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंपिक ओपन‍िंग सेरेमनी में लगभग 100 नावों पर सवार होकर 10,000 से अधिक ओलंपिक खिलाड़ी सीन नदी से होकर गुजरे. इस दौरान एथलीट पेरिस के कुछ प्रतिष्ठित स्थलों से गुजरे, जिनमें नोट्रे डेम, पोंट डेस आर्ट्स, पोंट न्यूफ शामिल हैं. फ्लोटिंग परेड जार्डिन डेस प्लांटेस के बगल में ऑस्टरलिट्ज पुल से शुरू हुई और ट्रोकाडेरो पर समाप्त हुई. फ्रांसीसी थिएटर डायरेक्टर और एक्टर थॉमस जॉली पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक समारोहों की बतौर आर्ट‍िस्ट‍िक डायरेक्टर देखरेख कर रहे हैं.

 

1:40 AM (7 महीने पहले)

पहली बार स्टेडियम के बाहर हो रही ओपनिंग सेरेमनी

Posted by :- Ritu Tomar

ऐसा पहली बार हुआ है कि ओलंपिक की ओपन‍िंग सेरेमनी स्टेडियम के अंदर आयोजित नहीं की गई. ओलंप‍िक की शुरुआत 1896 में एथेंस में हुई थी, ऐसे में यह 128 साल के इत‍िहास में पहली बार हुआ कि इन खेलों में हिस्सा लेने वाले देशों की पारंपरिक परेड सीन नदी के किनारे हो रही है, जो पेर‍िस के बीच से होकर बहती है. 

 

1:39 AM (7 महीने पहले)

पेरिस ओलंपिक के मेडल में जड़े होंगे एफिल टावर के लोहे के टुकड़े

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंपिक में दिए जाने वाले हरेक मेडल में एफिल टावर के लोहे के टुकड़े जड़े गए हैं. 20वीं सदी में एफिल टावर के रेनोवेशन के दौरान इन टुकड़ों को मूल टवर से हटाकर संरक्षित किया गया था. जब कच्चे लोहे से अतिरिक्त कार्बन हटा दिया जाता है, तो जो लोहा बचता है वह लगभग शुद्ध और बेहद मजबूत होता है.

 

1:36 AM (7 महीने पहले)

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जीते थे 7 मेडल

Posted by :- Ritu Tomar

टोक्यो ओलंप‍िक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे, जो उसका ओलंप‍िक खेलों के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसमें भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का पहला एथलेटिक्स गोल्ड भी शामिल है. पेरिस में देश के कुल 112 एथलीट 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में भाग ले रहे हैं. पांच रिजर्व एथलीट भी पेरिस में होंगे.

Advertisement
1:23 AM (7 महीने पहले)

ओलंपिक सेरेमनी: परेड ऑफ नेशंस में भारत के बड़े एथलीट

Posted by :- Ritu Tomar

तीरंदाजी: दीपिका कुमारी और तरूणदीप राय
बैडमिंटन: पीवी सिंधु
बॉक्सिंग: लवलीना बोर्गोहेन
घुड़सवारी: अनुष अग्रवाल
गोल्फ: शुभंकर शर्मा
हॉकी: कृष्ण पाठक, नीलकंठ शर्मा और जुगराज सिंह
जूडो: तूलिका मान
नौकायन (सेलिंग): विष्णु सरवनन और नेत्र कुमानन
शूटिंग: अंजुम मोदगिल, सिफ्त कौर समरा, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अनीश
तैराकी: श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंघु
टेबल टेनिस: शरथ कमल और मनिका बत्रा
टेनिस: रोहन बोपन्ना, सुमित नागल और श्रीराम बालाजी

1:14 AM (7 महीने पहले)

पेरिस ओलंपिक सेरेमनी में लेडी गागा ने बांधा समां

Posted by :- Ritu Tomar

पॉप सिंगर लेडी गागा ने पेरिस ओलंपिक सेरेमनी में अपनी मधुर आवाज से समां बांध दिया. इसके अलावा फ्रांस की मशहूर पॉप स्टार आया नाकामुरा ने भी सेरेमनी में शानदारी परफॉर्मेंस दी. 

 

1:04 AM (7 महीने पहले)

RRR स्टारर राम चरण भी ओलंपिक सेरेमनी में नजर आए

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंपिक सेरेमनी में ब्लॉकबस्टर साउथ इंडियन फिल्म RRR स्टारर राम चरण भी नजर आए. उन्होंने ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया. 

 

12:58 AM (7 महीने पहले)

पीवी सिंधु और शरत कमल ने की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई

Posted by :- Ritu Tomar

फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक सेरेमनी का आयोजन हो रहा है. भारत की तरफ से ओपनिंग सेरेमनी में राष्ट्रों की परेड में महिला ध्वजवाहक के रूप में पीवी सिंधु ने अगुवाई की तो पुरुष ध्वजवाहक की अगुवाई टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने की. इस दौरान नाव में सवाल अन्य भारतीय एथलीट्स काफी जोश में नजर आए. इन सभी के हाथ में तिरंगा था और वह उसे लहराकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.

12:42 AM (7 महीने पहले)

ओलंपिक परेड की अगुवाई ग्रीस ने की

Posted by :- Ritu Tomar

फ्रांस की राजधानी पेरिस में सीन नदी के किनारे ओलंपिक सेरेमनी हो रही है. ऐसे में खिलाड़ियों ने एथलेटिक ट्रैक पर पारंपरिक मार्च करने की बजाय अपने साथियों के साथ नाव परेड में हिस्सा लिया. परेड का नेतृत्व ग्रीस ने किया. फिर परेड में दूसरे स्थान पर शरणार्थी ओलंपिक टीम रही, जिसमें 37 सदस्य शामिल हैं. इसके बाद अफगानिस्तान का नंबर आया.

Advertisement
12:34 AM (7 महीने पहले)

पेरिस ओलंप‍िक में भारत के 117 ख‍िलाड़‍ियों का दल शामिल

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंप‍िक में भारत ने 117 ख‍िलाड़‍ियों का दल भेजा है. इन 117 सदस्यों के दल में सबसे अधिक खिलाड़ी एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के हैं. इन 69 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं. पेरिस ओलंप‍िक की ओपन‍िंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष ख‍िलाड़ी कुर्ता बंडी सेट पहनकर उतरे जबकि महिला ख‍िलाड़ी भारत के तिरंगे झंडे को दर्शाती हुई मैचिंग साड़ी में नजर आई. पारंपरिक इकत से प्रेरित प्रिंट और बनारसी ब्रोकेड वाले परिधानों को तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है. पेरिस ओलंपिक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement
Advertisement