इस बार ओलंपिक खेल फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज 26 जुलाई को हुआ, वहीं इसका समापन 11 अगस्त को होना है. पेरिस की सीन नदी के किनारे हुई ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी पर सबकी निगाहें रही. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अपना पांचवां ओलंपिक खेलने जा रहे टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल ने ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व किया. ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने स्पोर्ट्स से ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इस ओपनिंग सेरेमनी से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी खत्म होने के साथ ही आधिकारिक तौर पर ओलंपिक का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में शूटिंग से लेकर बैडमिंटन, टेनिस और टेबल टेनिस सहित कई खेलों में भारत के शनिवार को मैच होंगे.
इवेंटः शूटिंग
दोपहर 12.30 बजेः 10 मीटर एयर राइफल- मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
खिलाड़ीः संदीप सिंह, अर्जुन बबूटा, एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल
दोपहर 2.00 बजेः 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स क्वालिफिकेशन
खिलाड़ीः सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा
दोपहर 4.00 बजेः 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेन्स क्वालिफिकेशन
खिलाड़ीः मनु भाकर, रिदम सांगवान
इवेंटः टेनिस
दोपहर 3.30 बजेः मेन्स डबल्स
खिलाड़ीः रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी
इवेंटः बैडमिंटन
शाम 7.10 बजेः मेन्स सिंगल्स
खिलाड़ीः लक्ष्य सेन
इवेंटः बैडमिंटन
शाम 8.00 बजेः मेन्स डबल्स
खिलाड़ीः सात्विसाईराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
इवेंटः टेबल टेनिस
शाम 7.15 बजेः मेन्स सिंगल्स
खिलाड़ीः हरमीत देसाई
इवेंटः हॉकी
रात 9.00 बजेः मेन्स ग्रुप बी
भारत बनाम न्यूजीलैंड
इवेंटः बैडमिंटन
रात 11.50 बजेः वुमेन्स डबल्स
खिलाड़ीः तनिशा क्रास्टो और अश्विनी पोन्नप्पा
इवेंटः बॉक्सिंग- नॉर्थ पेरिस अरेना
रात 12.05 बजेः वुमेन्स 54 किलो
खिलाड़ीः प्रीति बनाम थी किम वी वो (वियतनाम)
पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक शख्स ओलंपिक मशाल के साथ नजर आया. इसे 'मिस्टीरियस मैन' बताया गया. मशाल थामे यह शख्स पूरे ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा. जिसने बाद में मशाल फ्रांस के मशहूर फुटबॉलर जिनेदिन जिदान को सौंपी. (फोटो क्रेडिट- @TheOlympicGames)
पेरिस ओलंपिक की ग्रैंड ओपनिंग के सबसे आखिर में ओलंपिक का ध्वज फहराया गया. ओलंपिक का ध्वज फहराने की ये प्रक्रिया काफी दिलचस्प रही. ओलंपिक का राष्ट्रीय ध्वज सफेद रंग का है, जिसमें एक-दूसरे से सटी हुई पांच रिंग (Rings) हैं. ये पांच रिंग पांच महाद्वीपों को दर्शाती हैं.
पेरिस ओलंपिक की रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी में मेजबान देश फ्रांस ने सबसे आखिर में ग्रैंड एंट्री ली. फ्रांस के 500 से अधिक एथलीट्स ने भव्य नाव में सवार होकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया.
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर सेलिन डियोन से लेकर लेडी गागा, अया नाकामुरा और गोजिरा की मैजिकल परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया. सेलिन डियोन ने कई सालों के बाद पहली बार किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म किया. फेमस हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक का सॉन्ग माई हार्ट विल गो ऑन सेलिन ने ही गाया था. इस सेरेमनी में कई फ्रांसीसी कलाकारों ने भी परफॉर्म किया. इनमें पियानो वादक सोफियाने पामार्ट और गायिका जूलियट अरमानेट शामिल हैं. वहीं गायक फिलिप कैटरिन और ड्रमर सेरोन, ओपेरा गायिका मरीना वियोटी और हेवी मेटल बैंड गोजिरा ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में लगभग 100 नावों पर सवार होकर 10,000 से अधिक ओलंपिक खिलाड़ी सीन नदी से होकर गुजरे. इस दौरान एथलीट पेरिस के कुछ प्रतिष्ठित स्थलों से गुजरे, जिनमें नोट्रे डेम, पोंट डेस आर्ट्स, पोंट न्यूफ शामिल हैं. फ्लोटिंग परेड जार्डिन डेस प्लांटेस के बगल में ऑस्टरलिट्ज पुल से शुरू हुई और ट्रोकाडेरो पर समाप्त हुई. फ्रांसीसी थिएटर डायरेक्टर और एक्टर थॉमस जॉली पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक समारोहों की बतौर आर्टिस्टिक डायरेक्टर देखरेख कर रहे हैं.
ऐसा पहली बार हुआ है कि ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के अंदर आयोजित नहीं की गई. ओलंपिक की शुरुआत 1896 में एथेंस में हुई थी, ऐसे में यह 128 साल के इतिहास में पहली बार हुआ कि इन खेलों में हिस्सा लेने वाले देशों की पारंपरिक परेड सीन नदी के किनारे हो रही है, जो पेरिस के बीच से होकर बहती है.
पेरिस ओलंपिक में दिए जाने वाले हरेक मेडल में एफिल टावर के लोहे के टुकड़े जड़े गए हैं. 20वीं सदी में एफिल टावर के रेनोवेशन के दौरान इन टुकड़ों को मूल टवर से हटाकर संरक्षित किया गया था. जब कच्चे लोहे से अतिरिक्त कार्बन हटा दिया जाता है, तो जो लोहा बचता है वह लगभग शुद्ध और बेहद मजबूत होता है.
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे, जो उसका ओलंपिक खेलों के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसमें भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का पहला एथलेटिक्स गोल्ड भी शामिल है. पेरिस में देश के कुल 112 एथलीट 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में भाग ले रहे हैं. पांच रिजर्व एथलीट भी पेरिस में होंगे.
तीरंदाजी: दीपिका कुमारी और तरूणदीप राय
बैडमिंटन: पीवी सिंधु
बॉक्सिंग: लवलीना बोर्गोहेन
घुड़सवारी: अनुष अग्रवाल
गोल्फ: शुभंकर शर्मा
हॉकी: कृष्ण पाठक, नीलकंठ शर्मा और जुगराज सिंह
जूडो: तूलिका मान
नौकायन (सेलिंग): विष्णु सरवनन और नेत्र कुमानन
शूटिंग: अंजुम मोदगिल, सिफ्त कौर समरा, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अनीश
तैराकी: श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंघु
टेबल टेनिस: शरथ कमल और मनिका बत्रा
टेनिस: रोहन बोपन्ना, सुमित नागल और श्रीराम बालाजी
पॉप सिंगर लेडी गागा ने पेरिस ओलंपिक सेरेमनी में अपनी मधुर आवाज से समां बांध दिया. इसके अलावा फ्रांस की मशहूर पॉप स्टार आया नाकामुरा ने भी सेरेमनी में शानदारी परफॉर्मेंस दी.
पेरिस ओलंपिक सेरेमनी में ब्लॉकबस्टर साउथ इंडियन फिल्म RRR स्टारर राम चरण भी नजर आए. उन्होंने ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया.
फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक सेरेमनी का आयोजन हो रहा है. भारत की तरफ से ओपनिंग सेरेमनी में राष्ट्रों की परेड में महिला ध्वजवाहक के रूप में पीवी सिंधु ने अगुवाई की तो पुरुष ध्वजवाहक की अगुवाई टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने की. इस दौरान नाव में सवाल अन्य भारतीय एथलीट्स काफी जोश में नजर आए. इन सभी के हाथ में तिरंगा था और वह उसे लहराकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.
फ्रांस की राजधानी पेरिस में सीन नदी के किनारे ओलंपिक सेरेमनी हो रही है. ऐसे में खिलाड़ियों ने एथलेटिक ट्रैक पर पारंपरिक मार्च करने की बजाय अपने साथियों के साथ नाव परेड में हिस्सा लिया. परेड का नेतृत्व ग्रीस ने किया. फिर परेड में दूसरे स्थान पर शरणार्थी ओलंपिक टीम रही, जिसमें 37 सदस्य शामिल हैं. इसके बाद अफगानिस्तान का नंबर आया.
पेरिस ओलंपिक में भारत ने 117 खिलाड़ियों का दल भेजा है. इन 117 सदस्यों के दल में सबसे अधिक खिलाड़ी एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के हैं. इन 69 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं. पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष खिलाड़ी कुर्ता बंडी सेट पहनकर उतरे जबकि महिला खिलाड़ी भारत के तिरंगे झंडे को दर्शाती हुई मैचिंग साड़ी में नजर आई. पारंपरिक इकत से प्रेरित प्रिंट और बनारसी ब्रोकेड वाले परिधानों को तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है. पेरिस ओलंपिक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं.