भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता. अमन ने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया था. अमन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय रेसलर हैं. अमन से पहले केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ही ऐसी उपलब्धि हासिल कर सके थे.
पीएम ने अमन सहरावत को लगाया फोन
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमन सहरावत को फोन करके इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी. पीएम ने अमन से कहा, 'आपको बहुत-बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं.आपने आपने नाम के अनुसार सारे देश का मन भर दिया है. बहुत कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो छत्रसाल स्टेडियम को अपना घर बना ले. देशवासियों के लिए आपका जीवन बहुत ही प्रेरक है. एक तो आप सबसे कम उम्र में ओलंपिक मेडल जीतने वाले एथलीट हैं.'
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi called Aman Sehrawat to congratulate him on winning the Bronze medal in the men's freestyle wrestling event at the Paris Olympics 2024. pic.twitter.com/A2MGFYejEE
— ANI (@ANI) August 10, 2024
उधर अमन सहरावत ने पीएम मोदी से वादा किया वो 2028 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जरूर जीतेंगे और इसके लिए वो कड़ी मेहनत करेंगे. अमन ने कहा कि उन्होंने अपना शत प्रतिशत दिया. उम्मीद तो गोल्ड की थी लेकिन 2028 में जरूर लाएंगे. पीएम ने अमन से कहा, 'आपका जीवन संघर्ष से भरा है. मां-बाप को खोने के बाद भी आप डटे रहे.'
अमन का आसान नहीं रहा है सफर
अमन का पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने तक का सफर आसान नहीं रहा है. अमन ने छोटी उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था. पहले अमन की मां का हार्ट अटैक से निधन हो गया, तब उनकी उम्र 10 साल थी. फिर लगभग एक साल बाद उनके पिता भी चल बसे.माता-पिता की दुखद मृत्यु के बाद, अमन गंभीर अवसाद से जूझ रहे थे, ऐसे में उनके दादा मांगेराम सहरावत ने उन्हें इससे उबरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इस सबके बीच उन्होंने कुश्ती के प्रति अपने जुनून को जारी रखा. अमन ने 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब जीतकर लाइमलाइट में आए. अमन ने 2022 के एशियाई खेलों में 57 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता. फिर साल 2023 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया. जनवरी 2024 में उन्होंने जागरेब ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. वह पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान रहे.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने 6 मेडल जीते हैं, जिसमें पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर है. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. फिर हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. अब अमन ने पेरिस में भारत का तिरंगा लहराया.