scorecardresearch
 

Paris Olympics 2024, Ramita Jindal Final: 20 साल की रमिता जिंदल का टूटा सपना... 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में मिली सातवीं पोजीशन

शूटर रमिता जिंदल वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं. इससे पहले रमिता क्वालिफिकेशन राउंड में पांचवें स्थान पर रही थीं. 60 शॉट के क्वालिफाइंग रांउड में रमिता ने 631.5 अंक हासिल किए थे.

Advertisement
X
10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में रमिता जिंदल
10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में रमिता जिंदल

पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन (29 जुलाई) भी भारतीय खिलाड़ी एक्शन में हैं. शूटिंग में आज भारत से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. रमिता जिंदल वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का फाइनल मुकाबला खेलने उतरी थीं, जहां वह सातवीं पोजीशन पर रहीं. रमिता ने कुल 145.3 अंक हासिल किए. कोरिया की बान ह्योजिन ने गोल्ड, हुआंग युटिंग (चीन) ने सिल्वर और गोग्निएट ऑड्रे (स्विट्जरलैंड) ने ब्रॉन्ज हासिल किया. उधर मेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में अर्जुन बाबुता अपनी चुनौती पेश करेंगे. अर्जुन बाबुता का फाइनल 29 जुलाई को ही खेला जाना है.

Advertisement

फाइन मुकाबले में रमिता का प्रदर्शन:
पहली सीरीज: 10.3, 10.2, 10.6, 10.9, 10.5, कुल: 52.5 अंक
दूसरी सीरीज: 10.4, 10.1, 10.7, 10.6, 9.7, कुल: 51.5 अंक
बाकी के चार शॉट्स: 10.4, 10.5, 10.2, 10.2, कुल: 41.3 अंक

Points Table

20 साल की रमिता क्वालिफिकेशन राउंड में पांचवें स्थान पर रही थीं. 60 शॉट के क्वालिफाइंग रांउड में रमिता ने 631.5 अंक हासिल किए थे. रमिता ने पहली सीरीज में 104.3, दूसरी में 106.0, तीसरी में 104.9, चौथी में 105.3, पांचवीं में भी 105.3 और छठी सीरीज में 105.7 अंक जुटाए थे. वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की इलावेलिन वलारिवन भी भाग ले रही थीं, लेकिन वह फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी. वलारिवन 630.7 अंकों के साथ 10वें स्थान पर रहीं.

मिक्स्ड टीम इवेंट में भी रमिता चूकीं

रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इवेंट में हिस्सा लिया था, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता 628.7 के कुल स्कोर के साथ छठे, जबकि इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे थे. रमिता और अर्जुन की जोड़ी ने एक समय उम्मीद बनाई थी. यह भारतीय जोड़ी तीन शॉट शेष रहते पांचवें स्थान पर थी, लेकिन आखिर में पदक राउंड के कट ऑफ से 1.0 अंक पीछे रह गई थी.

Advertisement

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा ब्लॉक से ताल्लुक रखने वाली रमिता अकाउंट की छात्रा हैं. रमिता के पिता अरविंद जिंदल कर सलाहकार (tax advisor) हैं. साल 2016 में रमिता को उनके पिता स्थान करण शूटिंग रेंज में ले गए. इसके बाद रमिता का इस खेल की ओर झुकाव हुआ. 20 साल की रमिता ने साल 2022 में जूनियर ISSF वर्ल्ड चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था. फिर रमिता ने हांगझोऊ एशियन गेम्स में भी दो मेडल जीते.

शूटिंग में भारत के पदकवीर (ओलंपिक)

1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़

रजत पदक: एथेंस (2004)

2. अभिनव बिंद्रा

स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)

3. गगन नारंग

कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

4. विजय कुमार

रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

5. मनु भाकर
कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)

Live TV

Advertisement
Advertisement