भारतीय रेसलर रीतिका हुड्डा ने वूमेन्स 76 किलो फ्रीस्टाइल रेसलिंग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. 10 अगस्त को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में रीतिका हुड्डा ने हंगरी की रेसलर बर्नाडेट नागी को 12-2 से हरा दिया. रीतिका की वर्ल्ड रैंकिग इस समय 54 है, वहीं बर्नाडेट नागी की वर्ल्ड रैंकिंग 16 है. ऐसे में रीतिका ने एक बड़ा उलटफेर किया है.
रीतिका का सामना नंबर-1 सीड से
क्वार्टर फाइनल में रीतिका का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त और 2 बार की वर्ल्ड चैम्पियनशिप मेडलिस्ट किर्गिस्तान की एपेरी काइजी से होगा. क्वार्टर फाइनल मैच शाम 4.25 बजे होगा. रीतिका प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हंगरी की रेसलर पर पूरी तरह भारी पड़ीं. रीतिका टेक्निकल सुपीरियरिटी के आधार पर जीत गईं. बता दें कि यदि कोई पहलवान 10 अंकों की लीड बना लेता है, तो मुकाबला वहीं समाप्त कर दिया जाता है.
Women's Freestyle 76 kg Round of 16👇🏻
India's star wrestler 🤼♀ Reetika Hooda puts up an impressive performance on her Olympic debut as she beats Hungary's🇭🇺 Nagy Bernadett 12-2 by technical superiority to advance to the quarterfinals. 💪
She will next face World number 1… pic.twitter.com/7tPhuBgl7u— SAI Media (@Media_SAI) August 10, 2024
ओलंपिक के लिए रीतिका ने बदली अपनी वेट कैटेगरी
रीतिका हुड्डा ने अपने कुश्ती करियर की शुरुआत 68 किलोग्राम वर्ग से की थी, उसके बाद दो साल तक 72 किलोग्राम भारवर्ग में रहीं. फिर पेरिस 2024 ओलंपिक की तैयारी के लिए वह 76 किलोग्राम वर्ग में चली गईं. रीतिका ने साल 2023 में अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप के दौरान वूमेन्स 76 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कैनेडी ब्लेड्स को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही वह इस भारवर्ग में ये खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बन गईं.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने 6 मेडल जीते हैं, जिसमें पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर है. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. फिर हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. फिर रेसलर अमन ने भी ब्रॉन्ज जीतकर पेरिस में भारत का तिरंगा लहराया.
कुश्ती में भारत के अब तक के पदकवीर
1. केडी जाधव
कांस्य पदक, हेलसिंकी ओलंपिक (1952)
2. सुशील कुमार
कांस्य पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)
रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
3. योगेश्वर दत्त
रेपचेज में चला हरियाणा के पहलवान का दांव
कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
4. साक्षी मलिक
कांस्य पदक: रियो ओलंपिक (2016)
5. रवि कुमार दहिया
रजत पदक: टोक्यो ओलंपिक (2020)
6. बजरंग पूनिया
कांस्य पदक: टोक्यो ओलंपिक (2020)
7. अमन सहरावत
कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)