scorecardresearch
 

Paris Olympics 2024: पेरिस में ओलंप‍िक की ओपन‍िंग सेरेमनी से पहले बवाल, आगजनी-तोड़फोड़, रेल नेटवर्क बुरी तरह फेल

पेरिस ओलंप‍िक की ओपन‍िंग सेरेमनी के शुरू होने से पहले रेल नेटवर्क बुरी तरह फेल फेल हो गया है. शुरुआती खबरों के मुताबिक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क सेवा बुरी तरह बाध‍ित हुई है. फ्रांसीसी रेल कंपनी एसएनसीएफ का कहना है कि उसके हाई-स्पीड नेटवर्क पर आगजनी की गई, ज‍िससे 8 लाख रेलयात्री प्रभाव‍ित हुए हैं.

Advertisement
X
French high-speed rail vandalised before Olympic ceremony (Reuters/ FILE)
French high-speed rail vandalised before Olympic ceremony (Reuters/ FILE)

French rail lines disrupted ahead of Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक की ओपन‍िंंग सेरेमनी से  कुछ घंटे पहले फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बाध‍ित हो गया. खबरों के मुताबिक रेलवे लाइन पर आगजनी की गई. इस दुर्भावनापूर्ण कार्य' से ट्रांसपोर्ट स‍िस्टम पर असर पड़ा है. ध्यान रहे आज (26 जुलाई) से ही फ्रांस की राजधानी पेर‍िस में ओलंप‍िक की शुरुआत हो रही है. 

Advertisement

फ्रांस की ट्रेन ऑपरेटर कंपनी एसएनसीएफ ने शुक्रवार (26 जुलाई) को पेरिस ओलंपिक की ओपन‍िंग सेरेमनी से पहले समाचार एजेंसी एएफपी को इस पूरे मामले की जानकारी दी. ट्रेन ऑपरेटर एसएनसीएफ ने कहा कि फ्रांस की हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी कर हमला किया गया. जिससे पूरी ट्रांसपोर्ट स‍िस्टम लचर पड़ गया. 

इस मामले की जांच कर रहे एक सूत्र ने एएफपी. को बताया कि इस दौरान तोड़फोड करने की कोश‍िश की गई जो टीजीवी. नेटवर्क (TurboTrain à Grande Vitesse) को पंगु बनाने के लिए बड़े पैमाने पर किया गया एक बड़ा हमला है. इस वजह से कई रूट को कैंस‍िल करना पड़ा. 

रेल ऑपरेटर ने कहा, 'एसएनसीएफ रात भर में एक साथ कई दुर्भावनापूर्ण कृत्यों का शिकार हुआ. इन हमलों से ट्रेन लाइन की अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित हुईं.' 

Advertisement

ऑपरेटर ने आगे कहा ट्रेन फैस‍िल‍िटी की सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए आगजनी के हमले किए गए. बयान में कहा गया कि ट्रेनों को अलग-अलग ट्रैक पर भेजा जा रहा है, वहीं बड़ी संख्या में रद्द करना पड़ा है.

एसएनसीएफ ने यात्रियों से अपनी यात्राएं स्थगित करने और ट्रेन स्टेशनों से दूर रहने का आग्रह किया है. पेरिस में ओलंप‍िक सेरेमनी की तैयारी के दौरान ये हमले किए गए, जिसमें 7,500 एथलीट, 300,000 दर्शक और वीआईपी शामिल होंगे.  

8 लाख रेलयात्री हुए प्रभाव‍ित 
एसएनसीएफ समूह के अध्यक्ष ने फ्रांसीसी समाचार आउटलेट बीएफएमटीवी से बात करते हुए कहा कि इससे 8 लाख ट्रेन यात्री प्रभावित हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि नेटवर्क ओलंपिक खेलों के लिए तैयार था, लेकिन अब वे नेटवर्क को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए सैकड़ों कर्मियों को जुटाने पर विचार कर रहे हैं. 

लंदन और पेर‍िस के बीच रेल सेवा भी बाध‍ित 

france24.com की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोस्टार (रेलवे कंपनी) ने कहा कि लंदन और पेरिस के बीच तोड़फोड़ की घटनाओं के कारण बाधित हुई हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं और ट्रैवल टाइम बढ़ गया है.

यूरोस्टार ने एक बयान में कहा- फ्रांस में हुई इस घटना के कारण, पेरिस और लिली के बीच हाई स्पीड लाइन प्रभाव‍ित हुई है. पेरिस जाने और पेरिस से आने वाली सभी हाई स्पीड ट्रेनों को आज (शुक्रवार, 26 जुलाई) को क्लासिक लाइन के माध्यम से डायवर्ट किया जा रहा है. इससे यात्रा का समय लगभग डेढ़ घंटे बढ़ गया है.

Advertisement

Tweet

वहीं फ्रांस के परिवहन मंत्री पैट्रिस वेरग्रीट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह 'इन आपराधिक घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं, और एसएनसीएफ यातायात को बहाल करने के लिए काम कर रहा है. 

ओपन‍िंंग सेरेमनी  के दौरान मौसम की गाज गिर सकती है 

सीन नदी पर पेरिस ओलंप‍िक की ओपन‍िंंग सेरेमनी के दौरान मौसम की गाज गिर सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश का अनुमान जताया है.

फ्रांस के मौसम विभाग मेटियो फ्रांस ने भविष्यवाणी की है कि दोपहर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन शाम को बारिश हो सकती है जिस समय सेरेमनी होनी है. बारिश होने पर भी सेरेमनी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. 

आम तौर पर खिलाड़ी पारंपरिक रूप से स्टेडियम में मार्च करते हुए प्रवेश करते हैं लेकिन पेरिस ओलंपिक में 10500 खिलाड़ी 90 से अधिक नावों पर सवार होकर सीन नदी पर छह किलोमीटर की परेड करेंगे. इस दौरान सीन नदी के किनारे सैकड़ों की संख्या में दर्शक उनकी हौसला अफजाई के लिए मौजूद रहेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement