scorecardresearch
 
Advertisement

Paris Olympics 2024 Day 1 Updates: बैडमिंटन से लेकर हॉकी तक, ओलंपिक में पहले दिन भारत का ऐसा रहा प्रदर्शन

aajtak.in | 28 जुलाई 2024, 8:45 AM IST

Paris Olympics Day 1: पेरिस ओलंप‍िक 2024 में भारत ने 27 जुलाई को अपने अभ‍ियान की शुरुआत की. शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय टीम मेडल नहीं जीत पाई. वहीं चीन ने पेर‍िस ओलंप‍िक का पहला गोल्ड मेडल जीता. भारतीय प्लेयर्स ने फिर हॉकी, टेबल टेनिस और बैडमिंटन में अच्छा खेल दिखाया. शूटर मनु भाकर भी फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं.

Lakshya Sen Lakshya Sen

Paris Olympic Day 1, 27 July 2024: पेरिस ओलंप‍िक 2024 में भारत के लिए पहला दिन कुल मिलाकर शानदार रहा. शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम और मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत का प्रदर्शन खास नहीं रहा. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने फिर हॉकी, टेबल टेनिस और बैडमिंटन जैसे खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को हराया. वहीं सात्विक-चिराग और लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में कमाल किया. शूटर मनु भाकर भी फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं. हरमीत देसाई ने भी टेबल टेनिस में मैच जीता.

1:34 AM (8 महीने पहले)

पहले दिन की कुछ बड़ी बातें

Posted by :- Anurag Jha

1. मनु भाकर वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंचीं.
2. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने पहला मैच जीता.
3. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी ने बैडमिंटन की मेन्स डबल्स प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल की.
4. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया.

12:36 AM (8 महीने पहले)

बॉक्सिंग में अच्छी खबर

Posted by :- Anurag Jha

बॉक्सिंग में प्रीति पवार अंतिम-16 में पहुंच गई हैं. प्रीति ने 54 किग्रा वर्ग में वियतनाम की थी किम अन्ह वो को 5-0 से हराया. हालांकि बैडमिंटन की वूमेन्स डबल्स स्पर्धा में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो को हार का सामना करना पड़ा. अश्विनी-तनीषा को साउथ कोरिया की किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग ने पराजित किया.

10:39 PM (8 महीने पहले)

हॉकी में भारत की जीत

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय हॉकी टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. अपने पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया. भारत के लिए मनदीप सिंह, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागे.

9:57 PM (8 महीने पहले)

हॉकी में भारत-न्यूजीलैंड का मैच जारी

Posted by :- Anurag Jha

मेन्स हॉकी में भारत और न्यूजीलैंड का मैच जारी है. एक गोल से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है और उसने 2-1 की लीड ले ली है. फिलहाल तीसरे क्वार्टर का खेल चल रहा है.

Advertisement
8:56 PM (8 महीने पहले)

सात्विक-चिराग की जीत

Posted by :- Anurag Jha

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बैडमिंटन की मेन्स डबल्स स्पर्धा में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. सात्विक-चिराग ने ग्रुप-सी में अपने पहले मैच में फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनन लाबार को सीधे गेम में 21-17, 21-14 से हराया.

8:01 PM (8 महीने पहले)

लक्ष्य की धांसू जीत

Posted by :- Anurag Jha

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मेन्स सिंगल्स में अपना पहला ग्रुप मुकाबला जीत लिया है. लक्ष्य सेन ने अर्जेटीना के केविन कॉर्डन को 21-8, 22-20 से हराया. लक्ष्य ग्रुप-L के अपने अगले मैच में बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी का सामना करेंगे.

7:54 PM (8 महीने पहले)

टेबल टेनिस में हरमीत की जीत

Posted by :- Anurag Jha

पुरुष टेबल टेनिस में भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. हरमीत देसाई ने जॉर्डन के जैद अबो यमन को 4-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.

7:26 PM (8 महीने पहले)

लक्ष्य का मुकाबला जारी

Posted by :- Anurag Jha

बैडमिंटन में लक्ष्य सेन मेन्स सिंगल्स में अपना पहला ग्रुप मुकाबला खेलने उतरे हैं. उनका सामना अर्जेटीना के केविन कॉर्डन से है. पहले गेम को लक्ष्य ने 21-8 से जीत लिया.

7:08 PM (8 महीने पहले)

जोकोविच अगले दौर में

Posted by :- Anurag Jha

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ओलंपिक में अपने अभियान का जीत से आगाज किया है. जोकोविच ने पहले राउंड में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन को 6-0, 6-1 से हराया.

Advertisement
6:13 PM (8 महीने पहले)

मनु भाकर ने बनाया ये रिकॉर्ड

Posted by :- Anurag Jha

20 साल बाद कोई भारतीय महिला शूटर ओलंपिक के व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले सुमा शिरूर एथेंस ओलंपिक 2004 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं.

5:17 PM (8 महीने पहले)

मनु भाकर ने क‍िया 10 मीटर एयर प‍िस्टल इवेंट में क्वाल‍िफाई

Posted by :- Krishan Kumar

Manu Bhaker Paris Olympics: शूट‍िंंग प्लेयर मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वाल‍िफाई कर लिया है. उनका फाइनल कल (28 जुलाई) भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे होगा. मनु ने कुल 580 अंक हासिल किए. 

5:09 PM (8 महीने पहले)

मनु भाकर का अच्छा प्रदर्शन

Posted by :- Anurag Jha

मनु भाकर 5वें स्थान पर हैं. अब वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में सिर्फ एक सीरीज बची है. शीर्ष 8 खिलाड़ी ही फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.

4:48 PM (8 महीने पहले)

रोहन बोपन्ना ओलंप‍िक अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

पुरुष टेनिस डबल्स का पहला राउंड का मुकाबला श्रीराम बालाजी/रोहन बोपन्ना बनाम गेल मोनफिल्स/एडौर्ड रोजर-वेसलिन के बीच होना है, जो बारिश की वजह से अभी शुरू नहीं हुआ है. 

4:42 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग में आया लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

शूटिंग अपडेट: 2 सीरीज के बाद

मनु भाकर: चौथे नंबर पर: 194 अंक
रिदम सांगवान: 26 नंबर पर: 189 अंक

कुल 6 सीरीज, टॉप 8 फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंग. 

Advertisement
4:21 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग में ताजा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

वूमेन्स 10 मीटर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में पहली सीरीज की समाप्ति के बाद मनु भाकर 97 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं रिदम सांगवान सातवें स्थान पर हैं. शीर्ष 8 खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.

3:53 PM (8 महीने पहले)

मनु भाकर से अच्छे खेल की उम्मीद

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे मनु भाकर और रिदम सांगवान 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में उतरेंगी. भाकर से भारतीय फैन्स को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान टॉप-8 में रहने वाली शूटर्स को फाइनल में जगह मिलेगी.

3:46 PM (8 महीने पहले)

फ्रांस के राष्ट्रपत‍ि से मुकेश अंबानी की मुलाकात, नीता अंबानी भी दिखीं साथ

Posted by :- Krishan Kumar

इंटरनेशनल ओलंप‍िक कमेटी (आईओसी) की सदस्य नीता अंबानी और उद्योगपति मुकेश अंबानी ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की. 

3:42 PM (8 महीने पहले)

Paris Olympics Second Gold: चीन ने जीता दूसरा गोल्ड

Posted by :- Krishan Kumar

Paris 2024 में दूसरा गोल्ड मेडल भी चीन के नाम रहा. चैंग यानी और चेन यिवेन ने डाइविंग महिलाओं की सिंक्रोनाइज्ड 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड में मेडल जीता. एथेंस 2004 से लेकर अब तक इस इवेंट में चीन का यह लगातार छठा टाइटल है. 

3:20 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग से निराशजनक खबर

Posted by :- Anurag Jha

शूटिंग से एक और निराशाजनक खबर आई है. सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा मेन्स 10 मीटर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना पाए. सरबजोत 577 अंकों के साथ नौवें और अर्जुन 574 पॉइंट्स के साथ 18वें स्थान पर रहे. सरबजोत और जर्मन निशानेबाज दोनों के समान अंक (577) थे, लेकिन ज्यादा इनर 10 (क्रमशः 17 और 16) के आधार पर जर्मन खिलाड़ी ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. टॉप 8 खिलाड़ियों को ही फाइनल में जगह मिली.

Advertisement
2:59 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग में सरबजोत की जबरदस्त वापसी

Posted by :- Anurag Jha

सरबजोत सिंह ने चौथी सीरीज में परफेक्ट 100 लगाया और वह 387 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए. वहीं अर्जुन चीमा 384 अंकों के साथ 14वें स्थान पर आ गए हैं. दो सीरीज बाकी हैं.

2:54 PM (8 महीने पहले)

चीन के नाम पहला गोल्ड मेडल

Posted by :- Anurag Jha

पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला गोल्ड मेडल चीन ने जीता है. हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ ने कोरियाई जोड़ी को 16-12 से मात देकर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड जीता. इस इवेंट का सिल्वर कोरिया और कांस्य कजाकिस्तान ने जीता.

2:52 PM (8 महीने पहले)

बोपन्ना-बालाजी की बढ़ी मुश्किल!

Posted by :- Anurag Jha

फ्रांस के फेबियन रेबोल ने अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में अब गेल मोनफिल्स मेन्स डबल्स में रोजर-वेसलिन के साथ जोड़ी बनाएंगे. उनका मुकाबला भारत के रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी से होगा. गेल मोनफिल्स सिंगल्स के स्टार प्लेयर रहे हैं. मोनफिल्स ने यूएस ओपन 2016 और  फ्रेंच ओपन 2018 में मेन्स सिंगल्स सेमीफाइनल खेल चुके हैं. ऐसे में अब बोपन्ना के लिए मैच आसान नहीं रहने वाला है.

2:47 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग का ताजा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

तीसरी सीरीज के बाद अर्जुन चीमा 290 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं. वहीं 287 अंकों के साथ सरबजोत 18वें स्थान पर हैं.

2:35 PM (8 महीने पहले)

10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स इवेंट का ताजा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

दूसरी सीरीज के बाद अर्जुन चीमा 193 अंकों के साथ 10वें और सरबजोत सिंह 191 अंकों के साथ 15वें स्थान पर हैं.  अब चार सीरीज बाकी हैं. बता दें कि टॉप आठ खिलाड़ी फाइनल में पहुंचेंगे.

Advertisement
2:25 PM (8 महीने पहले)

कजाकिस्तान के नाम पहला पदक

Posted by :- Anurag Jha

पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला पदक कजाकिस्तान ने जीता है. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में कजाकिस्तान ने जर्मनी को 17-5 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया.

2:22 PM (8 महीने पहले)

चीमा-सरबजोत को लगाना होगा जोर

Posted by :- Anurag Jha

10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स इवेंट के क्वालिफेकशन राउंड में अर्जुन चीमा और सरबजोत सिंह ने अबतक निराश किया है. पहली सीरीज के बाद चीमा 96 अंकों के साथ 12वें और सरबजोत 94 अंकों के साथ 28वें स्थान पर हैं. टॉप आठ खिलाड़ी फाइनल में पहुंचेंगे. अब पांच सीरीज बाकी हैं.

2:10 PM (8 महीने पहले)

ओलंपिक पर अनुपम खेर किरण बेदी ने ऐसा वीडियो पोस्ट किया, यूजर बोले, 'डिलीट कर दें प्लीज'

Posted by :- Krishan Kumar

ओलंप‍िक पर एक ऐसा पुराना वीडियो अनुपम खेर-किरण बेदी ने पोस्ट किया कि वह ट्रोल हो गए. यूजर्स ने उनका पोस्ट देखकर कर कहा ड‍िलीट ड‍िलीट कर दें. 
क्ल‍िक करें: आख‍िर क‍िरण बेदी और अनुपम खेर ने ओलंप‍िक पर क्या पोस्ट क‍िया? 

1:54 PM (8 महीने पहले)

रमिता-अर्जुन, इलावेलिन-संदीप ने किया निराश

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- ओलंपिक में पहले दिन भारत का मेडल जीतने का सपना चकनाचूर, शूटिंग में निराशाजनक प्रदर्शन

1:49 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग में आज होने वाले बाकी इवेंट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में उतरेंगे. वहीं शाम 4 बजे मनु भाकर और रिदम सांगवान 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के क्वालिफिकेशन में उतरेंगी.

Advertisement
1:44 PM (8 महीने पहले)

बलराज कल रेपचेज में लेंगे भाग

Posted by :- Anurag Jha

रोइंग  में बलराज पंवार कल (28 जुलाई) को दोपहर 1:05 बजे से निर्धारित रेपेचेज राउंड में हिस्सा लेंगे. बलराज ने पेरिस ओलंपिक के पहले दिन पुरुष एकल स्कल्स हीट में 07:07.11 के समय के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया. वह न्यूजीलैंड के थॉमस मैकिनटोश (छह मिनट 55.92 सेकेंड), स्टीफानोस एनतोस्कोस (सात मिनट 1.79 सेकेंड) और अब्देलखालेक एलबाना (सात मिनट 5.06 सेकेंड) से पीछे रहे. प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. रेपेचेज के जरिए बलराज को सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलेगा. बलराज चीन में 2022 एशियाई खेलों में चौथे स्थान पर रहे थे और कोरिया में एशियाई तथा ओसियाना ओलंपिक क्वालीफिकेशन रेगाटा में कांस्य पदक जीता था.

1:03 PM (8 महीने पहले)

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में बुरी खबर

Posted by :- Anurag Jha

शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में बुरी खबर सामने आई है. इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह फाइनल में जगह नहीं बना पाए और वह 12वें स्थान पर रहे. वहीं रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता छठे स्थान पर रहे. टॉप-4 टीमों ने ही मेडल राउंड के लिए क्वालिफाई किया.

12:58 PM (8 महीने पहले)

रमिता-अर्जुन 7वें स्थान पर

Posted by :- Anurag Jha

2 सीरीज के बाद रमिता और अर्जुन 7वें स्थान पर हैं. वहीं इलावेनिल और संदीप मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 14वें स्थान पर हैं. याद रखें कि टॉप-4 टीमें ही मेडल राउंड के लिए क्वालिफाई करेगी.

12:52 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग का लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के लिए फिलहाल अच्छी खबर नही है. रमिता और अर्जुन 9वें स्थान पर है. वहीं इलावेनिल वलारिवन और संदीप फिलहाल 14वें स्थान पर हैं. बता दें कि टॉप चार टीमें फाइनल में पहुंचेगी. इसमें से टॉप दो टीमें गोल्ड और सिल्वर के लिए लड़ेगी. वहीं बाकी दो के बीच कांस्य के लिए प्रतिस्पर्धा होगी.

12:41 PM (8 महीने पहले)

पंवार चौथे नंबर पर रहे

Posted by :- Anurag Jha

बलराज पंवार रोइंग के मेन्स सिंगल्स स्कल्स में अपनी हीट में चौथे नंबर पर रहे. पंवार ने 3 मिनट 31 सेकंड और 24 मिली सेकंड का समय लिया. पंवार डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सके. हालांकि लेकिन उनकी मेडल की उम्मीदें बरकरार है. उन्हें रेपचेज इवेंट के जरिए क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा.

sculls

Advertisement
12:35 PM (8 महीने पहले)

शूटिंग-रोइंग के भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले शुरू

Posted by :- Anurag Jha

शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में क्वालिफिकेशन राउंड शुरू हो चुके हैं. इनमें संदीप सिंह/ इलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल भाग ले रहे हैं. वहीं बलराज पंवार रोइंग के मेन्स सिंगल्स स्कल्स में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं.

12:02 PM (8 महीने पहले)

थोड़ी देर में शूटिंग का क्वालिफिकेशन राउंड

Posted by :- Anurag Jha

भारत का पेरिस ओलंपिक में पहला इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में दो भारतीय जोड़ी हिस्सा ले रही है. इनमें संदीप सिंह/ इलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल  शामिल हैं. दोपहर 12:30 बजे से ही बलराज पंवार मेन्स सिंगल्स स्कल्स में अपनी चुनौती पेश करेंगे.

11:56 AM (8 महीने पहले)

खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं

Posted by :- Anurag Jha

केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, 'आत्मविश्वास और शालीनता को प्रदर्शित करता हमारा भारतीय खिलाड़ी दल. उद्घाटन समारोह का यह मनोरम दृश्य देश की भावना और खेल शक्ति को इंगित कर रहा है. भारतीय तिरंगे को मान और सम्मान की यात्रा पर ले जाने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए. जीत भारत की हो.'

10:31 AM (8 महीने पहले)

शूटिंग में आज मेडल की उम्मीद

Posted by :- Anurag Jha

पेरिस ओलंपिक में आज के दिन काफी सारे मुकाबले होने वाले हैं. भारत का ओलंपिक में पहला इवेंट भारतीय समयानुसार साढ़े बजे शुरू होगा. शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल  मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में दो भारतीय जोड़ी हिस्सा ले रही है. इनमें संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल  शामिल हैं. भारत को इस प्रतिस्पर्धा में दो-दो मेडल की उम्मीद है. हालांकि पहले इन्हें फाइनल के लिए क्वालिफाई करना होगा.

9:49 AM (8 महीने पहले)

पेरिस ओलंप‍िक में कुछ घंटों में शुुरू होगा भारत का अभ‍ियान

Posted by :- Krishan Kumar

पेरिस ओलंप‍िक में कुछ घंटों में भारत का अभ‍ियान शुुरू होगा. भारतीय एथलीट आज हॉकी, शूट‍िंंग समेत कई खेलों में  हिस्सा लेंगे. ओलंप‍िक एक्शन को लाइव JioCinema और Sports18 पर देखा जा सकेगा. 

Advertisement
9:29 AM (8 महीने पहले)

भारत पेर‍िस ओलंप‍िक में टोक्यो की मेडल ल‍िस्ट से बढ़ेगा आगे, इन मुकाबलों में आएगा पदक?

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने टोक्यो ओलंप‍िक में 7 मेडल जीते थे. यह भारत का ओलंप‍िक इत‍िहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पेर‍िस ओलंप‍िक में भारत कितने मेडल जीत सकता है, कौन से ख‍िलाड़ी दावेदार है. आइए आपको बताते हैं. 
क्ल‍िक करें: पेर‍िस ओलंप‍िक में टूटेगा टोक्यो का महारिकॉर्ड? इन खिलाड़ियों से है भारत को ओलंप‍िक मेडल की उम्मीद

9:26 AM (8 महीने पहले)

शूटिंग में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है, क्या भारत 12 साल बाद जीतेगा मेडल

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: ओलंप‍िक शूटिंग में भारत का शानदार रिकॉर्ड... 12 साल बाद लगेगा मेडल पर न‍िशाना?

9:14 AM (8 महीने पहले)

Indian olympians from which state in Paris Olympics 2024: पेर‍िस ओलंप‍िक में क‍िस राज्य से सबसे ज्यादा एथलीट

Posted by :- Krishan Kumar

Indian olympians from which state in Paris Olympics 2024: पेर‍िस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में हरियाणा और पंजाब सबसे आगे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

9:02 AM (8 महीने पहले)

Indian Olympic Medal Winners List Till Now: भारत के ओलंप‍िक मेडल‍िस्ट की पूरी ल‍िस्ट, जानें कौन, कब बना व‍िजेता

Posted by :- Krishan Kumar

Indian Olympic medal winners full List: भारतीय ओलंपिक मेडल विजेताओं की पूरी लिस्ट, भारत ने ओलंप‍िक इत‍िहास में सबसे ज्यादा मेडल टोक्यो में जीते थे. 

एथलीट/खेल  मेडल  इवेंट  ओलंप‍िक सीजन
नॉर्मन प्रिचर्ड*  स‍िल्वर  पुरुषों की 200 मीटर रेस पेरिस 1900
नॉर्मन प्रिचर्ड**  स‍िल्वर पुरुषों का 200 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) पेर‍िस 1900
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड  पुरुष हॉकी एम्स्टर्डम 1928
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी लॉस एंजिल्स 1932
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी बर्लिन 1936
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी लंदन 1948
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी हेल्सिंकी 1952
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी मेलबर्न 1956
केडी जाधव ब्रॉन्ज पुरुषों की बेंटमवेट कुश्ती हेल्सिंकी 1952
भारतीय हॉकी टीम  स‍िल्वर  पुरुष हॉकी रोम 1960
भारतीय हॉकी टीम  गोल्ड  पुरुष हॉकी टोक्यो 1964
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज पुरुष हॉकी मेक्सिको सिटी 1968
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज  पुरुष हॉकी म्यूनिख 1972
भारतीय हॉकी टीम  गोल्ड पुरुष हॉकी मास्को 1980
लिएंडर पेस ब्रॉन्ज पुरुष एकल टेनिस  अटलांटा 1996
कर्णम मल्लेश्वरी ब्रॉन्ज भारोत्तोलन (महिलाओं का 54 किग्रा सिडनी 2000
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ स‍िल्वर पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग  एथेंस 2004
अभिनव बिंद्रा गोल्ड पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग बीजिंग 2008
विजेंदर सिंह ब्रॉन्ज पुरुषों की मिडिलवेट बॉक्सिंग (मुक्केबाजी) बीजिंग 2008
सुशील कुमार ब्रॉन्ज पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती बीजिंग 2008
सुशील कुमार स‍िल्वर पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
विजय कुमार स‍िल्वर पुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल शूटिंग लंदन 2012
साइना नेहवाल ब्रॉन्ज महिला एकल बैडमिंटन लंदन 2012
मैरी कॉम ब्रॉन्ज महिला फ्लाइवेट मुक्केबाजी लंदन 2012
योगेश्वर दत्त ब्रॉन्ज पुरुष 60 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
गगन नारंग ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग लंदन 2012
पीवी सिंधु स‍िल्वर महिला एकल बैडमिंटन रियो 2016
साक्षी मलिक ब्रॉन्ज महिला 58 किग्रा कुश्ती रियो 2016
मीराबाई चानू  स‍िल्वर महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) टोक्यो 2020
लवलीना बोरगोहेन ब्रॉन्ज महिला वेल्टरवेट बॉक्स‍िंंग (64-69 किग्रा) टोक्यो 2020
पीवी सिंधु  ब्रॉन्ज महिला एकल बैडमिंटन टोक्यो 2020
रवि कुमार दहिया  स‍िल्वर पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज पुरुष हॉकी टोक्यो 2020
बजरंग पुनिया ब्रॉन्ज पुरुष 65 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020
नीरज चोपड़ा गोल्ड पुरुषों का भाला फेंक (जेवल‍िन थ्रो) टोक्यो 2020

*,** नोट: नॉर्मन प्रिचर्ड ने ब्रिटिश झंडे के तहत भारत की ओर से भाग ल‍िया था, वह एक ब्रिट‍िश मूल के ख‍िलाड़ी थे.  

8:40 AM (8 महीने पहले)

भारत ने ओलंप‍िक में अब तक जीते हैं कुल इतने मेडल

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने टोक्यो ओलंप‍िक में 7 मेडल जीते थे. यह भारत का ओलंप‍िक इत‍िहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. साल 1900 के ओलंप‍िक से लेकर अब तक भारत ने 24 ओलंपिक खेल में 35 पदक जीते हैं. 

Paris
Advertisement
8:23 AM (8 महीने पहले)

कब होंगे शूटिंग के मुकाबले

Posted by :- Krishan Kumar

शूट‍िंग में 10 मीटर एयर राइफल म‍िक्स्ड टीम इवेंट का फाइनल है. क्वाल‍िफिकेशन मुकाबले भारतीय समयानुसार 12:30 बजे है और फाइनल दोपहर 2 बजे के आसपास निर्धारित है. दो टीमें संदीप सिंह और एलावेनिल, और अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल एक्शन में होंगी. 

इनपुट: राहुल रावत 
 

7:52 AM (8 महीने पहले)

पेरिस ओलंप‍िक की ओपन‍िंग सेरेमनी कैसी रही, देखें PHOTOS

Posted by :- Krishan Kumar

पेरिस ओलंप‍िक की ओपन‍िंग सेरेमनी कैसी रही, देखें PHOTOS में भव्य आयोजन की झलक 

क्ल‍िक करें: Olympic 2024: सीन नदी की लहरों पर परेड ऑफ नेशंस, सिंधु-शरत ने थामा तिरंगा, बारिश की बूंदों के बीच पेरिस की संस्कृति और सौंदर्य का समागम
 

7:51 AM (8 महीने पहले)

पेर‍िस ओलंप‍िक की ओपन‍िंंग सेरेमनी कैसी रही, यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Posted by :- Krishan Kumar

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Highlights: पेर‍िस ओलंप‍िक की ओपन‍िंंग सेरेमनी कैसी, यहां देखें पूरा व‍िवरण  

क्ल‍िक करें: पेरिस ओलंपिक का रंगारंग आगाज हुआ, सीन नदी के किनारे ओपनिंग सेरेमनी हुई और  सिंधु-अचंत ने की भारतीय दल की अगुवाई

7:42 AM (8 महीने पहले)

टोक्यो ओलंप‍िक का रिकॉर्ड टूटेगा पेरिस में ?

Posted by :- Krishan Kumar

 टोक्यो ओलंप‍िक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे, जो उसका ओलंप‍िक खेलों के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसमें भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का पहला एथलेटिक्स गोल्ड भी शामिल है. ऐसे में सवाल है कि क्या पेरिस ओलंप‍िक में भारत अपने पुराने रिकॉर्ड से आगे बढ़ पाएगा. 
 

7:33 AM (8 महीने पहले)

2024 Paris Olympic Day 1: शूटिंग में भारत को पहले ही दिन म‍िलेगा मेडल?

Posted by :- Krishan Kumar

शूटिंग में पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं के लिए क्वालीफिकेशन राउंड आज है. भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीदों में से एक मनु भाकर टोक्यो ओलंपिक के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर एक्शन में होंगी, जिसमें वह अपने तीनों इवेंट में से किसी के भी फाइनल में जगह बनाने में विफल रही थीं. 

निशानेबाजी
दोपहर 12:30 बजे-10 मीटर एयर राइफल  मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन
दोपहर 12:30 बजे- 10 मीटर एयर राइफल  मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल 
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा 
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: सरबजोत सिंह
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर  
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: रिदम सांगवान 

मेडल इवेंट (क्वालिफाई करने पर)
* ब्रॉन्ज मेडल- 10 मीटर एयर राइफल  मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.00 बजे
* गोल्ड मेडल- 10 मीटर एयर राइफल  मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.30 बजे

Advertisement
7:30 AM (8 महीने पहले)

Paris Olympic Day 1: रोहन बोपन्ना भी आज होंगे एक्शन में

Posted by :- Krishan Kumar

टेनिस में अनुभवी रोहन बोपन्ना श्रीराम बालाजी के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. भारतीय जोड़ी को पुरुष युगल के शुरुआती दौर में ही कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उनका सामना स्थानीय उम्मीद एडौर्ड रोजर-वेसलिन और फ्रांस के फेबियन रेबुल से होगा.  

7:29 AM (8 महीने पहले)

हॉकी, बैडम‍िंंटन में भारत का अभ‍ियान आज से शुरू

Posted by :- Krishan Kumar

शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से शुरू होने वाले इवेंट में रोवर बलराज पंवार भारत की ओर से खेल की शुरुआत करेंगे. भारतीय हॉकी टीम शाम को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप-स्टेज गेम में अपना अभियान शुरू करेगी, जबकि लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी और महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो बैडमिंटन में एक्शन में होंगी. शटलरों के लिए यह ग्रुप-स्टेज मुकाबलों में से पहला होगा. 

7:25 AM (8 महीने पहले)

India at Paris Olympics Day 1 Schedule: पेरिस ओलंप‍िक में भारत के इवेंट (27 जुलाई 2024)

Posted by :- Krishan Kumar

India at Paris Olympics Day 1 Schedule: पेरिस ओलंपिक के स्पर्धा के पहले दिन (शनिवार, 27 जुलाई) भारत का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)

बैडमिंटन
शाम 7:10 बजे - पुरुष एकल ग्रुप मैच: लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला)
रात 8 बजे - पुरुष युगल ग्रुप मैच: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस)
 रात 11:50 बजे- महिला युगल ग्रुप मैच: अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया)

मुक्केबाजी
रात 12:05 बजे- महिलाओं के 54 किग्रा शुरुआती दौर का मुकाबला: प्रीति पवार vs थी किम अन्ह वो (वियतनाम) 

हॉकी
रात 9 बजे- पूल बी मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड- 

नौकायन
दोपहर 12:30 बजे- पुरुष एकल स्कल्स: पंवार बलराज 

टेबल टेनिस
शाम 7:15 बजे - पुरुष एकल पहला दौर: हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन) 

टेनिस
दोपहर 03:30 बजे- पुरुष युगल के पहले दौर का मैच: रोहन बोपन्ना एवं एन श्रीराम बालाजी बनाम एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल (फ्रांस) 

निशानेबाजी
दोपहर 12:30 बजे-10 मीटर एयर राइफल  मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन
दोपहर 12:30 बजे- 10 मीटर एयर राइफल  मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल 
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा 
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: सरबजोत सिंह
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर  
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: रिदम सांगवान 

मेडल इवेंट (क्वालिफाई करने पर)
* ब्रॉन्ज मेडल- 10 मीटर एयर राइफल  मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.00 बजे
* गोल्ड मेडल- 10 मीटर एयर राइफल  मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.30 बजे

 

Advertisement
Advertisement