Paris Olympic Day 1, 27 July 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला दिन कुल मिलाकर शानदार रहा. शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम और मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत का प्रदर्शन खास नहीं रहा. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने फिर हॉकी, टेबल टेनिस और बैडमिंटन जैसे खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को हराया. वहीं सात्विक-चिराग और लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में कमाल किया. शूटर मनु भाकर भी फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं. हरमीत देसाई ने भी टेबल टेनिस में मैच जीता.
1. मनु भाकर वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंचीं.
2. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने पहला मैच जीता.
3. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी ने बैडमिंटन की मेन्स डबल्स प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल की.
4. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया.
बॉक्सिंग में प्रीति पवार अंतिम-16 में पहुंच गई हैं. प्रीति ने 54 किग्रा वर्ग में वियतनाम की थी किम अन्ह वो को 5-0 से हराया. हालांकि बैडमिंटन की वूमेन्स डबल्स स्पर्धा में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो को हार का सामना करना पड़ा. अश्विनी-तनीषा को साउथ कोरिया की किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग ने पराजित किया.
भारतीय हॉकी टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. अपने पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया. भारत के लिए मनदीप सिंह, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागे.
मेन्स हॉकी में भारत और न्यूजीलैंड का मैच जारी है. एक गोल से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है और उसने 2-1 की लीड ले ली है. फिलहाल तीसरे क्वार्टर का खेल चल रहा है.
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बैडमिंटन की मेन्स डबल्स स्पर्धा में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. सात्विक-चिराग ने ग्रुप-सी में अपने पहले मैच में फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनन लाबार को सीधे गेम में 21-17, 21-14 से हराया.
🇮🇳 Result Update: BADMINTON 🏸 MEN'S DOUBLES GROUP STAGE👇🏻
— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
SAT-CHI's ✨ magic is surely working out at the #Olympics
The #TOPSchemeAthletes give us an electrifying group stage performance, taking down French 🇫🇷 duo, Ronan Labar & Lucas Corvee 21-17, 21-14 pic.twitter.com/MhlqyPYX3m
बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मेन्स सिंगल्स में अपना पहला ग्रुप मुकाबला जीत लिया है. लक्ष्य सेन ने अर्जेटीना के केविन कॉर्डन को 21-8, 22-20 से हराया. लक्ष्य ग्रुप-L के अपने अगले मैच में बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी का सामना करेंगे.
#Badminton : Lakshya Sen starts his Paris Olympics campaign with a win .#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics @lakshya_sen pic.twitter.com/BAk1gR1JPt
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 27, 2024
पुरुष टेबल टेनिस में भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. हरमीत देसाई ने जॉर्डन के जैद अबो यमन को 4-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.
बैडमिंटन में लक्ष्य सेन मेन्स सिंगल्स में अपना पहला ग्रुप मुकाबला खेलने उतरे हैं. उनका सामना अर्जेटीना के केविन कॉर्डन से है. पहले गेम को लक्ष्य ने 21-8 से जीत लिया.
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ओलंपिक में अपने अभियान का जीत से आगाज किया है. जोकोविच ने पहले राउंड में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन को 6-0, 6-1 से हराया.
20 साल बाद कोई भारतीय महिला शूटर ओलंपिक के व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले सुमा शिरूर एथेंस ओलंपिक 2004 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं.
Manu Bhaker Paris Olympics: शूटिंंग प्लेयर मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. उनका फाइनल कल (28 जुलाई) भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे होगा. मनु ने कुल 580 अंक हासिल किए.
🇮🇳Update: 10M AIR PISTOL WOMEN'S QUALIFICATION Results 👇🏼
— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
- @realmanubhaker finished 3rd with a score of 580
- @SangwanRhythm finished 15th with a total score of 573
Manu Bhaker qualified for the finals, also shooting the highest number of Perfect Scores (27). pic.twitter.com/OyD3tqeOkQ
मनु भाकर 5वें स्थान पर हैं. अब वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में सिर्फ एक सीरीज बची है. शीर्ष 8 खिलाड़ी ही फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.
पुरुष टेनिस डबल्स का पहला राउंड का मुकाबला श्रीराम बालाजी/रोहन बोपन्ना बनाम गेल मोनफिल्स/एडौर्ड रोजर-वेसलिन के बीच होना है, जो बारिश की वजह से अभी शुरू नहीं हुआ है.
शूटिंग अपडेट: 2 सीरीज के बाद
मनु भाकर: चौथे नंबर पर: 194 अंक
रिदम सांगवान: 26 नंबर पर: 189 अंक
कुल 6 सीरीज, टॉप 8 फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंग.
वूमेन्स 10 मीटर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में पहली सीरीज की समाप्ति के बाद मनु भाकर 97 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं रिदम सांगवान सातवें स्थान पर हैं. शीर्ष 8 खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.
भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे मनु भाकर और रिदम सांगवान 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में उतरेंगी. भाकर से भारतीय फैन्स को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान टॉप-8 में रहने वाली शूटर्स को फाइनल में जगह मिलेगी.
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) की सदस्य नीता अंबानी और उद्योगपति मुकेश अंबानी ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की.
International Olympic Committee (IOC) member Nita Ambani and Industrialist Mukesh Ambani meet French President Emmanuel Macron, in Paris pic.twitter.com/wQnrdoTZWB
— ANI (@ANI) July 27, 2024
Paris 2024 में दूसरा गोल्ड मेडल भी चीन के नाम रहा. चैंग यानी और चेन यिवेन ने डाइविंग महिलाओं की सिंक्रोनाइज्ड 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड में मेडल जीता. एथेंस 2004 से लेकर अब तक इस इवेंट में चीन का यह लगातार छठा टाइटल है.
A second gold at #Paris2024 for People’s Republic of China. 🥇
— The Olympic Games (@Olympics) July 27, 2024
Chang Yani & Chen Yiwen dominate in diving women’s synchronised 3m springboard! It’s the sixth title in a row for 🇨🇳 in this event dating back to Athens 2004.@WorldAquatics | #Diving #Samsung |… pic.twitter.com/bZyhTRun6o
शूटिंग से एक और निराशाजनक खबर आई है. सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा मेन्स 10 मीटर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना पाए. सरबजोत 577 अंकों के साथ नौवें और अर्जुन 574 पॉइंट्स के साथ 18वें स्थान पर रहे. सरबजोत और जर्मन निशानेबाज दोनों के समान अंक (577) थे, लेकिन ज्यादा इनर 10 (क्रमशः 17 और 16) के आधार पर जर्मन खिलाड़ी ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. टॉप 8 खिलाड़ियों को ही फाइनल में जगह मिली.
🇮🇳 Update: 10M AIR PISTOL MEN'S QUALIFICATION Results 👇🏼
— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
- Sarabjot Singh finished 9th with a score of 577
- Arjun Singh Cheema finished 18th with a score of 574
Top 8 from this Qualification Round proceeded to the finals
Tune into DD Sports and Jio Cinema to watch LIVE! pic.twitter.com/kBVQScMIr4
सरबजोत सिंह ने चौथी सीरीज में परफेक्ट 100 लगाया और वह 387 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए. वहीं अर्जुन चीमा 384 अंकों के साथ 14वें स्थान पर आ गए हैं. दो सीरीज बाकी हैं.
पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला गोल्ड मेडल चीन ने जीता है. हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ ने कोरियाई जोड़ी को 16-12 से मात देकर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड जीता. इस इवेंट का सिल्वर कोरिया और कांस्य कजाकिस्तान ने जीता.
An incredible moment for the People’s Republic of China as they take the first #gold medal of the Olympic Games #Paris2024! 🥇🇨🇳
— The Olympic Games (@Olympics) July 27, 2024
Outstanding performance in shooting 10m air rifle mixed team! That’s back-to-back golds in this event for the People's Republic of China.… pic.twitter.com/eFFPth5BRh
फ्रांस के फेबियन रेबोल ने अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में अब गेल मोनफिल्स मेन्स डबल्स में रोजर-वेसलिन के साथ जोड़ी बनाएंगे. उनका मुकाबला भारत के रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी से होगा. गेल मोनफिल्स सिंगल्स के स्टार प्लेयर रहे हैं. मोनफिल्स ने यूएस ओपन 2016 और फ्रेंच ओपन 2018 में मेन्स सिंगल्स सेमीफाइनल खेल चुके हैं. ऐसे में अब बोपन्ना के लिए मैच आसान नहीं रहने वाला है.
तीसरी सीरीज के बाद अर्जुन चीमा 290 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं. वहीं 287 अंकों के साथ सरबजोत 18वें स्थान पर हैं.
दूसरी सीरीज के बाद अर्जुन चीमा 193 अंकों के साथ 10वें और सरबजोत सिंह 191 अंकों के साथ 15वें स्थान पर हैं. अब चार सीरीज बाकी हैं. बता दें कि टॉप आठ खिलाड़ी फाइनल में पहुंचेंगे.
पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला पदक कजाकिस्तान ने जीता है. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में कजाकिस्तान ने जर्मनी को 17-5 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया.
The first medal of @paris2024 has been awarded. It’s a bronze for Kazakhstan! 🥉
— The Olympic Games (@Olympics) July 27, 2024
Third place in shooting 10m air rifle mixed team! The nation's first Olympic medal in shooting since Atlanta 1996.@olympic_kz | @issf_official | #ShootingSport#Paris2024 | #Samsung |… pic.twitter.com/bdKFaSDmNk
10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स इवेंट के क्वालिफेकशन राउंड में अर्जुन चीमा और सरबजोत सिंह ने अबतक निराश किया है. पहली सीरीज के बाद चीमा 96 अंकों के साथ 12वें और सरबजोत 94 अंकों के साथ 28वें स्थान पर हैं. टॉप आठ खिलाड़ी फाइनल में पहुंचेंगे. अब पांच सीरीज बाकी हैं.
ओलंपिक पर एक ऐसा पुराना वीडियो अनुपम खेर-किरण बेदी ने पोस्ट किया कि वह ट्रोल हो गए. यूजर्स ने उनका पोस्ट देखकर कर कहा डिलीट डिलीट कर दें.
क्लिक करें: आखिर किरण बेदी और अनुपम खेर ने ओलंपिक पर क्या पोस्ट किया?
क्लिक करें- ओलंपिक में पहले दिन भारत का मेडल जीतने का सपना चकनाचूर, शूटिंग में निराशाजनक प्रदर्शन
भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में उतरेंगे. वहीं शाम 4 बजे मनु भाकर और रिदम सांगवान 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के क्वालिफिकेशन में उतरेंगी.
रोइंग में बलराज पंवार कल (28 जुलाई) को दोपहर 1:05 बजे से निर्धारित रेपेचेज राउंड में हिस्सा लेंगे. बलराज ने पेरिस ओलंपिक के पहले दिन पुरुष एकल स्कल्स हीट में 07:07.11 के समय के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया. वह न्यूजीलैंड के थॉमस मैकिनटोश (छह मिनट 55.92 सेकेंड), स्टीफानोस एनतोस्कोस (सात मिनट 1.79 सेकेंड) और अब्देलखालेक एलबाना (सात मिनट 5.06 सेकेंड) से पीछे रहे. प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. रेपेचेज के जरिए बलराज को सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलेगा. बलराज चीन में 2022 एशियाई खेलों में चौथे स्थान पर रहे थे और कोरिया में एशियाई तथा ओसियाना ओलंपिक क्वालीफिकेशन रेगाटा में कांस्य पदक जीता था.
शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में बुरी खबर सामने आई है. इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह फाइनल में जगह नहीं बना पाए और वह 12वें स्थान पर रहे. वहीं रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता छठे स्थान पर रहे. टॉप-4 टीमों ने ही मेडल राउंड के लिए क्वालिफाई किया.
🇮🇳 Update: 10M AIR RIFLE MIXED TEAM QUALIFICATION Results 👇🏼
— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
- Ramita Jindal and Arjun Babuta finished 6th with a score of 628.7
- Elavenil Valarivan and Sandeep Singh finished 12th with a score of 626.3
Tune into DD Sports and Jio Cinema to watch LIVE!
Let’s #Cheer4Bharat pic.twitter.com/CemQHJ93rK
2 सीरीज के बाद रमिता और अर्जुन 7वें स्थान पर हैं. वहीं इलावेनिल और संदीप मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 14वें स्थान पर हैं. याद रखें कि टॉप-4 टीमें ही मेडल राउंड के लिए क्वालिफाई करेगी.
शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के लिए फिलहाल अच्छी खबर नही है. रमिता और अर्जुन 9वें स्थान पर है. वहीं इलावेनिल वलारिवन और संदीप फिलहाल 14वें स्थान पर हैं. बता दें कि टॉप चार टीमें फाइनल में पहुंचेगी. इसमें से टॉप दो टीमें गोल्ड और सिल्वर के लिए लड़ेगी. वहीं बाकी दो के बीच कांस्य के लिए प्रतिस्पर्धा होगी.
बलराज पंवार रोइंग के मेन्स सिंगल्स स्कल्स में अपनी हीट में चौथे नंबर पर रहे. पंवार ने 3 मिनट 31 सेकंड और 24 मिली सेकंड का समय लिया. पंवार डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सके. हालांकि लेकिन उनकी मेडल की उम्मीदें बरकरार है. उन्हें रेपचेज इवेंट के जरिए क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा.
शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में क्वालिफिकेशन राउंड शुरू हो चुके हैं. इनमें संदीप सिंह/ इलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल भाग ले रहे हैं. वहीं बलराज पंवार रोइंग के मेन्स सिंगल्स स्कल्स में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं.
भारत का पेरिस ओलंपिक में पहला इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में दो भारतीय जोड़ी हिस्सा ले रही है. इनमें संदीप सिंह/ इलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल शामिल हैं. दोपहर 12:30 बजे से ही बलराज पंवार मेन्स सिंगल्स स्कल्स में अपनी चुनौती पेश करेंगे.
The day is finally here👯♀️🔥
— SAI Media (@Media_SAI) July 26, 2024
After years of preparation, #TeamIndia🇮🇳 is ready to breathe fire at the #ParisOlympics2024.
Take a look at the schedule for tomorrow👇 & let's #Cheer4Bharat🇮🇳 together💪 pic.twitter.com/4kTW86r6IC
केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, 'आत्मविश्वास और शालीनता को प्रदर्शित करता हमारा भारतीय खिलाड़ी दल. उद्घाटन समारोह का यह मनोरम दृश्य देश की भावना और खेल शक्ति को इंगित कर रहा है. भारतीय तिरंगे को मान और सम्मान की यात्रा पर ले जाने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए. जीत भारत की हो.'
आत्मविश्वास और शालीनता को प्रदर्शित करता हमारा भारतीय खिलाड़ी दल!#ParisOlympics के उद्घाटन समारोह का यह मनोरम दृश्य देश की भावना और खेल शक्ति को दर्शा रहा है।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 27, 2024
भारतीय तिरंगे को मान और सम्मान की यात्रा पर ले जाने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ
जीत भारत की हो!#Cheer4Bharat pic.twitter.com/NqA32T98Jo
पेरिस ओलंपिक में आज के दिन काफी सारे मुकाबले होने वाले हैं. भारत का ओलंपिक में पहला इवेंट भारतीय समयानुसार साढ़े बजे शुरू होगा. शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में दो भारतीय जोड़ी हिस्सा ले रही है. इनमें संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल शामिल हैं. भारत को इस प्रतिस्पर्धा में दो-दो मेडल की उम्मीद है. हालांकि पहले इन्हें फाइनल के लिए क्वालिफाई करना होगा.
Team India 🇮🇳#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #OpeningCeremony #TeamIndia pic.twitter.com/dBcZUejsBT
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 27, 2024
पेरिस ओलंपिक में कुछ घंटों में भारत का अभियान शुुरू होगा. भारतीय एथलीट आज हॉकी, शूटिंंग समेत कई खेलों में हिस्सा लेंगे. ओलंपिक एक्शन को लाइव JioCinema और Sports18 पर देखा जा सकेगा.
Let the games begin! 🤩
— JioCinema (@JioCinema) July 27, 2024
Here’s what’s happening on Day 1 of #Paris2024 😯
Catch all the action LIVE only on #JioCinema & #Sports18 👈#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat pic.twitter.com/f2g5IIQhq8
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल जीते थे. यह भारत का ओलंपिक इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पेरिस ओलंपिक में भारत कितने मेडल जीत सकता है, कौन से खिलाड़ी दावेदार है. आइए आपको बताते हैं.
क्लिक करें: पेरिस ओलंपिक में टूटेगा टोक्यो का महारिकॉर्ड? इन खिलाड़ियों से है भारत को ओलंपिक मेडल की उम्मीद
क्लिक करें: ओलंपिक शूटिंग में भारत का शानदार रिकॉर्ड... 12 साल बाद लगेगा मेडल पर निशाना?
Indian olympians from which state in Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में हरियाणा और पंजाब सबसे आगे हैं.
Indian Olympic medal winners full List: भारतीय ओलंपिक मेडल विजेताओं की पूरी लिस्ट, भारत ने ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल टोक्यो में जीते थे.
एथलीट/खेल | मेडल | इवेंट | ओलंपिक सीजन |
नॉर्मन प्रिचर्ड* | सिल्वर | पुरुषों की 200 मीटर रेस | पेरिस 1900 |
नॉर्मन प्रिचर्ड** | सिल्वर | पुरुषों का 200 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) | पेरिस 1900 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | एम्स्टर्डम 1928 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | लॉस एंजिल्स 1932 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | बर्लिन 1936 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | लंदन 1948 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | हेल्सिंकी 1952 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | मेलबर्न 1956 |
केडी जाधव | ब्रॉन्ज | पुरुषों की बेंटमवेट कुश्ती | हेल्सिंकी 1952 |
भारतीय हॉकी टीम | सिल्वर | पुरुष हॉकी | रोम 1960 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | टोक्यो 1964 |
भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | मेक्सिको सिटी 1968 |
भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | म्यूनिख 1972 |
भारतीय हॉकी टीम | गोल्ड | पुरुष हॉकी | मास्को 1980 |
लिएंडर पेस | ब्रॉन्ज | पुरुष एकल टेनिस | अटलांटा 1996 |
कर्णम मल्लेश्वरी | ब्रॉन्ज | भारोत्तोलन (महिलाओं का 54 किग्रा | सिडनी 2000 |
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ | सिल्वर | पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग | एथेंस 2004 |
अभिनव बिंद्रा | गोल्ड | पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग | बीजिंग 2008 |
विजेंदर सिंह | ब्रॉन्ज | पुरुषों की मिडिलवेट बॉक्सिंग (मुक्केबाजी) | बीजिंग 2008 |
सुशील कुमार | ब्रॉन्ज | पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती | बीजिंग 2008 |
सुशील कुमार | सिल्वर | पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती | लंदन 2012 |
विजय कुमार | सिल्वर | पुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल शूटिंग | लंदन 2012 |
साइना नेहवाल | ब्रॉन्ज | महिला एकल बैडमिंटन | लंदन 2012 |
मैरी कॉम | ब्रॉन्ज | महिला फ्लाइवेट मुक्केबाजी | लंदन 2012 |
योगेश्वर दत्त | ब्रॉन्ज | पुरुष 60 किग्रा कुश्ती | लंदन 2012 |
गगन नारंग | ब्रॉन्ज | 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग | लंदन 2012 |
पीवी सिंधु | सिल्वर | महिला एकल बैडमिंटन | रियो 2016 |
साक्षी मलिक | ब्रॉन्ज | महिला 58 किग्रा कुश्ती | रियो 2016 |
मीराबाई चानू | सिल्वर | महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) | टोक्यो 2020 |
लवलीना बोरगोहेन | ब्रॉन्ज | महिला वेल्टरवेट बॉक्सिंंग (64-69 किग्रा) | टोक्यो 2020 |
पीवी सिंधु | ब्रॉन्ज | महिला एकल बैडमिंटन | टोक्यो 2020 |
रवि कुमार दहिया | सिल्वर | पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती | टोक्यो 2020 |
भारतीय हॉकी टीम | ब्रॉन्ज | पुरुष हॉकी | टोक्यो 2020 |
बजरंग पुनिया | ब्रॉन्ज | पुरुष 65 किग्रा कुश्ती | टोक्यो 2020 |
नीरज चोपड़ा | गोल्ड | पुरुषों का भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) | टोक्यो 2020 |
*,** नोट: नॉर्मन प्रिचर्ड ने ब्रिटिश झंडे के तहत भारत की ओर से भाग लिया था, वह एक ब्रिटिश मूल के खिलाड़ी थे.
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल जीते थे. यह भारत का ओलंपिक इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. साल 1900 के ओलंपिक से लेकर अब तक भारत ने 24 ओलंपिक खेल में 35 पदक जीते हैं.
शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट का फाइनल है. क्वालिफिकेशन मुकाबले भारतीय समयानुसार 12:30 बजे है और फाइनल दोपहर 2 बजे के आसपास निर्धारित है. दो टीमें संदीप सिंह और एलावेनिल, और अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल एक्शन में होंगी.
इनपुट: राहुल रावत
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी कैसी रही, देखें PHOTOS में भव्य आयोजन की झलक
क्लिक करें: Olympic 2024: सीन नदी की लहरों पर परेड ऑफ नेशंस, सिंधु-शरत ने थामा तिरंगा, बारिश की बूंदों के बीच पेरिस की संस्कृति और सौंदर्य का समागम
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Highlights: पेरिस ओलंपिक की ओपनिंंग सेरेमनी कैसी, यहां देखें पूरा विवरण
क्लिक करें: पेरिस ओलंपिक का रंगारंग आगाज हुआ, सीन नदी के किनारे ओपनिंग सेरेमनी हुई और सिंधु-अचंत ने की भारतीय दल की अगुवाई
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे, जो उसका ओलंपिक खेलों के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसमें भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का पहला एथलेटिक्स गोल्ड भी शामिल है. ऐसे में सवाल है कि क्या पेरिस ओलंपिक में भारत अपने पुराने रिकॉर्ड से आगे बढ़ पाएगा.
शूटिंग में पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं के लिए क्वालीफिकेशन राउंड आज है. भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीदों में से एक मनु भाकर टोक्यो ओलंपिक के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर एक्शन में होंगी, जिसमें वह अपने तीनों इवेंट में से किसी के भी फाइनल में जगह बनाने में विफल रही थीं.
निशानेबाजी
दोपहर 12:30 बजे-10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन
दोपहर 12:30 बजे- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: सरबजोत सिंह
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: रिदम सांगवान
मेडल इवेंट (क्वालिफाई करने पर)
* ब्रॉन्ज मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.00 बजे
* गोल्ड मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.30 बजे
टेनिस में अनुभवी रोहन बोपन्ना श्रीराम बालाजी के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. भारतीय जोड़ी को पुरुष युगल के शुरुआती दौर में ही कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उनका सामना स्थानीय उम्मीद एडौर्ड रोजर-वेसलिन और फ्रांस के फेबियन रेबुल से होगा.
शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से शुरू होने वाले इवेंट में रोवर बलराज पंवार भारत की ओर से खेल की शुरुआत करेंगे. भारतीय हॉकी टीम शाम को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप-स्टेज गेम में अपना अभियान शुरू करेगी, जबकि लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी और महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो बैडमिंटन में एक्शन में होंगी. शटलरों के लिए यह ग्रुप-स्टेज मुकाबलों में से पहला होगा.
India at Paris Olympics Day 1 Schedule: पेरिस ओलंपिक के स्पर्धा के पहले दिन (शनिवार, 27 जुलाई) भारत का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)
बैडमिंटन
शाम 7:10 बजे - पुरुष एकल ग्रुप मैच: लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला)
रात 8 बजे - पुरुष युगल ग्रुप मैच: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस)
रात 11:50 बजे- महिला युगल ग्रुप मैच: अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया)
मुक्केबाजी
रात 12:05 बजे- महिलाओं के 54 किग्रा शुरुआती दौर का मुकाबला: प्रीति पवार vs थी किम अन्ह वो (वियतनाम)
हॉकी
रात 9 बजे- पूल बी मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड-
नौकायन
दोपहर 12:30 बजे- पुरुष एकल स्कल्स: पंवार बलराज
टेबल टेनिस
शाम 7:15 बजे - पुरुष एकल पहला दौर: हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन)
टेनिस
दोपहर 03:30 बजे- पुरुष युगल के पहले दौर का मैच: रोहन बोपन्ना एवं एन श्रीराम बालाजी बनाम एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल (फ्रांस)
निशानेबाजी
दोपहर 12:30 बजे-10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन
दोपहर 12:30 बजे- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: सरबजोत सिंह
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: रिदम सांगवान
मेडल इवेंट (क्वालिफाई करने पर)
* ब्रॉन्ज मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.00 बजे
* गोल्ड मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.30 बजे