scorecardresearch
 

Paris Paralympics 2024 Closing Ceremony: पैरालंपिक मशाल LA को हुई ट्रांसफर, क्लोजिंग सेरेमनी में हरविंदर सिंह और प्रीति पाल ने थामा तिरंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पैरा एथलीटों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और सोशल मीडिया पर विशेष ट्वीट करते हुए कहा, "पेरिस पैरालंपिक 2024 भारत के लिए विशेष और ऐतिहासिक रहा है. हमारे असाधारण पैरा एथलीटों ने 29 पदक जीते, जो खेलों में भारत के पदार्पण के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Advertisement
X
पेरिस पैरालंपिक समापन समारोह
पेरिस पैरालंपिक समापन समारोह

पेरिस पैरालंपिक 2024 का समापन समारोह जारी है. भारत के लिए पैरालंपिक गेम्स ऐतिहासिक रहे, जहां देश ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 29 पदक जीते, जिसमें 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं. इस समारोह में भारत का नेतृत्व तीरंदाज हरविंदर सिंह और एथलीट प्रीति पाल ने ध्वजवाहक के रूप में किया. दोनों भारतीय तिरंगे के साथ समापन समारोह में गर्व से शामिल हुए.

Advertisement

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी इस यादगार समापन समारोह का हिस्सा बने. इस भव्य आयोजन का नाम 'Paris is a Party' रखा गया था, जिसमें फ्रांसीसी सिंगर सांटा ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.

चीन ने पेरिस पैरालंपिक में सबसे ज्यादा 220 पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जिसमें 94 स्वर्ण, 76 रजत और 50 कांस्य पदक शामिल थे.

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पैरा एथलीटों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और सोशल मीडिया पर विशेष ट्वीट करते हुए कहा, "पेरिस पैरालंपिक 2024 भारत के लिए विशेष और ऐतिहासिक रहा है. हमारे असाधारण पैरा एथलीटों ने 29 पदक जीते, जो खेलों में भारत के पदार्पण के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यह उपलब्धि हमारे खिलाड़ियों की अटूट लगन और अदम्य भावना का प्रमाण है."

Advertisement

समापन समारोह में तकनीक का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया. फ्रांस के झंडे के रंगों से सजी आकर्षक रोशनी और आतिशबाजी ने समारोह को अद्वितीय बना दिया. लेजर लाइट शो के जरिए दुनियाभर से आए एथलीट्स के योगदान और उनकी उपलब्धियों को सराहा गया.

इस समारोह के दौरान एक खास लम्हा तब देखने को मिला जब खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रशंसकों की भावनाएं भी चरम पर थीं. अब चार साल बाद लॉस एंजेलिस में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए उत्साह अभी से देखा जा रहा है.

बुझाई गई पैरालंपिक मशाल

स्टेड डी फ्रांस में डीजे ने समां बांध दिया है. स्टेडियम के बाहर जगमगाती हुई मशाल बुझा दी गई है. इसी के साथ गेम्स के समापन की घोषणा हुई.

पैरालंपिक मशाल की गई ट्रांसफर, LA भेजी गई

पैरालंपिक मशाल एक छोटी मशाल में ट्रांसफर किया गया, जो लॉस एंजेलिस को भेजी गई है. पेरिस में स्थित काउड्रन को धीरे-धीरे बुझा दिया गया है, अब, शो के अंतिम भाग में, डीजे Stade de France पर अपना जादू बिखेरने जा रहे हैं. पैरालंपिक की मशाल अब संयुक्त राज्य अमेरिका को सौंपी गई, जहां खेल के अगले संस्करण का आयोजन किया जाएगा. पेरिस में अमेरिका का ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान की धुन भी गूंजी.

Advertisement

एथलीट्स को दी गई स्टैंडिंग ओवेशन
स्टेडियम ने पैरा-एथलीट्स को स्टैंडिंग ओवेशन दी गई. इस दौरान कहा गया कि 'पिछले 10 दिनों में, हमने इच्छाशक्ति और दिल की अद्भुत प्रदर्शनों को देखा है.' अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स ने प्रतियोगिता के समापन की समाप्त घोषणा की.

Live TV

Advertisement
Advertisement