पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई दी. इसका वीडियो सामने आया है. पीएम मोदी ने इस दौरान नीरज चोपड़ा से कहा कि आप मन से गोल्ड निकाल दीजिए, आप स्वयं सबसे बड़ा गोल्ड हैं.
पीएम मोदी ने इस दौरान नीरज को कॉल किया और उन्हें बधाई देते हुए कहा- आपने देश का नाम रोशन किया है. पूरा देश रात (8 अगस्त) को आपका मुकाबला देख रहा था. देश की उम्मीदें आपकी तरफ थीं.
#WATCH | PM Narendra Modi spoke to Javelin thrower Neeraj Chopra and congratulated him on the Silver medal. He also enquired about his injury and lauded the sportsman spirit shown by his mother.#Paris2024 #Paris2024Olympic pic.twitter.com/DvVEMcNbPQ
— ANI (@ANI) August 9, 2024
नीरज चोपड़ा बोले- जैसा सोचा वैसा नहीं हुआ
इस दौरान नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी से कहा- जैसा मैंने सोचा था, वैसा नहीं हो पाया. लोगों की उम्मीदें गोल्ड की थीं, पूरा एफर्ट लगाया लेकिन नहीं हो पाया. कंपटीशन काफी तगड़ा था. लेकिन इसके बावजूद मैं मेडल लेकर आया, इस बात की खुशी है.
पीएम मोदी ने नीरज से कहा- इंजरी के बावजूद आप अच्छा खेले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि आप इंजरी होने के बावजूद अच्छा खेले. वहीं पीएम मोदी ने इस दौरान अरशद नदीम का भी नाम लिए बिना नीरज चोपड़ा से कहा कि आपने बताया था कि उसके साथ कंपटीशन टफ होता है.
आगे और मेहनत करेंगे, पीएम से नीरज ने कहा
नीरज चोपड़ा ने इस बातचीत के दौरान कहा कि आने वाले दिनों में और भी कंपटीशन आने वाले हैं, उनके लिए और भी मेहनत करेंगे. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी लगातार नीरज का हौसला बढ़ा रहे थे.
पीएम मोदी ने की नीरज चोपड़ा की मां की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान नीरज चोपड़ा की मां की भी तारीफ की. दरअसल, नीरज की मां सरोज देवी ने कहा था- हम तो बहुत खुश हैं. हमें तो सिल्वर भी गोल्ड के जैसा ही लग रहा है. जिस लड़के को गोल्ड मेडल मिला है, वह भी हमारा ही लड़का है. बहुत मेहनत करता है.
ऐसे में पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम के बारे में जो बात नीरज चोपड़ा की मां ने कही, उससे प्रधानमंत्री काफी खुश दिखे. पीएम मोदी ने कहा जो खेल भावना आपके परिवार ने दिखाई, जिस तरह उस खिलाड़ी (अरशद नदीम) की तारीफ की, उस बात की बधाई देना चाहता हूं.
अरशद का दिन था, इसलिए वो जीता: नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा पीएम मोदी से बातचीत में यह बात करने से भी नहीं चूके कि अरशद (नदीम) का दिन था, इसलिए उसको जीत मिली. इतने में नीरज को रोकते हुए पीएम मोदी ने कहा- आप इंजरी के बावजूद मेडल लेकर आए, यह वाकई तारीफ की बात है. आप मन में से गोल्ड निकाल दीजिए, क्योकि आप स्वयं बहुत बड़ा गोल्ड हैं.
नीरज चोपड़ा से पीएम मोदी ने पूछा इंजरी का हाल
पीएम मोदी ने इस दौरान नीरज चोपड़ा से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि आपको इंजरी कैसे हुई, इस बारे में हम मिलकर चर्चा करेंगे. इंजरी को लेकर क्या किया जा सकता है, इस बारे में बात की जाएगी.
नीरज ने पेरिस ओलंपिक में जीता सिल्वर मेडल
नीरज ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 8 जून को सिल्वर मेडल जीता और इतिहास के पन्नो में अपना दर्ज करवाया. नीरज बैक टू बैक इंडीविजुअल इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं. 8 अगस्त 2024 को पेरिस नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और गोल्ड झटका वहीं इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर जैवलिन फेंककर अपने नाम किया.