scorecardresearch
 

PV Sindhu Paris Olympics 2024 Match Result Update: पीवी सिंधु पेर‍िस ओलंप‍िक के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, एस्टोनिया की ख‍िलाड़ी को 34 मिनट में रौंदा

PV Sindhu Match Today: भारत की स्टार बैडम‍िंटन ख‍िलाड़ी पीवी सिंधु पेर‍िस ओलंप‍िक में आज (31 जुलाई) क्रिस्टीन कूबा (KUUBA Kristin) के ख‍िलाफ खेलने उतरीं. उन्होंने एस्टोनिया की ख‍िलाड़ी को महज 34 मिनट में रौंद दिया.

Advertisement
X
PV Sindhu Paris Olympics 2024 Match Result Update
PV Sindhu Paris Olympics 2024 Match Result Update

PV Sindhu Paris Olympics 2024 Match Result Update: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा में एस्टोनिया की क्रिस्टीन कूबा को सीधे गेमों में 21.5, 21.10 से हराकर नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया. रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु ने यह एकतरफा मुकाबला 34 मिनट में जीता.

Advertisement

इस तरह 29 साल की सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इससे पहले उन्होंने ग्रुप एम के पिछले मैच में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को हराया था.

सभी 16 ग्रुप से शीर्ष खिलाड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचते हैं .पहले मैच की ही तरह सिंधु को इस मुकाबले में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा. विश्व रैंकिंग में 73वें स्थान पर काबिज एस्टोनिया की खिलाड़ी 13वीं रैंकिंग वाली भारतीय का सामना नहीं कर सकी. सिंधु ने पहला गेम 14 मिनट में जीता.

दूसरे गेम में कूबा ने चुनौती पेश की, लेकिन सिंधु ने हर वार का माकूल जवाब दिया.

कूबा ने 2-0 की बढ़त बनाई, लेकिन सिंधु ने जल्दी ही बराबरी कर लीत इसके बाद लंबी रैलियां चलीं और एक समय सिंधु को पूरा नेट कवर करके दौड़ना पड़ा और कूबा ने शटल उनकी पहुंच से बाहर फेंकी. इसके बाद सिंधु ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करके क्रॉसकोर्ट स्मैश से 15-6 से बढ़त बना ली और इसके बाद कूबा को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

Advertisement

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरी जीत हासिल की. सिंधु ने 28 जुलाई को वूमेन्स सिंगल्स के ग्रुप-M में अपने पहला मुकाबले में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को आसानी से शिकस्त दी थी. सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-111 खिलाड़ी के खिलाफ यह मैच 21-9, 21-6 से जीता था. तब यह मुकाबला महज 29 मिनट चला था. 

पीवी सिंधु बना सकती हैं हैट्रिक 

सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. अगर वह पेरिस ओलंपिक में पोडियम पर पहुंचने में सफल रहती हैं तो फिर वह पदकों की हैट्रिक पूरी करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी.

सिंधु को इन शटलर्स से मिलेगी टक्कर

सिंधु की पहली बड़ी चुनौती राउंड ऑफ 16 में मिलेगी, जब वह टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक मुकाबले की उनकी प्रतिद्वंद्वी रहीं चीन की हे बिंगजियाओ से भिड़ेंगी. बिंगजियाओ को सिंधु ने उस मैच में 21-13, 21-15 से आसानी से हराया था. हालांकि बिंगजियाओ ने 2022 एशियाई खेलों में सिंधु से अपना पिछला मुकाबला जीता था. हेड टू हेड की बात करें, तो सिंधु के खिलाफ बिंगजियाओ का रिकॉर्ड 11-9 है. यदि बिंगजियाओ को हराकर सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंचती हैं, तो चीनी खिलाड़ी चेन यूफेई (कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो) उनके सामने होंगी.

Advertisement

भारतीय सुपरस्टार ने ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में किसी भी चीनी शटलर से कोई मैच नहीं हारा है,लेकिन यूफेई शानदार फॉर्म में हैं. मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन ने इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया ओपन जीता था, जिसमें उन्होंने फाइनल में दुनिया की नंबर-1 एन सेयंग को हराया था.

सिंधु और यूफेई ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 6-6 मैच जीते हैं. सेमीफाइनल में सिंधु का सामना स्पेनिश दिग्गज कैरोलिना मारिन से हो सकता है, जो हमेशा से उनकी तगड़ी प्रतिद्वंद्वी रही हैं. मारिन के खिलाफ सिंधु का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, जिसमें वह 5-12 से पीछे हैं. इसी मारिन ने 2016 ओलंपिक के फाइनल में सिंधु को मात दी थी

Live TV

Advertisement
Advertisement