Paris Olympics 2024 Day 5 Roundup: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत ने 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. यह मेडल शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने दिलाया. मगर पांचवें दिन (31 जुलाई) यानी बुधवार को भारत का कोई मेडल मैच नहीं था. पांचवें दिन भारत ने भले ही कोई मेडल नहीं जीता हो, लेकिन कई इवेंट में जीत दर्ज की.
बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. पीवी सिंधु ने 34 मिनट में क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराया. जबकि लक्ष्य सेन ने जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से शिकस्त दी.
बैडमिंटन में स्टार एचएस प्रणॉय ने धांसू प्रदर्शन करते हुए राउंड ऑफ 32 का मुकाबला अपने नाम कर लिया है. उन्होंने पुरुष सिंगल्स मुकाबले में वियतनाम के डुक फाट को 16-21, 21-11, 21-12 से शिकस्त दी. अब उनका मुकाबला सुपर-16 में हमवतन लक्ष्य सेन से होगा.
तीरंदाज दीपिका ने भी किया धमाल प्रदर्शन
स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी भी सुपर-16 राउंड में पहुंच गईं हैं. इन सबके अलावा स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में एंट्री कर ली है. अब उनसे गुरुवार को मेडल की उम्मीद है. स्वप्निल क्वालिफिकेशन में 7वीं पोजीशन (590 pts) पर रहे. जबकि ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 11वें स्थान (589 pts) पर रहे और वह बाहर हो गए.
स्टार बॉक्सर लवलीना क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं
भारतीय महिला स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने धांसू प्रदर्शन करते हुए 75 किग्रा के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में लवलीना ने नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड को 5-0 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही लवलीना क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं.
हालांकि टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा महिला सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई हैं. मैच में उनकी टक्कर जापान की स्टार और वर्ल्ड चैम्पियन मीयू हिरानो से थी. मैच में मनिका ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन यह मुकाबला 1-4 से गंवा दिया.
छठे दिन भारत को मिल सकता है मेडल
मगर छठे दिन (1 अगस्त) भारत को एक और मेडल मिलने की उम्मीद है. आज दोपहर 1.00 बजे निशानेबाजी में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट के फाइनल स्वप्निल कुसाले उतरने वाले हैं. उनके पास देश को तीसरा मेडल दिलाने का मौका है.