यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के अध्यक्ष नेनाद लालोविक (Nenad Lalović) ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात की. पेरिस ओलंपिक में दूसरे दिन वजन के मामले में विफल रहने के बाद 50 किलोग्राम स्पर्धा से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
पेरिस में रेसलिंग हाउस में मीटिंग के दौरान लालोविक ने कहा कि पहलवानों के दीर्घकालिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता के दिनों में वजन मापने के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं. ये नियम एथलीटों को वजन घटाने के तरीकों के साथ कम वजन श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करने से रोकते हैं, जो लंबे वक्त में उनके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं.
पीटी उषा ने जताया आभार
पीटी उषा ने भारतीय कुश्ती महासंघ की अपील पर गौर करने और उसे धैर्यपूर्वक सुनने के लिए लालोविक का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि एक एथलीट के रूप में वह एथलीटों को स्वास्थ्य जोखिम लेने से बचाने के लिए नियम बनाने की जरूरत के महत्व को समझती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सभी एथलीटों के लिए ओलंपिक मूल्यों और निष्पक्ष खेल को बनाए रखना अहम है.
यह भी पढ़ें: ओलंपिक: रेसलर अंतिम पंघाल को पेरिस छोड़ने का आदेश... बहन पर लगा था ये आरोप
संघ की तरफ से कहा गया कि UWW खेलों सहित सभी प्रतियोगिताओं में निर्धारित नियमों का पालन करता है. विनेश को अयोग्य घोषित करने का उसका फैसला अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों के अनुरूप है, जैसे कि प्रतियोगिता के दिन पहलवानों द्वारा वजन न दिखाने के अन्य सभी मामले.
UWW विनेश फोगाट के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है और उम्मीद करता है कि विनेश 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों में जिस तरह से प्रेरणादायक प्रदर्शन किया था, वैसा ही प्रदर्शन जारी रख पाएगी.
यह भी पढ़ें: Dastak: ओलंपिक से बाहर होने पर भी गोल्डन गर्ल बनी विनेश, सारा देश दे रहा साथ