Vinesh Phogat at Paris 2024 Olympics: स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में कड़ा ड्रॉ मिला है, जिसमें 50 किग्रा में उनके सामने मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन और चार बार की विश्व चैम्पियन युई सुसाकी की चुनौती होगी. सुसाकी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक एक भी हार का सामना नहीं किया है.
विनेश के लिए पहला राउंड पार करना कठिन काम होगा, क्योंकि उनका मुकाबला जापान की उस खिलाड़ी से है, जिसने टोक्यो खेलों में एक भी अंक गंवाए बिना स्वर्ण पदक जीता था.
विनेश के लिए यह हालांकि अच्छा भी हो सकता है क्योंकि सुसाकी फाइनल में पहुंचने की दावेदार है और ऐसी स्थिति विनेश के लिए रेपेचेज का रास्ता खोल सकती हैं. विनेश अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही हैं लेकिन वह पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश करेंगी. इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थी. महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 में विनेश फोगाट ने अगर आज क्वालिफाई किया तो सुपर-8 और सेमीफाइनल भी आज होगा. उनका मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेलने उतरेंगी.
ऐसा रहा है विनेश फोगाट का अब तक का प्रदर्शन
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता, विनेश इतिहास की सबसे सफल भारतीय पहलवानों में से एक हैं, लेकिन ओलंपिक खेलों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
प्रसिद्ध फोगाट बहनों में से एक विनेश ने रियो 2016 में महिलाओं की 48 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी में ओलंपिक में डेब्यू किया था, लेकिन घुटने में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें क्वार्टरफाइनल मुकाबले से हटना पड़ा था. टोक्यो 2020 में महिलाओं के 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही विनेश को एक बार फिर क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती वरीयता