scorecardresearch
 

Vinesh Phogat, Wrestling Rules: विनेश फोगाट का गोल्डन सपना तोड़ने वाला नियम... कैसे कराया जाता है पहलवान का वजन? जानिए रूल्स

विनेश इस पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वेट कैटेगरी में उतरी थीं. उन्होंने मंगलवार को सेमीफाइनल जीता था. तब तक उनका वजन 50 किग्रा ही था. इसके बाद बुधवार को उन्हें फाइनल खेलना था. तब नियम के हिसाब से फाइनल से पहले विनेश का वजन किया या तो वो 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. आइए जानते हैं उस नियम के बारे में जिसके कारण विनेश बाहर हुई हैं.

Advertisement
X
विनेश फोगाट.
विनेश फोगाट.

Vinesh Phogat Disqualified Wrestling Rules: पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान बुधवार (7 अगस्त) को भारतीयों के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई. महिला रेसलिंग के फाइनल में एंट्री कर अपना सिल्वर मेडल पक्का कर चुकीं विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया. इसके साथ ही उनका ओलंपिक मेडल का सपना भी टूट गया.

Advertisement

विनेश इस पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वेट कैटेगरी में उतरी थीं. उन्होंने मंगलवार को सेमीफाइनल जीता था. तब तक उनका वजन 50 किग्रा ही था. इसके बाद बुधवार को उन्हें फाइनल खेलना था. तब नियम के हिसाब से फाइनल से पहले विनेश का वजन किया या तो वो 100 ग्राम ज्यादा पाया गया.

यह भी पढ़ें: कल 52 KG था विनेश फोगाट का वजन, रातभर की कोशिश, पानी तक नहीं पिया, सारे जतन हुए फेल

यही कारण रहा कि विनेश को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. इसके साथ ही उनका इस बार मेडल जीतने का सपना भी टूट गया. अब फैन्स के मन में सवाल है कि आखिर एक रात में ऐसा क्या हुआ कि विनेश बाहर हो गईं? फैन्स उस नियम के बारे में भी जानना चाह रहे होंगे जिसके कारण विनेश बाहर हुई हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Advertisement

रेसलिंग में क्या है वजन का नियम?

दरअसल, रेसलिंग में वेट कैटेगरी होती हैं. यानी कि एक पहलवान को मैच में अपने बराबर वजन के ही रेसलर से भिड़ना होता है. जैसे विनेश 50 किग्रा वेट कैटेगरी में उतरी थीं. ऐसे में विनेश और सामने वाली रेसलर दोनों का वजन 50 किग्रा ही होना चाहिए था. इस खेल में नियम बनाने का अधिकार यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) का है.

UWW का आर्टिकल 11 कहता है- मैच में एंट्री से पहले टीम के लीडर को 'फाइनल एथलीट्स' का नाम देना होता है, जो मुकाबले में लड़ेगा. इसकी जानकारी पहले से देनी होती है. हर मैच से पहले खिलाड़ी का वजन किया जाता है. वजन का ब्योरा मैच से एक दिन पहले 12वें घंटे तक जमा करना होता है. अपनी वेट कैटेगरी के अलावा दूसरे वेट कैटेगरी के पहलवान से मैच नहीं होता. 

वजन के दौरान कौन से कपड़े पहनते हैं?

नियम के मुताबिक, जो एथलीट वजन के अनुरुप नहीं होता, उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है. इसके अलावा यदि कोई एथलीट पहले या दूसरे, दोनों बार में भी वज़न नहीं करवाता तो भी उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाता है. साथ ही उसे बिना कोई रैंक दिए आखिरी स्थान पर रखा जाता है.

Advertisement

वज़न करवाने के दौरान सिर्फ एक ही पोशाक जिसे 'सिंगलेट' कहा जाता है, सिर्फ वही पहनने की इजाज़त होती है. वज़न के दौरान प्रतियोगी के नाखून भी ठीक से कटे होने चाहिए. पूरे वज़न प्रक्रिया के दौरान रेसलर्स जितनी बार चाहें, वज़न करवा सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement