Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: लगभग तीन सप्ताह तक चले पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों का समापन हो गया है. 22 साल के फ्रांस के तैराक लियोन माशॉन मशाल को उठाकर स्टेडियम तक लाए हैं. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक स्टेडियम में मौजूद हैं. दोनों एक-दूसरे से गले मिले.
इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रगान के साथ क्लोजिंग सेरेमनी का आगाज हुआ. अब फैन्स यह भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर यह 22 साल के लियोन माशॉन कौन हैं और उनको ही मशाल क्यों थमाई गई? बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 के सबसे सफल खिलाड़ी रहे.
एक दिन में माशॉन ने जीते 2 गोल्ड मेडल
ओलंपिक के जाने माने तैराक माइकल फेल्प्स के पूर्व कोच बॉब बोमन से ट्रेनिंग लेने वाले लियोन माशॉन ने पेरिस गेम्स में 4 गोल्ड समेत कुल 5 मेडल अपने नाम किए. लियोन माशॉन के लिए 31 जुलाई का दिन काफी यादगार रहा था. उन्होंने 200 मीटर बटरफ्लाई में और 200 ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
बता दें, इस उपलब्धि के साथ ही लियोन ने 48 साल पुराना एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 1976 के बाद पहली बार किसी तैराक ने ओलंपिक खेलों में एक ही दिन में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए. वह तैराकी में तीन या उससे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले भी फ्रांस के पहले खिलाड़ी हैं.
अकेले 4 गोल्ड जीतकर 187 देशों को पछाड़ा
दरअसल, इस बार 206 देश और ओलंपिक कमेटी ने मेडल के लिए पेरिस ओलंपिक में दम दिखाया. मगर इनमें से सिर्फ 63 देश की गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुए. चीन और अमेरिका इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. इस दौरान 19 देशों ने ही 4 या उससे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते हैं. जबकि अकेले लियोन माशॉन ने 4 गोल्ड अपने नाम किए. इस तरह माशॉन ने उन 187 देशों और ओलंपिक कमेटी को पीछे छोड़ा, जो 4 से कम या बिल्कुल भी गोल्ड नहीं जीत सके.