scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

लंदन ओलंपिक: 8वें दिन की खास तस्‍वीरें | विशेष कवरेज

लंदन ओलंपिक: 8वें दिन की खास तस्‍वीरें | विशेष कवरेज
  • 1/10
भारत के निशानेबाज विजय कुमार ने शानदार सफलता हासिल करते हुए लंदन ओलम्पिक में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया.
लंदन ओलंपिक: 8वें दिन की खास तस्‍वीरें | विशेष कवरेज
  • 2/10
विजय कुमार ने शुक्रवार को यह ऐतिहासिक कारनामा किया. भारत की ओर से निशानेबाजी में यह दूसरा रजत है. इससे पहले 2004 एथेंस ओलम्पिक में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत जीता था.
लंदन ओलंपिक: 8वें दिन की खास तस्‍वीरें | विशेष कवरेज
  • 3/10
सेना के निशानेबाज विजय कुमार ने लंदन ओलम्पिक की निशोनबाजी प्रतियोगिता के पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीत भारत को दूसरा पदक दिलाया.
Advertisement
लंदन ओलंपिक: 8वें दिन की खास तस्‍वीरें | विशेष कवरेज
  • 4/10

दोनों चीनी खिलाड़‍ियों में से जीतने वाली खिलाड़ी फाइनल में विश्व की सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी वांग से भिड़ेगी जबकि हारने वाली का सामना कांस्य पदक के लिए सायना के साथ होगा.

लंदन ओलंपिक: 8वें दिन की खास तस्‍वीरें | विशेष कवरेज
  • 5/10

विश्व की पांचवीं और टूर्नामेंट की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना अब कांस्य पदक के लिए प्रयास करेंगी. दूसरा सेमीफाइनल चीन की वांग जिन और ली जुइरुइ के बीच खेला जाएगा.

लंदन ओलंपिक: 8वें दिन की खास तस्‍वीरें | विशेष कवरेज
  • 6/10

भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल लंदन ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार गई हैं. सायना को  शुक्रवार को चीन की वांग यहान ने 21-13, 21-13 से हराया.

लंदन ओलंपिक: 8वें दिन की खास तस्‍वीरें | विशेष कवरेज
  • 7/10

भारत की तरफ से पहला गोल वी आर रघुनाथ ने 13वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किया. इसके बाद तुषार खांडेकर ने 62वें मिनट में मैदानी गोल करके हार का अंतर कुछ कम किया. भारत की यह लगातार तीसरी हार है. इससे पहले वह हालैंड से 2-3 से और न्यूजीलैंड से 1-3 से हार

गया था.

लंदन ओलंपिक: 8वें दिन की खास तस्‍वीरें | विशेष कवरेज
  • 8/10

कभी हाकी जगत में एकछत्र राज करने वाली भारतीय टीम का लंदन ओलंपिक खेलों में मौजूदा चैंपियन जर्मनी के खिलाफ भी लचर प्रदर्शन जारी रहा तथा शुक्रवार को 2-5 की शर्मनाक हार के साथ ही वह सेमीफाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गयी.

लंदन ओलंपिक: 8वें दिन की खास तस्‍वीरें | विशेष कवरेज
  • 9/10
कृष्णा पूनिया ने लंदन ओलंपिक 2012 के ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा के पहले दिन क्वालीफाइंग रांउड में शानदार प्रयास से महिला चक्का फेंक थ्रो के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया.
Advertisement
लंदन ओलंपिक: 8वें दिन की खास तस्‍वीरें | विशेष कवरेज
  • 10/10
जयदीप जॉयदीप करमाकर लंदन ओलम्पिक की पुरुषों की 50 मीटर प्रोन रायफल स्पर्धा के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे लेकिन उन्होंने अपने सटीक निशाने से सबको प्रभावित किया.
Advertisement
Advertisement