लड़कियां आजकल फिल्म स्टार्स को छोड़कर क्रिकेटर्स के पीछे पागल हैं. पप्पी लेनी हो या झप्पी देनी हो, ऑटोग्राफ लेना हो या फोटोग्राफ लेना हो - क्रिकेट जगत के
सितारों की फैन फॉलोइंग रफ्तार पकड़ रही है. ऐसे में वर्ल्ड कप 2015 पर रहेंगी सबकी नज़रें, जहां हैंडसम युवा क्रिकेटर्स अपने प्रदर्शन से तालियां बटोरेंगे. आइये नजर
डालते हैं उन टॉप 10 खिलाड़ियों पर जिनकी पर्सनालिटी पर लड़कियां ना सिर्फ फिदा हैं बल्कि सोते जागते उनके सपने भी देखती हैं:
डेल स्टेन
साउथ अफ्रीका का यह हैंडसम युवा क्रिकेटर टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ टी20 में भी अपने जलवे दिखा चुका है. डेल डोमेस्टिक
क्रिकेट में केप कोबराज के लिए खेलते हैं. अपनी मासूम मुस्कान के दम पर यह राइट आर्म फास्ट बॉलर कई लड़कियों को क्लीन बोल्ड कर चुके हैं.
ग्लेन मैक्सवेल
लंबा कद, रफ लुक. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ग्लेन मैक्सवेल का यही अंदाज उन्हें लड़कियों के बीच सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में जगह दिलाता है. ऑस्ट्रेलिया इंटरस्टेट टूर्नामेंट में वह सबसे कम 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने वाले खिलाड़ी भी हैं.
ब्रेंडन मैकुलम
न्यूजीलैंड का यह इंटरनेशनल क्रिकेटर अपनी टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का कप्तान है. ब्रेंडन बैरी मैकुलम अपने अनुभव के आधार पर फील्ड में अलग
ही जोश में नजर आते हैं. उनके प्योर मॉडल लुक्स और दाहिनी बाजू के टैटू ने सबको दीवाना बनाया हुआ है.
फॉफ डू प्लेसिस
साउथ अफ्रीका के उभरते क्रिकेटर प्लेसिस ने कई इंटरनेशनल मैच खेले हैं. दाहिने हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज प्लेसिस की नीली आंखों और प्यारी
मुस्कान पर सब फिदा हैं.
मिशेल जॉनसन
ऑस्ट्रेलिया के सबसे जोशीले और आक्रामक गेंदबाजों में गिने जाने वाले मिशेल जॉनसन के पास करीब 16 मन ऑफ द मैच अवार्ड्स हैं. 2009 में
उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल का 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड भी मिला था. लम्बा कद, हॉट बॉडी, यूनीक हेयरस्टाइल और जब तब बदलती मूंछें उनकी स्मार्टनेस
का राज़ हैं.
ए बी डि विलियर्स
हमेशा मुस्कुराते रहने वाले इस क्रिकेटर को आप शायद ही कभी टेंशन में देखेंगे. अब्राहम बेंजामिन डि विलियर्स फिलहाल साउथ अफ्रीका की वनडे
इंटरनेशनल टीम के कप्तान हैं. उनकी मासूमियत के आधार पर उन्हें क्यूट प्लेयर्स में गिना जाता है.
माइकल क्लार्क
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के अनुभवी और जोशीले क्रिकेटर्स में एक नाम है माइकल जॉन क्लार्क का. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल
अपने गुड लुक्स और टैटू के साथ साथ अच्छे बर्ताव के लिए काफी पॉपुलर हैं.
जेम्स एंडरसन
फील्ड पर इस ब्रिटिश क्रिकेटर की गेंदबाजी का जवाब नहीं तो फैशन की दुनिया में भी जेम्स ने अच्छी पहचान बनाई है. 2012 से वह एल्विस जीसस के लिए फैशन डिजाइनिंग का काम कर रहे हैं. क्यूट हैं, मॉडल वाला अंदाज है. भला और क्या चाहिए.
शाहिद अफरीदी
1996 से 2012 के दौरान 27 टेस्ट मैच, 350 वन डे और 59 टी 20 खेलने के बाद वो पाकिस्तान के सबसे अनुभवी क्रिकेटर हैं. एक बेहतरीन बैट्समैन
और बॉलर होने के साथ साथ वो पाकिस्तान के सबसे हैंडसम और स्मार्ट खिलाड़ी हैं. और बॉलिंग करते वक्त जब उनके बाल लहराते हैं तो सभी दर्शक हसिनाओं की सांसें
थम जाती हैं.
विराट कोहली
टॉप 10 हैंडसम खिलाड़ियों में टॉप पर हैं भारत के युवा बैट्समैन विराट कोहली. सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले इंडियन बैट्समैन होने के साथ साथ वो पूरी दुनिया में वनडे में सबसे जल्दी 17 सेंचुरी बनाने वाले
बैट्समैन भी हैं. अपने गुड लुक्स की वजह से वो विज्ञापन जगत में तो छाये ही हैं, साथ ही बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस भी उनकी दीवानी हैं.