भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर अंदर से खुशी से झूम रही हैं और उनका कहना है कि विजय मंच पर खड़े होकर ओलंपिक पदक प्राप्त करना अब भी उन्हें सपने की तरह लग रहा है.
लगातार पांच हार के बाद ओलंपिक पुरूष हॉकी स्पर्धा में अपने ग्रुप में सबसे नीचे रही भारतीय हॉकी टीम के कप्तान भरत छेत्री ने मंगलवार को स्वीकार किया कि खिलाड़ियों में मानसिक दृढता का अभाव था और उन्हें बेसिक्स पर लौटना होगा.
बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल को ‘बेजोड़’ बताते हुए उनके कोच पुलेला गोपीचंद ने मंगलवार को कहा कि अगर सायना ने ओलंपिक पदक नहीं जीता होता तो उनकी जिंदगी अधूरी रहती.
रूसी एथलीट जरिपोवा यूलिया ने लंदन ओलम्पिक की ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता के महिलाओं के 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है. सोमवार देर रात आयोजित इस स्पर्धा में यूलिया ने नौ मिनट 06.72 सेकेंड समय के साथ पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पर कब्जा जमाया. यूलिया का यह सर्वश्रेष्ठ समय है.
एथेंस ओलम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता डॉमिनिक गणराज्य के एथलीट फेलिक्स सांचेज ने लंदन ओलम्पिक की ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता के पुरुषों के 400 मीटर हर्डल रेस में पहला स्थान हासिल किया.
विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मंगलवार को 7-0 से रौंदते हुए ओलंपिक खेलों की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि हालैंड ने दक्षिण कोरिया को 4-2 से हराकर अपने सभी लीग मैच जीतते हुए अंतिम चार का सफर तय किया.
एक के बाद एक लगातार पांच हार के साथ भारतीय हॉकी टीम का ओलंपिक अभियान बुरी तरह से फ्लॉप हो गया. ओलंपिक के इतिहास में सबसे शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को मंगलवार को आखिरी लीग मैच में बेल्जियम ने 3-0 से हरा दिया.
रंजीत महेश्वरी अपने पहले ओलंपिक खेलों के ट्रिपल जंप इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड के सभी तीन प्रयासों में फाउल करके शर्मनाक तरीके से बाहर हो गये. दिल्ली 2010 कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक और दोहा में 2006 एशियाई खेलों में चौथे स्थान पर रहने वाले महेश्वरी मंगलवार को एक भी वैध जंप नहीं लगा सके और बिना किसी अंक के स्पर्धा से बाहर हो गये.