scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'

मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 1/54
भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच को जीत लिया है. इस जीत के साथ भारत ने चार मैचों की यह श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली है.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 2/54
चौथा टेस्ट मैच 22 मार्च से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 3/54
भारत ने चेन्नई और हैदराबाद में खेले गए शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल करते हुए श्रृंखला में 2-0 की अजेय स्थिति बना ली थी.
Advertisement
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 4/54
अब मोहाली में मिली अपेक्षाकृत संघर्षपूर्ण जीत ने श्रृंखला उसके नाम कर दी है.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 5/54
इस लिहाज से अब दिल्ली टेस्ट महज औपचारिकता रह जाएगी लेकिन भारत उसे भी जीतकर मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 6/54
भारत ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 223 रनों पर समेटते हुए 133 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया था.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 7/54
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 8/54
भारत के 277वें टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी धवन पहले मैच में शतक लगाने वाले 13वें भारतीय और विश्व के 96वें टेस्ट बल्लेबाज बनें.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 9/54

पर्दापण मैच में टेस्ट सैकड़ा बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची काफी लम्बी है लेकिन भारत की ओर से अब तक 13 खिलाड़ी यह कारनामा कर सके.

Advertisement
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 10/54
भारत ने पदार्पण टेस्ट खेल रहे शिखर धवन के 187, मुरली विजय के 153 और विराट कोहली के नाबाद 67 रनों की पारियों की मदद से 499 रन बनाए और उसे 91 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 11/54
चौथे दिन भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 12/54
कोहली ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर 61 रनों की साझेदारी की.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 13/54
विजय ने अपनी पारी के दौरान 317 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और तीन छक्के जड़े.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 14/54
भारतीय कप्तान धोनी ने हालांकि चौका लगाकर अपना खाता खोला, लेकिन इसके तुरंत बाद ही वह भी स्टार्क की एक गेंद पर पगबाधा हो गए. धोनी ने केवल 4 रन बनाए.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 15/54
इस बीच विजय ने अपने 150 रन भी पूरे किए.
Advertisement
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 16/54
चौथे दिन भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 17/54
मुरली विजय और कोहली ने टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया था.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 18/54
कप्तान धोनी ने हालांकि चौका लगाकर अपना खाता खोला, लेकिन इसके तुरंत बाद ही वह भी स्टार्क की एक गेंद पर पगबाधा हो गए. धोनी ने केवल 4 रन बनाए.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 19/54
कोहली ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर 61 रनों की साझेदारी की. कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 20/54
भारत ने पदार्पण टेस्ट खेल रहे शिखर धवन के 187, मुरली विजय के 153 और विराट कोहली के नाबाद 67 रनों की पारियों की मदद से 499 रन बनाए और उसे 91 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 21/54
ऑस्‍ट्रेलियाई बल्लेबाजों में माइकल क्लार्क ही ऐसे बल्लेबाज थें, जिन्होंने इस श्रंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया.
Advertisement
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 22/54
दिल्ली के बल्लेबाज शिखर धवन अपने पहले ही टेस्ट मैच के साथ स्टार बन गए.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 23/54
मोहाली टेस्‍ट मैच में धवन ने शनिवार को एक ऐसी पारी खेली, जिसकी गुणवत्ता की उम्मीद न तो उन्होंने की होगी और न ही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 24/54
धवन (नाबाद 185) की रिकार्डतोड़ पारी की बदौलत भारत ने दिन की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 283 रन बना लिए.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 25/54
धवन की इस पारी और मुरली विजय के साथ उनकी साझेदारी ने भारत को दिन की समाप्ति तक बहुत ही सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 26/54
अपनी इस पारी के दौरान धवन भारत के लिए पर्दापण टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 27/54
यही नहीं धवन पर्दापण टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक (85 गेंद) लगाने वाले बल्लेबाज बने.
Advertisement
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 28/54
धवन की इस पारी और मुरली विजय के साथ उनकी साझेदारी ने भारत को दिन की समाप्ति तक बहुत ही सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 29/54
मोहाली में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 30/54
बारिश और खराब मौसम के कारण एक दिन खराब होने के बाद बाकी के चार दिन का खेल 9.30 बजे की बजाय 9 बजे शुरू शुरू करने का फैसला किया गया है.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 31/54
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक धूप खिली रहने की सम्भावना जताई.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 32/54
ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 33/54
ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मैच के लिए चार बदलाव किए.
Advertisement
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 34/54
चोटिल मैथ्यू वेड के स्थान पर ब्रेड हेडिन को मौका दिया गया है जबकि शेन वॉटसन की जगह स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल की जगह नेथन लियोन और जेम्स पेटिंसन के स्थान पर मिशेल स्टार्क को अंतिम एकादश में जगह मिली.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 35/54
भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की थी और फिर हैदराबाद में उसने कंगारुओं को प्रभावशाली तरीके से एक पारी और 135 रनों से हराया था.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 36/54
इस मैदान पर भारत ने अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से चार में उसकी जीत हुई है जबकि एक मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 37/54
भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत बना ली.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 38/54
मोहाली में खेले जा रहे इस मैच में भुवनेश्वर की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत मैच का परिणाम आने की उम्मीद दिखी.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 39/54
ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे दिन के अपने स्कोर 7 विकेट पर 273 रनों से आगे खेलना शुरू किया.
Advertisement
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 40/54
भारत की ओर से ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट हासिल किए.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 41/54
प्रज्ञान ओझा और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो सफलता मिली.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 42/54
मिशेल स्टार्क (99) और स्टिवन स्मिथ (92) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 43/54
भारत ने इस सोच के साथ दिन की शुरुआत की कि वह ऑस्‍ट्रेलिया को 300 रनों के पार नहीं पहुंचने देगा, लेकिन स्मिथ और स्टार्क ने अपनी अच्छी बल्लेबाजी के दम पर स्कोर को 350 के करीब पहुंचा दिया.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 44/54
स्मिथ और स्टार्क के बीच आठवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी हुई.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 45/54
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने सात विकेट पर 273 रन बनाए थे.
Advertisement
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 46/54
स्मिथ 58 और स्टार्क 20 रनों पर नाबाद लौटे थे.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 47/54
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और अपना 50वां टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा ने तीन-तीन सफलता हासिल की.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 48/54
मिशेल स्टार्क (99) और स्टिवन स्मिथ (92) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 49/54
प्रज्ञान ओझा और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो सफलता मिली.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 50/54
भारत ने इस सोच के साथ दिन की शुरुआत की कि वह ऑस्‍ट्रेलिया को 300 रनों के पार नहीं पहुंचने देगा, लेकिन स्मिथ और स्टार्क ने अपनी अच्छी बल्लेबाजी के दम पर स्कोर को 350 के करीब पहुंचा दिया.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 51/54
भारत की ओर से ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट हासिल किए.
Advertisement
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 52/54
लंच से कुछ मिनट पहले पूरी मेहमान टीम 408 रनों पर सिमट गई. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए स्टार्क के अलावा एड कोवान ने 86 रनों की पारी खेली.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 53/54
शिखर धवन टेस्ट करियर का आगाज किया, जबकि हरभजन सिंह के स्थान पर प्रज्ञान ओझा को मौका मिला.
मोहाली में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक | शिखर पर 'धवन'
  • 54/54
भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच को जीत लिया है.
Advertisement
Advertisement