दिल्ली के फिरोजशाह कोटला पर खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में आठ विकेट पर 266 रन बना लिए हैं. मैच के दूसरे दिन भी विकेटों का पतझड़ जारी रहा.
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 57 रनों की बढ़िया पारी खेली.
सचिन तेंदुलकर इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 32 रनों की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उन्हें कई बार परेशान किया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने पांच विकेट झटके और भारत को ज्यादा रन बनाने से रोका.
सचिन तेंदुलकर ने अपनी 32 रनों की पारी के दौरान कुछ बेहतरीन शॉट भी खेले.
नाथन लियोन ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत टीम इंडिया के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
पीटर सिडल ने मुरली विजय का विकेट लेकर भारत को बड़ा झटका दिया.
रहाणे को लियोन ने स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराया. रहाणे ने 19 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. धोनी ने अपनी 23 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए लेकिन वह गैरजिम्मेदाराना तरीके से आउट हुए.
विकेटकीपिंग के दौरान एम एस धोनी को उपचार की जरूरत पड़ी.
भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 52 रनों की बढ़िया पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया की ओर पहले दिन 47 रनों पर नाबाद लौटे पीटर सिडल ने दूसरे दिन अर्धशतक जड़ा.
पीटर सिडल ने 51 रनों की पारी के दौरान चार चौके भी जड़े.
सिडल 51 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की समाप्ति तक आठ विकेट पर 231 रन बनाए थे. मुश्किल दौर में मेहमान टीम के खेवनहार बने पीटर सिडल 47 और जेम्स पेटिंसन 11 रनों पर नाबाद थे. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 31 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया ने कुल 112.1 ओवर बल्लेबाजी की.