scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें

पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 1/19
रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला होना है. सुपर-8 में भारत के सामने होगा पाकिस्तान. इस हाइवोल्टेज मैच के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं. एक नजर टीम के अहम खिलाड़ियों और उनके अभी तक के प्रदर्शन पर.
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 2/19
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 में बुरी तरह से हारी टीम इंडिया के सामने सेमीफाइनल में पहुंचने की आस को जिंदा रखने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी होगा. धोनी के धुरंधर भी इससे वाकिफ हैं.
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 3/19
टीम इंडिया के कप्तान एम एस धोनी का पाकिस्तान के खिलाफ रिकार्ड काफी अच्छा है. ऐसे में धोनी के ऊपर टीम की काफी उम्मीदें टिकी होंगी.
Advertisement
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 4/19
विराट कोहली पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि सुपर-8 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का बल्ला शांत रहा था, जिसकी भरपाई वो पाकिस्तान के खिलाफ करना चाहेंगे.
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 5/19
युवराज सिंह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को युवी से काफी उम्मीदें होंगी.
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 6/19
हरभजन सिंह ने एक साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में जोरदार कमबैक किया था. हालांकि कंगारुओं के खिलाफ भज्जी उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके थे, लेकिन धोनी ने इसका ठीकरा बारिश पर फोड़ा.
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 7/19
इरफान पठान ने सुपर-8 में सलामी बल्लेबाज की भूमिका को बखूबी निभाया था. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उम्मीद की जा रही है कि टीम में वीरेंद्र सहवाग की वापसी होगी. पठान मौजूदा समय में टीम के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर हैं.
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 8/19
गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुर्भाग्यवश रनआउट हुए थे. गंभीर हालांकि अपनी अच्छी फॉर्म का संकेत दे चुके हैं. पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए गौतम 'गंभीर' समस्या बन सकते हैं.
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 9/19
वीरेंद्र सहवाग की फॉर्म और फिटनेस से टीम इंडिया काफी चिंतित है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वीरू को मैदान से बाहर बैठना पड़ा था, लेकिन माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनकी टीम में वापसी जरूर होगी.
Advertisement
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 10/19
मौजूदा समय में टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जहीर खान फिलहाल खराब फार्म से जूझ रहे हैं. जहीर खान की काबलियत पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता. जहीर हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल सके थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें आखिरी 11 में शामिल किया गया. जहीर कंगारुओं के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे.
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 11/19
सुरेश रैना टी20 फॉर्मेट के विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं. रैना शानदार बल्लेबाज होने के साथ बेहतरीन फील्डर भी हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रैना ने आखिरी के ओवरों में कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 12/19
टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज होने के साथ-साथ रोहित शर्मा समय पड़ने पर अच्छी गेंदबाजी भी कर लेते हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा शानदार फील्डर भी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने अपने फार्म में लौटने के भी संकेत दे दिए थे. कंगारुओं के खिलाफ अन्य बल्लेबाजों की तरह रोहित शर्मा भी कुछ  खास नहीं कर सके थे.
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 13/19
पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद हफीज अपने नेतृत्व और खेल दोनों से ही चर्चा में रहते हैं. हफीज सलामी बल्लेबाज होने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. हफीज की रणनीतियों से चपलता से निपटना भारत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 14/19
पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने अपनी फिरकी की फांस में दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को फंसाया है. अजमल का भारत के खिलाफ भी प्रदर्शन सराहनीय रहा है ऐसे में उनकी गेंदबाजी का सामना भारत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 15/19
शाहिद अफरीदी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. हालांकि अफरीदी फिलहाल अच्छी फार्म में नहीं हैं. लेकिन अफरीदी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन उनकी फार्म से परे होता है. खराब फार्म से अच्छी फार्म में आने में इन्हें समय नहीं लगता.
Advertisement
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 16/19
उमर गुल जितने शानदार गेंदबाज हैं उतने ही अच्छे पिंच हिटर भी बनकर उभर रहे हैं. गुल ने दक्षिण अफ्रीका के मुंह से जीत छीनी थी.
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 17/19
उमर अकमल ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी क्षण मैच का रुख बदल सकते हैं. उमर जबतक क्रीज पर रहते हैं पाकिस्तानी टीम की जीत की उम्मीदें भी तब तक जिंदा रहती हैं.
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 18/19
शोएब मलिक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं. और टीम से लंबे समय तक बाहर भी. भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के शौहर शोएब मलिक हरफनमौला खिलाड़ी हैं. शोएब स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. सुपर-8 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शोएब ने ही पाक के विकेटों के पतझड़ पर कुछ देर के लिए ब्रेक लगाया था.
पाक के खिलाफ 'करो या मरो' मैच के लिए तैयार भारत | पढ़ें
  • 19/19
विराट प्रैक्टिस सेशन में काफी मजे करते रहते हैं, मैदान पर आक्रामक दिखने वाले विराट को अभ्यास के दौरान काफी मौज-मस्ती करते देखा गया.
Advertisement
Advertisement