भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन का खत्म होने तक टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 323 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट के अपने दूसरे शतक से महज दो रन दूर हैं. पुजारा 98 रन बनाकर नाबाद लौटे.
वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 134 रन की साझेदारी की जो इन दोनों के बीच पिछली 16 पारियों और लगभग दो साल बाद पहले विकेट के लिये पहली शतकीय भागीदारी है.
गौतम गंभीर ने 111 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 45 रनों की शानदार पारी खेली. गंभीर ने सहवाग के साथ मिलकर अंग्रेज गेंदबाजों को जमकर परेशान किया.
इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में अभी तक ग्रीम स्वान के अलावा कोई भी भारत का गेंदबाज विकेट चटकाने में नाकामयाब रहा है.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने हालांकि असफल अपील जरूर की लेकिन विकेट के मामले में उनका दामन भी पहले टेस्ट के पहले दिन सूना ही रहा.
गंभीर के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा, जिन्हें स्पिनर ग्रीम स्वान ने 45 रन के निजी योग पर बोल्ड किया.
अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें 13 रन के निजी योग पर स्वान ने समित पटेल के हाथों कैच कराया. तेंदुलकर ने पुजारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 26 रन जोड़े.
तेंदुलकर का विकेट भी स्वान के खाते में गया. सचिन को पवेलियन भेजने की खुशी स्वान के चेहरे पर साफ झलक रही है. स्वान ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट झटके.
चेतेश्वर पुजारा ने पहले दिन 181 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों की मदद से अभी तक 98 रन बना लिए हैं. अपने दूसरे टेस्ट शतक से पुजारा महज 2 रन दूर हैं.