बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शेन वॉटसन के हरफनमौला प्रदर्शन और अनुभवी बल्लेबाज माइकल हसी (नाबाद 45) की बेहतरीन पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के अंतर्गत आर.प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेले गए सुपर-8 के ग्रुप-'दो' मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया.
वॉटसन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
इस जीत से ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया के दो मैचों से चार अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर है.
दक्षिण अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से अभी पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है.
उसे अब भी एक मुकाबला खेलना है.
इसके अलावा उसे बाकी की टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.
दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से ज्यां पॉल ड्यूमिनी 30, कप्तान अब्राहम डिविलियर्स 21, हाशिम अमला 17 और जैक्स कैलिस ने छह रन का योगदान दिया.
रिचर्ड लेवी खाता खोले बगैर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर डोर्थी ने तीन जबकि वॉटसन ने दो विकेट झटके.