ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन के हरफनमौला खेल से कंगारुओं ने टी-20 वर्ल्ड कप जीत से आगाज किया. ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को बड़ी ही आसानी से 7 विकेटों से हराया. वॉटसन ने 51 रनों की पारी खेली साथ ही 3 विकेट भी झटके.
शेन वॉटसन ने शुरू से ही आयरलैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया. विलियम पोर्टरफील्ड के रूप में वॉटसन ने आयरलैंड को पहला झटका दिया.
वॉटसन ने कुल 3 विकेट झटके जिसमें नील ओ'ब्रायन और केविन ओ'ब्रायन के अहम विकेट भी शामिल थे.
नील ओ'ब्रायन 20 रनों की अहम पारी खेली. वॉटसन की गेंद पर वह क्लीनबोल्ड हो गए.
ब्रैड हॉग ने गैरी विल्सन को पवेलियन भेज ऑस्ट्रेलिया को चौथी सफलता दिलाई.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शुरू से ही आयरलैंड के गेंदबाजों पर दबदबा बनाया.
डेविड वार्नर 22वां रन पूरा करते हुए टी- 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए.
124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर और वॉटसन ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े. आठवें ओवर में इसी योग पर वार्नर 26 रन बनाकर आउट हुए. जॉर्ज डॉकरेल की गेंद पर केविन ओ'ब्रायन ने उनका कैच लपका.