अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ द्वारा फैसला बदलने के बाद विकास कृष्णन के ओलंपिक से बाहर होने से स्तब्ध भारतीय दल के अभियान प्रमुख पी के मुरलीधरन राजा ने कहा कि एबा के फैसले को हाथ जोड़कर स्वीकार नहीं किया जायेगा हालांकि इस मसले पर विकल्प सीमित है.
विकास (69 किलो) उस समय ओलंपिक से बाहर हो गए जब एबा ने उनके जीतने के बावजूद समीक्षा पर प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले का फैसला बदल दिया.
विकास ने एरोल स्पेंस पर 13-11 से जीत दर्ज की.
विरोधी टीम की अपील पर एबा ने उन फाउल का हवाला देकर विकास के अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी को विजयी घोषित किया जो रैफरी ने नहीं देखे थे.
20 वर्षीय विकास ने शुक्रवार रात रोमांचक मुकाबले में इरोल स्पेंस को 13-11 से हराया था लेकिन प्रतिद्वंद्वी टीम प्रबंधन की ओर से दायर अपील पर फैसले की समीक्षा करने के बाद एबा ने अमेरिकी मुक्केबाज को 15-13 से विजेता घोषित कर दिया.