न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच का पहला दिन चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा. पुजारा अभी तक 119 रन बना चुके हैं और क्रीज पर मौजूद हैं. पुजारा ने 226 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 15 चौके और एक छक्का जड़ा. भारत ने टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट पर 307 रन बना लिए हैं. पुजारा के साथ धोनी क्रीज पर 29 रन बनाकर मौजूद हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने अपने चयन को सही साबित करते हुए करियर के चौथे टेस्ट मैच में अपना पहला शतक जड़ा. पुजारा ने 169 गेंदों में शतक जड़ा जिस दौरान उन्होंने 14 चौका और 1 छक्का जमाया.
भारत की ओर से पारी की शुरुआत गौतम गंभीर ने की.
गौतम गंभीर के रूप में भारत को पहला झटका लगा.
पहले विकेट के लिए सहवाग और गंभीर के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई.
कीवी गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट की सीधी रहती गेंद के साथ छेड़खानी करने का खामियाजा गंभीर को भुगतना पड़ा. गौतम गंभीर 22 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे.
वीरेंद्र सहवाग ने 41 गेंदो में 47 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके शामिल थे. दूसरे विकेट के लिए सहवाग और पुजारा के बीच 27 गेंदों में 28 रन की साझेदारी हुई.
कीवी गेंदबाज डग ब्रेसवेल ने वीरेंद्र सहवाग को स्लिप में मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच आउट करा भारत को दूसरा झटका दिया.
सहवाग, ब्रेसवेल की अंदर आती गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलना चाहते थे पर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई.
लगभग 6 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे सचिन तेंदुलकर बल्ले से खासा कमाल नहीं कर सके. वे 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
ट्रेट बाउल्ट की गेंद मिडिल स्टंप पर टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आ रही थी. गेंद मिडिल स्टंप हिलाने में कामयाब हो गई और सचिन क्लीन बोल्ड.
कीवी गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट टेस्ट मैच के पहले दिन सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का विकेट लेने में कामयाब रहे.
चेतेश्वर पुजारा ने 119 गेंदों का सामना करके अपना अर्धशतक पूरा किया. इस
दौरान सिर्फ 6 चौके जड़े लेकिन पारी को संवारने के लिए विपक्षी गेंदबाजों
के हर अच्छी गेंद का सम्मान किया और खराब गेंदों पर रन बटोरने से नहीं
चूके.
चेतेश्वर पुजारा के साथ विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की.
विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारतीय पारी को संभाला. पुजारा और कोहली के बीच 125 रनों की साझेदारी हुई.
कोहली ने 107 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली.
कोहली का विराट विकेट झटकने की खुशी मनाते क्रिस मार्टिन और अन्य कीवी खिलाड़ी.
पुजारा की पारी ने दिखा दिया कि टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी बड़ी जिम्मेदारियां लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.