scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने

यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 1/50
विश्व और यूरोपीय चैंपियन स्पेन यूरो 2012 फुटबॉल चैंपियनशिप के एकतरफा फाइनल में इटली को 4-0 से रौंदकर इतिहास रचते हुए लगातार तीन बड़े खिताब जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बना.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 2/50
विन्सेंट डेल बोस्क की टीम इसके साथ ही यूरोपीय खिताब की रक्षा करने वाली पहली टीम के अलावा लगातार तीन बड़े खिताब जीतने वाले पहली टीम भी बनी. स्पेन ने इससे पहले 2008 में यूरो कप और 2010 में विश्व कप जीता था.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 3/50
लीग और नॉकआउट चरण के मैचों में आक्रामक क्षमता खोने जैसी बातों का सामना कर रही स्पेन की टीम ने फाइनल में अपने आक्रामक खेल से साबित कर दिया है कि स्पेन फुटबॉल का स्वर्णिम युग अभी आगे भी जारी रहेगा.
Advertisement
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 4/50
स्पेन की जीत में आंद्रेस इनिएस्टा और जावी की भूमिका अहम रही जिन्होंने डेविड सिल्वा (14वें मिनट), जोर्डी अल्बा (41वें मिनट) और फर्नांडो टोरेस (84वें मिनट) के गोल में अहम भूमिका निभाई. जुआन मार्टा (88वें मिनट) ने टीम की ओर से चौथा गोल दागा.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 5/50
यूरो 2008 में जर्मनी के खिलाफ निर्णायक गोल दागने वाले टोरेस भी इस दौरान दो यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 6/50
यूरो टूर्नामेंट के इतिहास में खिताबी जीत के दौरान यह जीत का सबसे बड़ा अंतर है. इससे पहले पश्चिम जर्मनी ने 1972 में सोवियत संघ को 3-0 से हराया था.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 7/50
स्पेन इसके साथ ही जर्मनी (1972, 1980 और 1992) के अलावा तीन बार यूरो खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम बनने की उपलब्धि भी हासिल की. स्पेन ने इससे पहले 1964 और 2008 में खिताब जीता था.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 8/50
दूसरी तरफ नॉकआउट में जर्मनी और इंग्लैंड जैसी टीमों को बाहर का रास्ता दिखाने वाली अजूरी टीम बिलकुल भी लय में नहीं दिखी.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 9/50
जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल जीत के हीरो मारियो बालोटेली को अपने प्रयासों का कोई लाभ नहीं मिला जबकि आंद्रिया पिलरे को स्पेन के मिडफील्ड ने उलझा कर रखा.
Advertisement
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 10/50
इटली को इसके अलावा अपने सभी स्थानापन्न खिलाड़ियों को इस्तेमाल करने के कारण अंतिम 30 मिनट में सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा जिससे स्पेन की राह और भी आसान हो गई और उसने इस दौरान दो और गोल दागे.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 11/50
थियागो मोटा इटली के तीसरे और अंतिम स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरने के कुछ देर बाद ही 61वें मिनट में चोटिल हो गए थे जिससे टीम को बाकी समय 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 12/50
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ समय में स्पेन के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 51 प्रतिस्पर्धी मैचों में उसे सिर्फ दो बार हार का मुंह देखना पड़ा है.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 13/50
एंटवर्प ओलंपिक 1920 के बाद यह पहला मौका है जब स्पेन ने प्रतिस्पर्धी फुटबाल में 90 मिनट के भीतर इटली को हराया है.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 14/50
इटली के कोच सेजार प्रेंडेली के लिए हालांकि यह मुकाबला निराशाजनक रहा.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 15/50
इटली ने उनके मार्गदर्शन में इससे पहले 15 मैचों में से एक भी नहीं गंवाया था और टीम ने इस दौरान 10 मैचों में एक भी गोल नहीं खाया लेकिन स्पेन के आक्रामक खेल के सामने उनके खिलाड़ियों की एक नहीं चली.
Advertisement
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 16/50
पुर्तगाल के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर सेस्क फेब्रेगास की स्पेन के शुरुआती लाइन अप में वापसी हुई और वह अपनी ‘फाल्स नाइन’ की भूमिका में ही खेले जो उन्होंने इटली के खिलाफ 10 जून को ग्रुप सी मैच में 1-1 के ड्रा के दौरान निभाई थी.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 17/50
इटली के कोच प्रेंडेली ने भी अपने शुरुआती लाइन अप में एक बदालव करते हुए फेडरिको बालजारेती की जगह इग्नाजियो एबेट को उताया.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 18/50
जावी को 10वें मिनट में गोल करने का शानदार मौका मिला लेकिन उनका दमदार शॉट गोलकीपर जियानलुइगी बुफोन के उपर से निकल गया.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 19/50
स्पेन ने हालांकि चार मिनट बाद बढ़त बना ली. इनिएस्टा ने दायीं छोर से सेस्क फेब्रेगास को शानदार पास दिया जिन्होंने तेजी दिखाते हुए सिल्वा को क्रॉस दिया और उन्हें इसे हैडर से गोल के अंदर पहुंचाने में कोई दिक्कत नहीं हुई.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 20/50
इटली को धीमी शुरुआत का खामियाजा भुगतना पड़ा. टीम को शुरुआत में ही बदलाव करने को मजबूर होना पड़ा जब जियोर्जियो चिलेनी चोटिल हो गए और कोच ने उनकी जगह लेफ्ट बैक में बालजारेती को उतारा.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 21/50
इटली को भी इसके बाद मौका मिला लेकिन एंटोनियो कसानो स्पेन के गोलकीपर इकेर कैसिलास को छकाने में नाकाम रहे और उनका धीमा शॉट थामने में गोलकीपर को कोई दिक्कत नहीं हुई.
Advertisement
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 22/50
इटली के स्ट्राइकर कसानो को दोबारा मौका मिला लेकिन इस बार रीयाल मैड्रिड के गोलकीपर कैसिलास ने बाक्स के बाहर से मारे उनके दनदनाते हुए शॉट को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 23/50
स्पेन ने मध्यांतर से ठीक पहले अपने हमलों में तेजी दिखाई जिसका उसे फायदा भी मिला जब पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जोर्डी अल्बा ने 41वें मिनट में जावी के शानदार पास पर गेंद को गोल की राह दिखा दी.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 24/50
प्रेंडेली ने मध्यांतर के समय कसानो की जगह एंटोनियो डि नटाले को उतारा. डि नटाले ने मैदान पर उरतने ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 25/50
एबेट के क्रॉस पर उनका हैडर गोल के उपर से निकल गया जबकि कुछ मिनट बाद वह दोबारा स्पेन के डिफेंस को भेदने में सफल रहे लेकिन इस बार कैसिलास ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 26/50
दूसरी तरफ बुफोन ने फेब्रेगास के प्रयास को नाकाम किया. इस दौरान इटली की टीम भाग्यशाली रही जब सर्जियो रामोस का हैडर लियोनाडरे बेनुची के हाथ में लगने के बावजूद रैफरी इसे नहीं देख पाए और उन्होंने पेनल्टी किक नहीं दी.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 27/50
इटली की वापसी की उम्मीद उस समय समाप्त हो गई जब मैच खत्म होने से लगभग आधा घंटा पहले मोटा को पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण स्ट्रैचर पर बाहर ले जाना पड़ा और प्रेंडेली की टीम को बाकी मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा.
Advertisement
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 28/50
वह इससे पांच मिनट पहले ही रिकाडो’ मोटोलिवो की जगह मैदान पर उतरे थे.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 29/50
मैच इसके बाद रोमांच की थोड़ी कमी दिखी लेकिन टोरेस ने मैदान पर उतरने की माहौल बदल दिया. उन्होंने जावी के पास पर 84वें मिनट में टीम की ओर से तीसरा गोल दागा.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 30/50
इसके बाद चेल्सी के अपने साथी खिलाड़ी माटा को 88वें मिनट में चौथा गोल करने में मदद की.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 31/50
लीग और नॉकआउट चरण के मैचों में आक्रामक क्षमता खोने जैसी बातों का सामना कर रही स्पेन की टीम ने फाइनल में अपने आक्रामक खेल से साबित कर दिया है कि स्पेन फुटबॉल का स्वर्णिम युग अभी आगे भी जारी रहेगा.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 32/50
विन्सेंट डेल बोस्क की टीम इसके साथ ही यूरोपीय खिताब की रक्षा करने वाली पहली टीम के अलावा लगातार तीन बड़े खिताब जीतने वाले पहली टीम भी बनी. स्पेन ने इससे पहले 2008 में यूरो कप और 2010 में विश्व कप जीता था.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 33/50
विश्व और यूरोपीय चैंपियन स्पेन यूरो 2012 फुटबाल चैंपियनशिप के एकतरफा फाइनल में इटली को 4-0 से रौंदकर इतिहास रचते हुए लगातार तीन बड़े खिताब जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बना.
Advertisement
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 34/50
जीत के बाद जश्न मनाने का चैंपियन अंदाज.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 35/50
यूरो चैंपियनशिप की ट्रॉफी के साथ स्पेन के खिलाड़ी अल्वारो अरबीलिआ.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 36/50
यूरो चैंपियन बनने के बाद अपनी पत्नी ओलेला के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए फर्नांडो टॉरिस.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 37/50
एक बच्चे के साथ जीत का जश्न मनाते हुए डेविड सिल्वा.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 38/50
स्टेडियम में स्पेन के समर्थक भारी संख्या में मौजूद थे.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 39/50
जीत के बाद अपने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए फर्नांडो टॉरिस.
Advertisement
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 40/50
कहीं खुशी तो कहीं गम. मैच में हार के बाद इटली की एक प्रशंसक.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 41/50
उत्तरी इटली के ट्यूरिन मे केंद्रीय प्लाज़ा में हज़ारों की संख्या में लोग मैच देखने के लिए जमा हुए थे.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 42/50
जीत के बाद जश्न मनाते हुए स्पेन के खिलाड़ी.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 43/50
जैसे ही स्पेन जीता पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. हर तरफ था जश्न का माहौल.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 44/50
यूरो चैंपियन बनने के बाद अपनी पत्नी ओलेला के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए फर्नांडो टॉरिस.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 45/50
स्पेन के गोलकीपर पेपे रेना की बेटी खुशी का इजहार करती हुईं.
Advertisement
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 46/50
हाथों में ट्रॉफी और पोडियम पर जश्न मनाते हुए स्पेन के खिलाड़ी.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 47/50
अपने बेटे लियो के साथ खेलते हुए स्पेन के खिलाड़ी फर्नांडो टॉरिस.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 48/50
यूरो 2012 की ट्रॉफी को चूमते हुए सर्जियो रामोस और जिसिस नेवास.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 49/50
हाथों में यूरो की ट्रॉफी लिए जेर्राड पीक्यू.
यूरो 2012: तस्वीरों में देखें कैसे चैंपियन बना स्पेन | खेल के दीवाने
  • 50/50
जीत के बाद अपनी गर्लफ्रैंड को चूमते हुए सीसेक फेब्रिगास.
Advertisement
Advertisement