जाकुब ब्वासजिकोवस्की द्वारा किए गए बराबरी के गोल की मदद से मेजबान पोलैंड ने मंगलवार को खेले गए यूरो कप-2012 के ग्रुप-ए मुकाबले में रूस को 1-1 से ड्रॉ पर मजबूर किया.
पोलैंड-रूस मुकाबले के परिणाम के बाद ग्रुप-ए पूरी तरह खुला हुआ है.
रूस पर जीत की सूरत में पोलैंड को क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने का मौका मिल सकता था.
पोलैंड-रूस ड्रॉ के बाद अब ग्रुप-ए में सारी टीमों के लिए सम्भावना बरकरार है.
पौलैंड को रविवार को अपना तीसरा मैच चेक गणराज्य के साथ खेलना है.
ड्रॉ के बाद रूस ने ग्रुप-ए में चार अंकों के साथ शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.
रूस ने अपने पहले मैच में चेक गणराज्य को 3-1 से हराया था. चेक गणराज्य तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
पोलैंड के दो अंक हैं जबकि 2004 में खिताबी जीत हासिल करने वाले ग्रीस के खाते में सिर्फ एक अंक है.
रूसी और पोलिश प्रशंसकों के बीच हुई झड़प के बाद यह मैच काफी गम्भीर वातावरण में खेला गया. इस घटना के बाद दोनों देशों के 100 से अधिक प्रशंसकों को गिरफ्तार किया गया.
ग्रुप-ए में रविवार को रूस का सामना ग्रीस से होगा जबकि पोलैंड की टीम चेक गणराज्य से भिड़ेगी. इन मैचों में जिसे जीत मिलेगी, वह नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई करेगा.