scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

पहला टेस्ट Day-2: पुजारा के दोहरे शतक से भारत हुआ मजबूत

पहला टेस्ट Day-2: पुजारा के दोहरे शतक से भारत हुआ मजबूत
  • 1/13
चेतेश्वर पुजारा ने ‘दूसरी दीवार’ बनने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को दोहरा शतक जड़ा जबकि इंग्लैंड ने स्पिनरों के सामने शुरू में ही तीन विकेट गंवाए जिससे भारत ने पहले टेस्ट मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है.
पहला टेस्ट Day-2: पुजारा के दोहरे शतक से भारत हुआ मजबूत
  • 2/13
पुजारा तब 206 रन बनाकर खेल रहे थे जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की पहली पारी आठ विकेट पर 521 रन बनाकर समाप्त घोषित की.
पहला टेस्ट Day-2: पुजारा के दोहरे शतक से भारत हुआ मजबूत
  • 3/13
चेतेश्वर पुजारा की होने वाली पत्नी पूजा भी इस दौरान अहमदाबाद में नजर आईं. चेतेश्वर के दोहरे शतक की खुशी पूजा के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है.
Advertisement
पहला टेस्ट Day-2: पुजारा के दोहरे शतक से भारत हुआ मजबूत
  • 4/13
चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को नाबाद 206 रनों की पारी खेली जो पिछले दो साल से भी अधिक समय में भारत की तरफ से लगाया गया पहला दोहरा शतक है.
पहला टेस्ट Day-2: पुजारा के दोहरे शतक से भारत हुआ मजबूत
  • 5/13
पुजारा ने दूसरे दिन युवराज सिंह (74) के साथ पांचवें विकेट के लिये 130 रन की साझेदारी की.
पहला टेस्ट Day-2: पुजारा के दोहरे शतक से भारत हुआ मजबूत
  • 6/13
युवराज सिंह ने 151 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली.
पहला टेस्ट Day-2: पुजारा के दोहरे शतक से भारत हुआ मजबूत
  • 7/13
इस दौरान युवी ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े.
पहला टेस्ट Day-2: पुजारा के दोहरे शतक से भारत हुआ मजबूत
  • 8/13
युवी का भाग्य ने साथ नहीं दिया और शतक से 26 रनों से चूक गए. युवी समित पटेल की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे.
पहला टेस्ट Day-2: पुजारा के दोहरे शतक से भारत हुआ मजबूत
  • 9/13
पुजारा से पहले भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में आखिरी दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलूर में लगाया था. इस स्टार बल्लेबाज ने तब 214 रन की पारी खेली थी.
Advertisement
पहला टेस्ट Day-2: पुजारा के दोहरे शतक से भारत हुआ मजबूत
  • 10/13
इसके बाद पुजारा के दोहरे शतक तक भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में उच्चतम स्कोर 191 रन था जो नवंबर 2010 में द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में बनाया था. भारत की तरफ से 2011 में कोई भी बल्लेबाज दोहरे शतक के करीब नहीं पहुंचा.
पहला टेस्ट Day-2: पुजारा के दोहरे शतक से भारत हुआ मजबूत
  • 11/13
इसके साथ ही पुजारा पाकिस्तान के जहीर अब्बास, वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के साथ विशिष्ट क्लब में शामिल हो गये हैं. इन सभी ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में ही दोहरा शतक लगाया था.
पहला टेस्ट Day-2: पुजारा के दोहरे शतक से भारत हुआ मजबूत
  • 12/13
पुजारा भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले मंसूर अली खां पटौदी, गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ, कांबली और द्रविड़ यह कारनामा कर चुके हैं.
पहला टेस्ट Day-2: पुजारा के दोहरे शतक से भारत हुआ मजबूत
  • 13/13
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके और 5 रन बनाकर ग्रीम स्वान की गेंद पर आउट हो गए.
Advertisement
Advertisement