लंदन में कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के सफर की औपचारिक शुरुआत के मौके पर भारत की राष्ट्रपाति प्रतिभा पाटिल के साथ ब्रिटेन की महारानी.
लंदन में कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के सफर की औपचारिक शुरुआत के मौके पर बकिंघम पैलेस का दृश्य. लंदन के बकिंघम पैलेस में ब्रिटेन की महारानी ने भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को मशाल सौंपकर इस बहुप्रतीक्षित आयोजन की शुरुआत की.
भारत के खेल मंत्री एम. एस. गिल को मशाल सौंपतीं राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल. इस मशाल को 71 देशों से होकर गुजरना है.
कॉमनवेल्थ गेम्स की मशाल थामे ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा. इस अवसर पर भारत की ओर से 12 नामचीन खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनमें कपिलदेव व सानिया मिर्जा आदि शामिल हैं.