विराट कोहली के अर्धशतक और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार पारी से भारत ने विषम परिस्थितियों से उबरकर दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया.
पहले टेस्ट मैच में 12 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए दो मैचों की दो पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 69 रन भी बनाए. कोहली को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
न्यूजीलैंड के रिकार्ड 261 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली (नाबाद 51) और धोनी (नाबाद 48) ने 20.1 ओवर में नाबाद 96 रन जोड़कर भारत को पांच विकेट पर 262 रन तक पहुंचाया.
कीवी टीम ने मैच के चौथे दिन सोमवार को भारत के सामने जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत की जीत में लगभग सभी बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया. गौतम गम्भीर ने 34, वीरेंद्र सहवाग ने 38, चेतेश्वर पुजारा ने 48 और सचिन तेंदुलकर ने 27 रन बनाए.
भारत की जीत में लगभग सभी बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया. गौतम गम्भीर ने 34, वीरेंद्र सहवाग ने 38, चेतेश्वर पुजारा ने 48 और सचिन तेंदुलकर ने 27 रन बनाए.
यह अलग बात है कि ये सभी बल्लेबाज 25 रनों के पार पहुंचे लेकिन कोई भी अर्धशतक नहीं लगा सका.
कीवी टीम ने मैच के चौथे दिन सोमवार को भारत के सामने जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
सचिन का लगातार चार पारियों में बोल्ड होना भारतीय खेमे के लिए चिंता का विषय हो सकता है.
चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर अहम मोड़ पर उपयोगी बल्लेबाजी की.
पुजारा ने बोल्ट के ओवर में तीन चौके जड़कर भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
न्यूजीलैंड की ओर से पटेल ने तीन जबकि बोल्ट और साउदी ने एक-एक विकेट झटका है. डग ब्रेसवेल को अभी एक भी विकेट नहीं मिला है.
पुजारा के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा, जिन्हें 48 रन के निजी योग पर पटेल ने डेनियल फ्लिन के हाथों कैच कराया.
खराब फार्म से जूझ रहे तेंदुलकर ने काफी धीमी शुरूआत की. बोल्ट और ब्रेसवैल ने तेंदुलकर के खिलाफ पगबाधा की अपील भी की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया.
बारिश के कारण लगभग एक घंटे तक खेल रोकना पड़ा जो चाय के विश्राम के बाद ही शुरू हुआ.