scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

अजलन शाह कप: भारत ने पाक को धोया

अजलन शाह कप: भारत ने पाक को धोया
  • 1/6
स्ट्राइकर एस वी सुनील के 69वें मिनट में किये गये गोल की मदद से भारत ने अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट में गुरुवार को बेहद रोमांचक मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया.
अजलन शाह कप: भारत ने पाक को धोया
  • 2/6
सुनील ने डाइव लगाकर गेंद को गोल में डालकर भारत को जीत दिलायी. इससे भारत पदक की दौड़ में बना हुआ है. सरदार सिंह ने दायें छोर से सुनील को पास दिया जिन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया. भारत फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो गया था.
अजलन शाह कप: भारत ने पाक को धोया
  • 3/6
पाकिस्तान ने 59वें मिनट में सोहेल अब्बास के पेनल्टी कार्नर पर किये गये गोल से बराबरी की. यह दोनों टीमों का अंतिम लीग मैच था.
Advertisement
अजलन शाह कप: भारत ने पाक को धोया
  • 4/6
इस जीत से भारत कांस्य पदक की दौड़ में बना हुआ है.
अजलन शाह कप: भारत ने पाक को धोया
  • 5/6
भारत के छह मैच में नौ अंक हैं और प्लेआफ में उसका प्रतिद्वंद्वी कौन होगा इसके लिये उसने अन्य परिणाम का इंतजार करना होगा.
अजलन शाह कप: भारत ने पाक को धोया
  • 6/6
भारत की तरफ से पहला गोल 30वें मिनट में संदीप सिंह ने पेनल्टी कार्नर पर किया.
Advertisement
Advertisement