एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए बेहद ही रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को एक रन से हरा दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने ब्रैंडन मैकुलम की (91) की तूफानी पारी के बूते निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाए.
टीम इंडिया को पहली सफलता जहीर खान ने दिलाई. उन्होंने सलामी बल्लेबाज आर जे निकोल को क्लीन बोल्ड कर दिया.
इसके बाद दूसरी सफलता अगले ही ओवर में इरफान ने दिलाई. इरफान पठान ने मार्टिन गप्टिल को क्लीन बोल्ड कर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
इसके बाद केन विलियमसन और ब्रैंडन मैकुलम ने मिलकर पारी संभाली.
चेपक स्टेडियम शोर के आगोश में खासकर तब डूबा जब पहली बार युवराज के पास गेंद गयी.
युवराज ने जैसे ही गेंद संभाली बड़ी स्क्रीन पर लिखा था, ‘वेलकम बैक युवी’.
दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों को संभलकर खेला फिर क्रीज पर जमने के बाद तेजी से रन बटोरे.
ब्रैंडन मैकुलम और केन विलियमसन के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी को इरफान पठान ने तोड़ा.
न्यूजीलैंड के दोनों ही सलामी बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए.
मार्टिन गुप्टिल के आउट होने पर खुशी मनाते हुए सुरेश रैना.
91 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद क्लीन बोल्ड हो गए ब्रैंडन मैकुलम.
ब्रैंडन मैकुलम को इरफान पठान ने आउट किया.
युवराज ने अपने दो ओवर में 14 रन दिये. युवराज को इसके बाद मैदान छोड़ना पड़ा जिससे दर्शक भी मायूस हो गये.
भारतीय टीम खराब शुरुआत से उबरते हुए शानदार वापसी की और विराट कोहली (70) के जोरदार अर्धशतक की बदौलत जीत के करीब पहुंची लेकिन बेहद नाटकीय अंदाज में उसे अंतिम ओवर में मुंह की खानी पड़ी.
वीरेंद्र सहवाग के चोटिल होने की वजह से गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दी.
गौतम गंभीर के जल्दी आउट हो जाने के बावजूद विराट कोहली ने सुरेश रैना के साथ मिलकर तेजी से रन बनाना जारी रखा.
सुरेश रैना ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके. वे 27 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
विराट कोहली ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 70 रनों की पारी खेली.
सुरेश रैना का विकेट कायल मिल्स ने झटका. रैना ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्का लगाया.
कोहली (70) ने अपनी बेहतरीन पारी में 10 चौके और एक छक्का भी लगाया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे युवराज सिंह ने देश का दिल जीता. उन्होंने 26 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन बनाए. पर टीम को जीत नहीं दिला सके.