भारतीय हॉकी टीम को अंतिम 11 मिनट में तीन गोल गंवाने के कारण लंदन ओलंपिक में रविवार को दक्षिण कोरिया के हाथों भी 1-4 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.
यह भारत की ग्रुप बी में लगातार चौथी हार है, जिससे उस पर अब अंतिम स्थानों पर रहने का खतरा मंडराने लगा है.
कोरियाई टीम की तरफ से जोंग ह्यून जांग ने छठे मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला लेकिन गुरविंदर सिंह चांडी ने इसके चार मिनट बाद गोल करके भारत को बराबरी पर ला दिया.
कोरिया ने आखिरी क्षणों में आक्रामक हॉकी खेली जिसका उसे फायदा भी मिला.
कोरिया के अब चार मैच में छह अंक हो गये हैं. भारत ने अब तक खाता नहीं खोला है और वह ग्रुप बी में सबसे निचले स्थान पर है. भारत का पांचवां और आखिरी मैच सात अगस्त को बेल्जियम से होगा.
कोरिया की तरफ से नाम ह्यून वू ने 59वें और 70वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किये जबकि ली स्यूंग इ ने 68वें मिनट में मैदानी गोल दागा.