scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

लदंन ओलंपिक में फिसड्डी रही भारतीय हॉकी टीम

लदंन ओलंपिक में फिसड्डी रही भारतीय हॉकी टीम
  • 1/7
भारतीय हॉकी टीम का लंदन ओलंपिक में शर्मनाक प्रदर्शन शनिवार को यहां 11वें और 12वें स्थान के प्ले ऑफ में भी बदस्तूर जारी रहा जिसमें उसे दक्षिण अफ्रीका की कमजोर टीम से 2-3  से हार का सामना करना पड़ा.
लदंन ओलंपिक में फिसड्डी रही भारतीय हॉकी टीम
  • 2/7
भारतीय टीम इस तरह से 12वें और अंतिम स्थान पर रही जो आठ बार के चैंपियन का ओलंपिक में सबसे बेकार प्रदर्शन है.
लदंन ओलंपिक में फिसड्डी रही भारतीय हॉकी टीम
  • 3/7
भारतीय टीम ने लंदन में अपना प्रत्येक मैच गंवाया. ओलंपिक में ऐसा पहली बार हुआ जबकि भारत कोई भी मैच नहीं जीत पाया.
Advertisement
लदंन ओलंपिक में फिसड्डी रही भारतीय हॉकी टीम
  • 4/7

इससे पहले ओलंपिक में टीम का सबसे बेकार प्रदर्शन 1996 अटलांटा ओलंपिक में था. तब वह आठवें स्थान पर रही थी. इसके अलावा भारत बीजिंग ओलंपिक 2008 के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाया था.

लदंन ओलंपिक में फिसड्डी रही भारतीय हॉकी टीम
  • 5/7

भारत की इस हार ने 1986 में लंदन में हुए विश्व कप की यादें ताजा हो गयी. उस समय भी भारत 12 टीमों के टूर्नामेंट में आखिरी स्थान पर रहा था. तब प्लेऑफ में उसे पाकिस्तान ने हराया था.

लदंन ओलंपिक में फिसड्डी रही भारतीय हॉकी टीम
  • 6/7

उम्मीद थी कि टूर्नामेंट की सबसे कमजोर मानी जा रही टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय अच्छा प्रदर्शन करके आखिरी स्थान पर आने से बचने की कोशिश करेंगे लेकिन फिर से रक्षापंक्ति और अग्रिम पंक्ति की कमजोरियां खुलकर सामने आयी.

लदंन ओलंपिक में फिसड्डी रही भारतीय हॉकी टीम
  • 7/7
टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कोच माइकल नोब्स के भविष्य पर सवालिया निशान भी लग गया है.
Advertisement
Advertisement