इससे पहले ओलंपिक में टीम का सबसे बेकार प्रदर्शन 1996 अटलांटा ओलंपिक में था. तब वह आठवें स्थान पर रही थी. इसके अलावा भारत बीजिंग ओलंपिक 2008 के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाया था.
भारत की इस हार ने 1986 में लंदन में हुए विश्व कप की यादें ताजा हो गयी. उस समय भी भारत 12 टीमों के टूर्नामेंट में आखिरी स्थान पर रहा था. तब प्लेऑफ में उसे पाकिस्तान ने हराया था.
उम्मीद थी कि टूर्नामेंट की सबसे कमजोर मानी जा रही टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय अच्छा प्रदर्शन करके आखिरी स्थान पर आने से बचने की कोशिश करेंगे लेकिन फिर से रक्षापंक्ति और अग्रिम पंक्ति की कमजोरियां खुलकर सामने आयी.