scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी

2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 1/17
विराट कोहली की शानदार नाबाद 93 रन की पारी से भारत ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन संभलते हुए पांच विकेट पर 283 रन बना लिये.
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 2/17
कोहली अपने दूसरे टेस्ट शतक से केवल सात रन दूर हैं.
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 3/17
न्यूजीलैंड ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में तूफानी गेंदबाजी करते हुए एक समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 80 रन कर दिया था जिसके बाद कोहली संभलकर खेले और उन्होंने रैना के साथ अच्छी भागीदारी कर चाय के विश्राम तक टीम को संभाला.
Advertisement
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 4/17
सुरेश रैना शुरू से ही लय में दिखे और उन्होंने कीवी गेंदबाजों को निशाना बनाया.
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 5/17
रैना ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले डग ब्रेसवेल और टिम साउथी के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की. रैना ने पटेल की गेंद को थर्ड मैन पर दो रन के लिए खेलकर अपने कैरियर का सातवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 6/17
वह हालांकि 48 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब वान विक ने स्टंपिंग की जोरदार अपील की लेकिन तीसरे अंपायर सुधीर असनानी ने जीतन पटेल की गेंद को नोबाल करार देते हुए उन्हें नाट आउट दिया.
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 7/17
55 रन के स्कोर पर विकेटकीपर क्रुगर वान विक ने साउथी की गेंद पर रैना का कैच लपक लिया और इस समय स्कोर पांच विकेट पर 179 रन था.
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 8/17
सचिन तेंदुलकर ब्रेसवैल की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में बोल्ड हो गए.
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 9/17
बैंगलोर टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंदबाजों को विकेट से मदद मिलने लगी है. पहले कीवी टीम 6 विकेट पर 328 रनों से आगे खेलते हुए 365 रनों पर सिमट गई.
Advertisement
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 10/17
सचिन ने अपनी पारी की शुरुआत खासी धीमी की, लेकिन लंच के बाद उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स खेले. मास्टर ब्लास्टर हालांकि लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे और 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 11/17
वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को थोड़ी बेहतर स्थिति में पहुंचाया. सहवाग ने आउट होने से पहले 43 रनों का योगदान दिया.
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 12/17
पहले टेस्ट मैच में जीत के हीरो बने चेतेश्वर पुजारा दूसरे टेस्ट की पहली पारी में महज 9 रन बनाकर चलते बने.
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 13/17
कप्तान रोस टेलर ने पहले तो बल्ले से कमाल दिखाया उसके बाद भारतीय पारी के दौरान अच्छी कप्तानी करते हुए सही समय पर गेंदबाजी परिवर्तन किए.
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 14/17
रन आउट होने से पहले कीवी बल्लेबाज डग ब्रेसवेल ने 43 रनों का योगदान दिया.
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 15/17
क्रूगर वैन विक टेस्ट मैच के दूसरे दिन 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
Advertisement
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 16/17
विक का विकेट जहीर खान की झोली में गया, जहीर ने कीवी टीम की पहली पारी में दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
2nd Test Day 2: कोहली ने संभाली पारी
  • 17/17
क्रूगर वैन विक ने 100 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 71 रनों की पारी खेली.
Advertisement
Advertisement