नासिर जमशेद की अर्धशतकीय पारी के बाद कसी और अनुशासित गेंदबाजी से पाकिस्तान ने टी20 के ग्रुप डी मैच में न्यूजीलैंड को 13 रन से पराजित किया.
न्यूजीलैंड को अधिकारिक रूप से सुपर आठ में पहुंचने लिये 25 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले ग्रुप डी के अंतिम मुकाबले के नतीजे का इंतजार करना होगा.
ग्रुप डी में न्यूजीलैंड (दो मैचों में) और पाकिस्तान ने एक-एक जीत दर्ज कर ली है.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने जमशेद की 35 गेंद में 56 रन की पारी और सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद हफीज (43) और इमरान नजीर (25) के उपयोगी योगदान से छह विकेट पर 177 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
हालांकि न्यूजीलैंड ने पिछले मैच में बड़ी जीत दर्ज की थी, इससे उसका अगले दौर में पहुंचना लगभग तय है क्योंकि बांग्लादेश को अंतिम आठ में पहुंचने के लिये पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा.