पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने आर.प्रेमदासा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 32 रनों से हरा दिया. हार के बावजूद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
पाकिस्तान की ओर से कप्तान हफीज और नजीर ने पारी की शुरुआत की. हफीज कुछ खास नहीं कर सके और चार रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज स्टार्क की गेंद पर पगबाधा हो गए.
नासिर जमशेद ने 46 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से बनाए गए सर्वाधिक 55 रन रन.
कामरान अकमल 26 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए.
हरफनमौला शाहिद अफरीदी दो गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए. अफरीदी को स्टार्क ने बोल्ड किया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने तीन विकेट झटके जबकि कुमिंस, वॉटसन और डोर्थी की झोली में एक-एक विकेट गया.
पाकिस्तान की ओर से जीत के लिए रखे गए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 117 रन ही बना सकी.
अनुभवी बल्लेबाज माइकल हसी ने नाबाद 54 रन की उपयोगी पारी खेली.
पाकिस्तान की ओर अजमल ने तीन जबकि से हफीज और रजा ने दो- दो विकेट झटके.
सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के बाद जश्न मनाते हुए माइक हसी.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और शेन वाटसन ने पारी की शुरुआत की. वाटसन इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 14 गेंदों पर आठ रन बनाकर युवा स्पिनर रजा हसन की गेंद पर पगबाधा हो गए.