दक्षिण अफ्रीका शनिवार को टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी के मैच में श्रीलंका को हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया. कप्तान एबी डिविलियर्स की 13 गेंद में 30 रनों की आतिशी पारी खेली. बारिश के चलते मैच को 7-7 ओवर का कर दिया गया था.
जहां एक ओर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने अपनी टीम के लिए जीत की नींव रखी वहीं मेजबान कप्तान महेला जयवर्धने टीम को तेज शुरुआत देने में तो नाकाम रहे ही दूसरे ही ओवर में 4 रन बनाकर आउट होकर टीम पर दबाव और बढ़ा दिया.
सात ओवर में 79 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई और बढ़े हुए रिक्वायर्ड रनरेट के दबाव से कभी उबर नहीं पाई.
13 गेंदों पर 30 रन की पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का विकेट लसिथ मलिंगा की झोली में गया. मलिंगा की गेंद अजंता मेंडिस ने उनका कैच लपका.
डीविलियर्स ने 30 रनों की आतिशी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने विकेटों के बीच दौड़कर कई रन बटोरे.
हाशिम अमला और डीविलियर्स ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 23 रन जोड़े. इस दौरान दोनों ने तेजी से रन बटोरकर टीम की जीत की नींव रखी.
हाशिम अमला ने 9 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली. अपनी छोटी लेकिन अहम पारी के दौरान अमला ने तीन चौके जड़े.
हाशिम अमला को रंगना हेराथ ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रंगना की गेंद पर अमला स्टंप आउट हुए.
श्रीलंकाई गेंदबाजों की गेंदबाजी शुरुआत में अच्छी रही लेकिन डीविलियर्स की तेज पारी मैच में निर्णायक साबित हुई.
इससे पहले बारिश के चलते दोनों टीमों को टॉस के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. टॉस तो देरी से हुआ ही मैच को भी सात-सात ओवरों का कर दिया गया.