सचिन तेंदुलकर को मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्रीय कला मंत्री साइमन क्रीन ने मुंबई में एक कार्यक्रम में प्रदान किया.
ऑस्ट्रेलिया के कला मंत्री साइमन क्रीन ने इस 39 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को सम्मान प्रदान किया. उन्होंने तेंदुलकर को पदक और क्रिकेट स्टंप सौंपा.
पूर्व एटर्नी जनरल सोली सोराबजी के बाद तेंदुलकर यह सम्मान हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं. सोराबजी को 2006 में आस्ट्रेलिया-भारत के द्विपक्षीय कानूनी रिश्तों में योगदान के लिये 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' से सम्मानित किया गया था.
तेंदुलकर आर्डर आफ आस्ट्रेलिया एएम पाने वाले चौथे गैर आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं. उनसे पहले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, सर गारफील्ड सोबर्स और क्लाइव लायड को यह सम्मान दिया जा चुका है.
लारा को 2009 में मानद सदस्य बनाया गया था जबकि लायड को 1985 में यह पुरस्कार मिला था. सोबर्स को 2003 में सम्मानित किया गया था.
तेंदुलकर को दुनिया के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में एक माना जाता है. उन्होंने 190 टेस्ट मैचों में 15533 रन और 463 एकदिवसीय मैचों में 18426 रन बनाये हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं आज, महान खिलाड़ी, महान क्रिकेटर, समाजसेवी और एक पीढ़ी के लिये प्रेरणास्रोत रहे सचिन तेंदुलकर को सम्मानित करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.’
आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड ने पिछले महीने भारत यात्रा के दौरान तेंदुलकर को एएम से सम्मानित करने की घोषणा की थी. क्रीन ने कहा, ‘इस साल के शुरू में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने सचिन तेंदुलकर के रिकार्डों की लंबी गाथा है. हम आज उन्हें उनके मैदानी पराक्रम के लिये ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर के कार्यों के लिये भी सम्मानित कर रहे हैं.’