scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

हैदराबाद में सचिन बने 17 हजारी

हैदराबाद में सचिन बने 17 हजारी
  • 1/6
जीत के करीब पहुंचकर सचिन का आउट होना खुद सचिन को भी ठीक नहीं लगा. इस मैच में सचिन ने सबसे तेज शतक बनाया.
हैदराबाद में सचिन बने 17 हजारी
  • 2/6

सचिन की बल्‍लेबाजी से ऐसा लग रहा था जैसे वह अकेले ही भारत को जीत के करीब पहुंचा देंगे और ऐसा किया भी लेकिन दुर्भाग्‍यवश भारत यह मैच नहीं जीत सका.

हैदराबाद में सचिन बने 17 हजारी
  • 3/6
हार को लेकर सचिन ने कहा कि इससे मुझे काफी दुख हुआ है. सचिन का ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ नौवां शतक था. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने काफी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और मैच में 4 छक्‍के भी लगाएं.
Advertisement
हैदराबाद में सचिन बने 17 हजारी
  • 4/6
ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सचिन का यह 9वां शतक था. इस मैच में सचिन ने सबसे तेज शतक बनाया और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया लेकिन भारत नहीं जीत सका.
हैदराबाद में सचिन बने 17 हजारी
  • 5/6
शतक बनाने के बाद लोगों का अभिवादन करते सचिन तेंदुलकर. 5 नवंबर को हैदराबाद में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच हुए पांचवे वनडे मैच में सचिन ने शानदार खेल का परिचय दिया और वनडे में 17 हजार रन बनाने का रिकार्ड बनाया.
हैदराबाद में सचिन बने 17 हजारी
  • 6/6
5 नवंबर को हैदराबाद में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच हुए पांचवे वनडे मैच में सचिन ने शानदार खेल का परिचय दिया और वनडे में 17 हजार रन बनाने का रिकार्ड बनाया. मैन ऑफ द मैच बने सचिन ने कहा कि भारत को मिली हार से मुझे काफी दुख हुआ है.  
Advertisement
Advertisement